translationCore-Create-BCS_.../bible/other/fast.md

35 lines
3.5 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2020-11-13 11:52:12 +00:00
# उपवास, उपवास करना
2018-02-02 09:02:31 +00:00
## परिभाषा: ##
उपवास करना अर्थात कुछ समय भोजन नहीं करना जैसे एक दिन या अधिक समय। कभी-कभी उपवास में पानी भी नहीं पिया जाता है।
* उपवास मनुष्यों की सहायता करता है कि परमेश्वर में ध्यान केन्द्रित करें और भोजन पकाने और खाने की चिन्ता किए बिना प्रार्थना कर पाएं।
* यीशु ने यहूदी धर्म गुरूओं द्वारा अनुचित कारणों से उपवास करने की आलोचना की थी। उपवास रखने में उनका उद्देश्य था कि लोग उन्हें धर्मी समझें।
* मनुष्य कभी-कभी दुःख या शोक के कारण भी उपवास रखता है।
* “उपवास करना” इस क्रिया का अनुवाद हो सकता है, “खाने का त्याग करना” या “खाना नहीं खाना”
* “उपवास” संज्ञा शब्द का अनुवाद हो सकता है, “खाना नहीं, खाने का समय” या “खाना खाने के त्याग का समय”
2018-02-08 11:13:37 +00:00
(यह भी देखें: [यहूदी अगुवे](../other/jewishleaders.md))
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-20 10:42:15 +00:00
## बाइबल सन्दर्भ: ##
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-08 11:13:37 +00:00
* [1 राजा 21:8-10](rc://en/tn/help/1ki/21/08)
* [2 इतिहास 20:3-4](rc://en/tn/help/2ch/20/03)
* [प्रे.का. 13:1-3](rc://en/tn/help/act/13/01)
* [योना 03:4-5](rc://en/tn/help/jon/03/04)
* [लूका 05:33-35](rc://en/tn/help/luk/05/33)
* [मरकुस 02:18-19](rc://en/tn/help/mrk/02/18)
* [मत्ती 06:16-18](rc://en/tn/help/mat/06/16)
* [मत्ती 09:14-15](rc://en/tn/help/mat/09/14)
2018-02-02 09:02:31 +00:00
## बाइबल कहानियों से उदाहरण: ##
2018-02-08 11:13:37 +00:00
* __[25:01](rc://en/tn/help/obs/25/01)__ तुरन्त ही यीशु के बपतिस्मा लेने के बाद, आत्मा ने यीशु को जंगल की ओर भेजा जहाँ उन्होंने चालीस दिन और चालीस रात __उपवास किया__
* __[34:08](rc://en/tn/help/obs/34/08)__ “उदाहरण के लिये, मैं सप्ताह में दो बार उपवास रखता हूँ; मैं अपनी सब कमाई का दसवाँ अंश भी देता हूँ।”
* __[46:10](rc://en/tn/help/obs/46/10)__ एक दिन जब अन्ताकिया की कलीसिया के मसीही __उपवास__ सहित प्रभु की उपासना कर रहे थे, तो पवित्र आत्मा ने कहा, "मेरे लिये बरनबास और शाऊल को उस काम के लिये अलग करो जिसके लिये मैं ने उन्हें बुलाया है।"
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-20 10:42:15 +00:00
## शब्द तथ्य: ##
2018-02-02 09:02:31 +00:00
2018-02-20 10:42:15 +00:00
* Strong's: H2908, H5144, H6684, H6685, G777, G3521, G3522, G3523