translationCore-Create-BCS_.../bible/other/proud.md

38 lines
5.3 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2020-11-17 06:12:13 +00:00
# घमंडी, घमंड, बड़ाई, घमण्ड भरी
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
## परिभाषा:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
“घमण्ड” और “घमण्ड भरी” शब्द उस मनुष्य के संदर्भ में हैं जो अपने आपको बहुत बड़ा समझता है और विशेष करके सोचता है कि वह अन्यों से कहीं अधिक उत्तम है।
* घमण्डी मनुष्य प्रायः अपनी गलतियां स्वीकार नहीं करता है। वह दीन मनुष्य नहीं है।
* घमण्ड अन्य बातों में परमेश्वर की अवज्ञा की ओर ले जाता है।
2020-11-17 06:12:13 +00:00
* “घमण्ड” और “बड़ाई” को सकारात्मक अर्थ में भी काम में लिया जाता है जैसे किसी की उपलब्धि पर घमण्ड करना या बच्चों पर घमण्ड करना। “अपने काम पर घमण्ड करना” इस अभिव्यक्तिता का अर्थ है अपना काम करने में आनन्द का अनुभव करना।
* कोई घमण्ड से भरे बिना अपने किए हुए काम पर घमण्ड कर सकता है। कुछ भाषाओं में “घमण्ड” के इन दोनों शब्दों के भाव अलग-अलग शब्दों में व्यक्त किए जा सकते हैं।
2018-02-02 09:02:31 +00:00
* “घमण्ड से भर जाना” सदैव नकारात्मक होता है अर्थात् “अभिमानी” या “अहंमन्य” या “अपने आपको बहुत बड़ा समझनेवाला”।
2020-11-17 06:12:13 +00:00
## अनुवाद के लिए सुझाव:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
* संज्ञा "घमंड" का अनुवाद "अहंकार" या "अभिमान" या "आत्म-महत्व" के रूप में किया जा सकता है।
2020-11-17 06:12:13 +00:00
* अन्य संदर्भों में, "घमंड" का अनुवाद "आनन्द" या "संतोष" या "सुख" के रूप में किया जा सकता है।
* "पर गर्व" का अनुवाद "के साथ खुश" या "से संतुष्ट" या " या "आनंदित"( उपलब्धियों पर) " के रूप में किया जा सकता है।
2018-02-02 09:02:31 +00:00
* “अपने काम पर घमण्ड कर” इस वाक्यांश का अर्थ है अपना काम करने में आनन्द का अनुभव करना।
2020-11-17 06:12:13 +00:00
* "यहोवा पर गर्व करना " इस अभिव्यक्ति का अनुवाद किया जा सकता है, "यहोवा ने जो कुछ अद्भुत काम किया है, उसके बारे में प्रसन्न होना" या "खुश होना कि यहोवा कितना अद्भुत है।"
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-08 11:13:37 +00:00
(यह भी देखें: [हठीले](../other/arrogant.md), [दीन](../kt/humble.md), [आनन्द](../other/joy.md))
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
## बाइबल के सन्दर्भ:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
* [1 तीमुथियुस 03:6-7](rc://hi/tn/help/1ti/03/06)
* [2 कुरिन्थियों 01:12](rc://hi/tn/help/2co/01/12)
* [गलातियों 06:3-5](rc://hi/tn/help/gal/06/03)
* [यशायाह 13:19](rc://hi/tn/help/isa/13/19)
* [लूका 01:51](rc://hi/tn/help/luk/01/51)
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
## बाइबल कहानियों से उदाहरण:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
* __[04:02](rc://hi/tn/help/obs/04/02)__ उन्हें बहुत __घमंड__ था, और परमेश्वर ने जो कहा था उन्होंने उसकी परवाह नहीं की |
* __[34:10](rc://hi/tn/help/obs/34/10)__ तब यीशु ने कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ कि, परमेश्वर ने चुंगी लेनेवाले की प्रार्थना सुनी और उसे धर्मी घोषित कर दिया | लेकिन उसे धर्म गुरु की प्रार्थना पसंद नहीं आई। “जो कोई अपने आप को __बड़ा__ बनाएगा, उसे परमेश्वर छोटा कर देगा, और जो अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा |”
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2020-11-17 06:12:13 +00:00
## शब्द तथ्य:
2018-02-02 09:02:31 +00:00
* Strongs: H1341, H1343, H1344, H1346, H1347, H1348, H1349, H1361, H1362, H1363, H1364, H1396, H1466, H1467, H1984, H2086, H2087, H3093, H3238, H3513, H4062, H1431, H4791, H5965, H7295, H7312, H7342, H7311,H7830, H8597, G1391, G1392, G2744, G2745, G2746, G3173, G5187, G5229, G5243, G5244, G5308, G5309, G5426