translationCore-Create-BCS_.../tq_MAT.tsv

164 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1cchzमसीह यीशु की वंशावली कौन से दो पूर्वजों के महत्त्व को प्रकट करते हुए उनके नाम दिए गए हैं?जिन दो पूर्वजों की सबसे पहले सूची दी गई है वे दाऊद और अब्राहम है।
31:16b4mhवंशावली के अन्त में किस पत्नी का नाम दिया गया है और उसका नाम क्यों दिया गया है?मरियम, यूसुफ की पत्नी का नाम दिया गया है क्योंकि उसके द्वारा यीशु का जन्म हुआ था।
41:18vcpaयूसुफ के साथ सम्बन्ध बनाने से पूर्व मरियम के साथ क्या हुआ था?यूसुफ के साथ सम्बन्ध बनाने से पूर्व मरियम पवित्र-आत्मा से गर्भवती हुई थी।
51:19us8eयूसुफ कैसा मनुष्य था?यूसुफ एक धर्मी जन था। यूसुफ ने गुप्त में मरियम के साथ मंगनी तोड़ देने की इच्छा की थी।
61:20pw0vयूसुफ के जीवन में ऐसी क्या घटना हुई कि उसने मरियम के साथ मंगनी न तोड़ने का विचार किया?एक स्वर्गदूत ने यूसुफ को स्वप्न में दर्शन देकर कहा कि वह मरियम को अपना ले क्योंकि उसका गर्भ धारण पवित्र-आत्मा से है।
71:21v26hयूसुफ से क्यों कहा गया कि वह अपने शिशु का नाम यीशु रखे?यूसुफ से कहा गया कि वह शिशु का नाम यीशु रखे क्योंकि वह अपने लोगों का पाप से उद्धार करेगा।
81:25sn3mजब तक मरियम ने यीशु को जन्म नहीं दिया तब तक यूसुफ ने किस बात में सावधानी रखी?यीशु के जन्म तक यूसुफ अति सावधान रहा कि वह मरियम के निकट न जाए।
92:1dpntयीशु का जन्म कहाँ हुआ था?यीशु का जन्म यहूदिया के बैतलहम में हुआ था।
102:3scc0ज्योतिषियों की बात सुनकर हेरोदेस ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?ज्योतिषियों से यह समाचार सुनकर राजा हेरोदेस परेशान हो गया था।
112:5k8uaमहायाजकों और शास्त्रियों को कैसे पता था कि मसीह का जन्म बैतलहेम में होगा?बैतलहम में मसीह के जन्म की भविष्यद्वाणी को वे जानते थे।
122:9y6jqज्योतिषियों को यीशु के निवास स्थान का ज्ञान सही-सही कैसे मिला?पूर्व में जो तारा दिखाई दिया था वह उनके आगे-आगे चला जब तक कि वह उस स्थान पर ठहर न गया जहाँ यीशु का जन्म हुआ था।
132:11zmtfजब ज्योतिषी आए तब यीशु कितने वर्ष का था?जब ज्योतिषी यीशु के पास आए तब वह एक बालक था। ज्योतिषियों ने यीशु को सोना, लोबान और गन्धरस भेंट में दिया।
142:12rni3ज्योतिषी किस मार्ग से घर लौटे और उन्होंने वह मार्ग क्यों लिया?ज्योतिषी दूसरे मार्ग से घर लौट गए क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें स्वप्न में सतर्क कर दिया था कि वे हेरोदेस के पास न जाएं।
152:13k59eयूसुफ को स्वप्न में क्या चेतावनी दी गई?यूसुफ को चेतावनी दी गई कि वह यीशु और मरियम को लेकर मिस्र चला जाए क्योंकि हेरोदेस यीशु की हत्या करने की खोज में था।
162:16feqwज्योतिषियों के न लौटने पर हेरोदेस ने क्या किया?हेरोदेस ने बैतलहेम में दो वर्ष और दो वर्ष से कम आयु के सब लडकों को मरवा दिया।
172:19l1svहेरोदेस के मरने के बाद यूसुफ को स्वप्न में क्या निर्देश दिया गया था?यूसुफ को स्वप्न में कहा गया कि वह इस्राएल लौट जाए।
182:22mlq3यूसुफ मरियम और यीशु के साथ कहाँ रहने लगा था?यूसुफ मरियम और यीशु के साथ गलील के नासरत नामक नगर में रहने लगा।
192:23cz8vयूसुफ द्वारा एक नए स्थान में बस जाने पर कौन सी भविष्यद्वाणी पूरी हुई?यह भविष्यद्वाणी कि मसीह नासरी कहलाएगा पूरी हुई।
203:3tk4sयशायाह की भविष्यद्वाणी में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को क्या करना था?यूहन्ना के बारे में यह भविष्यद्वाणी की गई थी कि वह प्रभु का मार्ग तैयार करेगा।
213:6sgguयूहन्ना से बपतिस्मा लेते समय लोग क्या करते थे?बपतिस्मा लेते समय लोग अपने पापों का अंगीकार करते थे।
223:8fssaयूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने फरीसियों और सदूकियों से क्या करने को कहा था?यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने फरीसियों और सदूकियों से कहा कि वे मन-फिराव के योग्य फल लाएं।
233:9v9phयूहन्ना ने फरीसियों और सदूकियों को किस भ्रम के विरुद्ध चेतावनी दी थी?यूहन्ना ने फरीसियों और सदूकियों को चेतावनी दी कि वे इस भ्रम में न रहें कि उनका पिता अब्राहम है।
243:10ervpयूहन्ना के अनुसार फल न लाने वाले प्रत्येक वृक्ष का क्या होता है?यूहन्ना कहता था कि जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता वह काटा और आग में झोंका जाता है।
253:11gj0bयूहन्ना के बाद आने वाला बपतिस्मा कैसे देगा?यूहन्ना के बाद जो आएगा वह पवित्र-आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।
263:15znklयीशु ने यूहन्ना से क्या कहा कि यूहन्ना उसे बपतिस्मा देने को तैयार हो गया?यीशु ने कहा कि यूहन्ना द्वारा उसका बपतिस्मा धार्मिकता को पूरा करने के लिए उचित है।
273:16n88xपानी से बाहर आते ही यीशु ने क्या देखा?नदी के पानी से बाहर आने पर यीशु ने परमेश्वर के आत्मा को कबूतर के समान उतरते और उस पर आते देखा।
284:1q77dजंगल में शैतान द्वारा परीक्षा के लिए यीशु को लेकर कौन गया था?पवित्र-आत्मा यीशु को जंगल में ले गया कि शैतान उसकी परीक्षा ले।
294:2a5hpजंगल में यीशु ने कितने दिन उपवास किया था?जंगल में यीशु ने चालीस दिन और चालीस रात उपवास किया।
304:3wtzwशैतान ने यीशु की पहली परीक्षा क्या ली थी?शैतान ने यीशु की परीक्षा लेते हुए कहा कि वह पत्थर को रोटी बना दे।
314:4ycy1पहली परीक्षा का यीशु ने क्या उत्तर दिया था?यीशु ने कहा कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा।
324:5i3vbशैतान ने यीशु की दूसरी परीक्षा क्या ली थी?शैतान ने यीशु से कहा कि वह मंदिर के कंगूरे पर से स्वयं को गिरा दे।
334:7qvsfयीशु ने दूसरी परीक्षा के उत्तर में क्या कहा था?यीशु ने उत्तर दिया, तू अपने प्रभु परमेश्वर की परीक्षा न कर।
344:8wte4शैतान ने यीशु की तीसरी परीक्षा कैसे ली?शैतान ने परीक्षा ली कि यीशु उसे दण्डवत् करके जगत का राज्य ले ले।
354:10k5d6यीशु ने तीसरी परीक्षा का क्या उत्तर दिया था?यीशु ने कहा कि केवल प्रभु परमेश्वर की उपासना करना और उसकी ही सेवा करना अनिवार्य है।
364:15hgpuकफरनहूम में यीशु के जाने से कौन सी भविष्यद्वाणी पूरी हुई?यशायाह की भविष्यद्वाणी पूरी हुई कि गलीलवासी अन्धकार में ज्योति देखेंगे।
374:18slabपतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्ना की जीविका क्या थी?पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्ना सब मछुवारे थे।
384:19o27rयीशु ने पतरस और अन्द्रियास से क्या कहा की वह उन्हें बनाएगा?यीशु ने कहा था कि वह पतरस और अन्द्रियास को मनुष्यों के पकड़ने वाले बनाएगा।
394:23wxfzउस समय यीशु शिक्षा देने कहाँ जाता था?यीशु गलील क्षेत्र के आराधनालयों में शिक्षा देता था।
404:24zci5यीशु के पास कैसे लोगों को लाया गया और यीशु ने उनके साथ क्या किया?सब रोगी और दुष्टात्माग्रस्त लोग यीशु के पास लाए गए और यीशु ने उन्हें चंगा किया।
414:25hpebउस समय यीशु के पीछे कितने लोग थे?उस समय विशाल जनसमूह यीशु के पीछे चलता गया।
425:3uvbkमन के दीन मनुष्य धन्य क्यों हैं?मन के दीन जन धन्य हैं क्योंकि स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है।
435:4blg6शोक करने वाले क्यों धन्य हैं?शोक करने वाले धन्य हैं क्योंकि वे शान्ति पाएंगे।
445:5crokनम्र जन धन्य क्यों हैं?नम्र जन धन्य हैं क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे।
455:6dpmfधर्म के भूखे और प्यासे क्यों धन्य हैं?धर्म के भूखे और प्यासे धन्य हैं क्योंकि वे तृप्त किए जाएंगे।
465:11xf0jयीशु के कारण निन्दित होने वाले और सताए जाने वाले क्यों धन्य हैं?यीशु के कारण जिनकी निन्दा की जाए और उन्हें सताया जाए वे धन्य हैं क्योंकि उनके लिए स्वर्ग में बड़ा फल है।
475:15pv4sविश्वासी मनुष्यों के सामने अपना उजियाला कैसे चमकाएंगे?विश्वासी भले कामों द्वारा मनुष्यों के सामने अपना उजियाला चमकाएं।
485:17tf17यीशु पुराने नियम की व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं के साथ क्या करने आया था?यीशु पुराने नियम की व्यवस्था और भविष्यवक्ताओं की वाणी को पूरा करने आया था।
495:19qhnuस्वर्ग के राज्य में बड़ा कौन कहलाएगा?जो परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करेगा और उन्हें मनुष्यों को सिखाएगा वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा कहलाएगा।
505:21cvv0यीशु ने शिक्षा दी कि हत्यारे ही नहीं परमेश्वर के दण्ड के भागी और कौन होंगे?यीशु की शिक्षा थी कि हत्यारे ही नहीं, अपने भाई पर क्रोध करने वाले भी दण्ड पाने के संकट में हैं।
515:23g10kयदि हमारे भाई के मन में हमारे विरुद्ध कुछ है तो यीशु की शिक्षा के अनुसार क्या करना चाहिए?यीशु ने सिखाया कि यदि हमारे भाई के मन में हमारे विरुद्ध कुछ है तो हमें उससे मेल-मिलाप करना है।
525:25i29mयीशु ने क्या सिखाया कि हम न्यायालय में जाने से पूर्व करें?यीशु ने सिखाया कि हमें न्यायालय में जाने से पूर्व ही अपने आरोपी से समझौता कर लेना चाहिए।
535:27t94nयीशु ने सिखाया कि व्यभिचार तो गलत है ही परन्तु और क्या है जो गलत है?यीशु ने सिखाया कि व्यभिचार ही गलत नहीं स्त्री की लालसा करना भी अनुचित है।
545:29hzdrयीशु की शिक्षा के अनुसार हमें पाप के हर एक कारण के साथ क्या करना है?यीशु ने सिखाया कि हमें उस हर एक बात से मुक्ति पाना है जो हमसे पाप करवाती है।
555:32oslwयीशु ने तलाक की अनुमति क्यों दी थी?यीशु ने व्यभिचार के कारण तलाक को स्वीकार किया था। यदि कोई पति अपनी पत्नी को अनुचित तलाक दे और वह पत्नी पुनर्विवाह कर लें तो वह उससे व्यभिचार करवाता है।
565:38nxxgयीशु की शिक्षा के अनुसार हमें बुरा करने वाले के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?यीशु ने सिखाया कि हमें बुरे का सामना नहीं करना चाहिए।
575:43kpccयीशु की शिक्षा के अनुसार हमें अपने बैरियों और सताने वालों के साथ क्या करना चाहिए?यीशु ने सिखाया कि हमें अपने बैरियों से प्रेम करना है और अपने सताने वालों के लिए प्रार्थना करना है।
585:46yhp3यीशु ने क्यों कहा कि हमें केवल अपने प्रेम करने वालों से ही नहीं अपने बैरियों से भी प्रेम करना है?यीशु ने कहा कि यदि हम केवल अपने प्रेम करने वालों से ही प्रेम रखें तो हमें प्रतिफल नहीं मिलेगा क्योंकि हम वही करते हैं जो अन्य जातियाँ करती हैं।
596:1foj7हमें स्वर्गीय पिता से प्रतिफल पाने के लिए धार्मिकता के काम कैसे करना है?हमें गुप्त में धार्मिकता के काम करना है।
606:2oj9cमनुष्यों को दिखाने के लिए किए गए कामों का प्रतिफल क्या है?जो लोग मनुष्यों को दिखाने के लिए धार्मिकता के काम करते हैं उनका प्रतिफल मनुष्य की प्रशंसा है।
616:5l58sमनुष्यों को दिखाने के लिए प्रार्थना करने वालों का प्रतिफल क्या है?पाखंडी मनुष्यों को दिखाने के लिए प्रार्थना करते हैं तो उनका प्रतिफल मनुष्यों की प्रशंसा है।
626:6rv1cगुप्त में प्रार्थना करने वालों को प्रतिफल कौन देता है?जो गुप्त में प्रार्थना करते हैं उनका प्रतिफल पिता से है।
636:7j3etयीशु क्यों कहता है कि हमें व्यर्थ के शब्द दोहराए बिना प्रार्थना करना चाहिए?यीशु ने कहा कि हमें व्यर्थ के शब्दों को दोहराते हुए प्रार्थना नहीं करना है क्योंकि स्वर्गीय पिता हमारे मांगने से पहले ही जानता है कि हमें क्या चाहिए।
646:10cdyyहमें कहाँ के लिए स्वर्गीय पिता की इच्छा पूरी होने की प्रार्थना करना है?हमें स्वर्गीय पिता से प्रार्थना करना है कि जैसे उसकी इच्छा स्वर्ग में पूरी होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी पूरी हो।
656:15dwgkयदि हम अपने अपराधियों को क्षमा नहीं करेंगे तो स्वर्गीय पिता क्या करेगा?यदि हम किसी के अपराध क्षमा नहीं करेंगे तो स्वर्गीय पिता हमारे अपराध क्षमा नहीं करेगा।
666:16yat3हमें स्वर्गीय पिता से प्रतिफल पाने के लिए कैसे उपवास करना चाहिए?जब हम उपवास करें तो मुंह लटकाकर मनुष्यों के सामने प्रदर्शन न करें तो स्वर्गीय पिता हमें प्रतिफल देगा।
676:19m898हमें कहाँ धन एकत्र करना है और क्यों?हमें स्वर्ग में धन एकत्र करना है, क्योंकि वहाँ न तो वह नष्ट होगा न ही चुराया जाएगा।
686:21mv25जहाँ हमारा धन है वहाँ क्या होगा?हमारा मन वहीं होगा जहाँ हमारा धन है।
696:24fhpeहमें कौन से दो स्वामियों में से चुनाव करना है?हमें धन और परमेश्वर में से एक को अपना स्वामी बनाना है।
706:25ibqnहमें खाने, पीने और पहनने की चिन्ता क्यों नहीं करना है?हमें खाने, पीने और पहनने की चिन्ता नहीं करना है क्योंकि हमारा स्वर्गीय पिता पक्षियों की भी सुधि लेता है और हम तो उनसे कहीं अधिक मूल्यवान हैं।
716:27yt3eयीशु हमें किस सत्य का स्मरण करवाता है कि हम चिन्ता करके उपलब्ध नहीं कर सकते हैं?यीशु हमें स्मरण करवाता है कि हम चिन्ता करके अपने जीवन में एक घड़ी भी बढ़ा नहीं सकते।
726:33ff55हमें अपनी सांसारिक आवश्यकताओं की पूर्ति से पूर्व किसकी खोज करना है?हमें सर्वप्रथम परमेश्वर के राज्य की और उसकी धार्मिकता की खोज करना है तब हमारी सब सांसारिक आवश्यकताएं पूरी हो जाएंगी।
737:1b2q1इससे पहले कि हम अपने भाई की सहायता के लिए स्पष्ट देख सकें, हमें क्या करना आवश्यक है?अपने भाई की सहायता करने से पहले हमें अपने आपको देखकर अपनी आँख का लट्ठा निकालना है।
747:6kyo4यदि आप पवित्र वस्तुएं कुत्तों को देंगे तो क्या होगा?आप कुत्तों को पवित्र वस्तुएं दे तो वे उसे रौंदेगे और आपको काट लेंगे।
757:8pyw4पिता से पाने के लिए हमें क्या करना होगा?पिता से कुछ प्राप्त करने के लिए हमें मांगना है, ढूंढना है और खटखटाना है।
767:11x6xrपिता मांगने वालों को क्या देता है?स्वर्गीय पिता मांगने वालों को भली वस्तुएं देता है।
777:12c78cव्यवस्था और भविष्यद्वक्ता मनुष्यों के साथ हमारे व्यवहार के बारे में क्या शिक्षा देते हैं?व्यवस्था और भविष्यद्वक्ता सिखाते हैं कि जैसा हम चाहते हैं कि मनुष्य हमारे साथ करे वैसा ही हम उनके साथ भी करें।
787:13p63gचौड़ा रास्ता हमें कहाँ ले जाता है?चौड़ा रास्ता विनाश की ओर ले जाता है।
797:14wmtnसकेत मार्ग हमें कहाँ ले जाता है?सकेत मार्ग जीवन की ओर ले जाता है।
807:15km05झूठे भविष्यद्वक्ता कैसे पहचाने जाते हैं?हम झूठे भविष्यद्वक्ताओं को उनके जीवन के फलों से पहचान सकते हैं।
817:21juz2स्वर्ग के राज्य में कौन प्रवेश करेगा?स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलने वाले स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेंगे।
827:24r02iयीशु दो घर निर्माताओं का दृष्टांत सुनाता है, उनमें से बुद्धिमान मनुष्य कौन है?यीशु की बातों को सुनकर उनका पालन करने वाला एक बुद्धिमान मनुष्य के समान है।
837:26rrklगृह बनाने वालो के दृष्टांत में मूर्ख मनुष्य कौन है?यीशु के शब्दों को सुनकर उनका पालन न करने वाला मूर्ख है।
847:29coylशास्त्रियों की शिक्षा देने की विधि के साथ तुलना में यीशु की शिक्षा कैसी थी?यीशु शास्त्रियों के समान नहीं, पूरे अधिकार से शिक्षा देता था।
858:4kz7kयीशु ने क्यों कहा कि वह चंगाई प्राप्त कोढ़ी जाकर याजक को दिखाए और मूसा द्वारा ठहराया हुआ चढ़ावा चढ़ाए?यीशु ने कोढ़ी को चंगा करके कहा कि वह जाकर याजक को दिखाए कि मनुष्यों में गवाही हो।
868:7idveसूबेदार ने जब यीशु से निवेदन किया कि वह उसके लकवाग्रस्त सेवक को चंगा करे तब यीशु ने उसको क्या कहा था?यीशु ने कहा कि वह सूबेदार के घर जाकर उसके सेवक को चंगा करेगा।
878:8n86wसूबेदार ने क्यों कहा कि यीशु उसके घर न आए?उस सूबेदार ने कहा कि वह इस योग्य नहीं कि यीशु उसके पास आए, उसके मुख का वचन ही रोगहरण का कारण होगा।
888:10mv36यीशु ने उस सूबेदार की प्रशंसा में क्या कहा था?यीशु ने कहा कि संपूर्ण इस्राएल में उसने ऐसा विश्वासी नहीं देखा था।
898:11nnroयीशु ने किस-किस के लिए कहा कि वे स्वर्ग के राज्य में बैठेंगे?यीशु ने कहा कि पूर्व और पश्चिम दिशाओं से अनेक जन आकर स्वर्ग के राज्य में साथ बैठेंगे।
908:12vddaयीशु के कथनानुसार कौन बाहर अन्धकार में डाल दिए जाएंगे जहाँ रोना और दांतों का पीसना होगा?यीशु ने कहा कि राज्य के सन्तान बाहर अन्धकार में डाल दिए जाएंगे।
918:14a2wfपतरस के घर में यीशु ने किसको चंगा किया था?पतरस के घर में यीशु ने उसकी सास को चंगा किया था।
928:20pg8aयीशु ने उस साथी से क्या कहा जो उसका शिष्य बनना चाहता था?यीशु ने कहा कि उसके पास अपना स्थाई आवास नहीं है।
938:21lwnbवह चेला अपने पिता का अन्तिम संस्कार करना चाहता था। यीशु ने उससे क्या कहा?यीशु ने अपने चेले से कहा, मुरदों को अपने मुरदे गाड़ने दे, तू मेरे पीछे हो ले।
948:24l2m2झील में बड़ी आंधी उठते समय यीशु नाव में क्या कर रहा था?झील में आंधी उठी, उस समय यीशु नाव में सो रहा था।
958:27mh9pझील पर शान्ति देख शिष्य क्यों चकित हुए?आंधी और पानी ने जब यीशु की आज्ञा मानी तो शिष्य यह देख दंग रह गए।
968:28jahqयीशु गदरेनियों के देश में पहुंचा तो उसका सामना किससे हुआ?दो उग्र स्वभाव दुष्टात्माग्रस्त पुरुषों का सामना यीशु से हुआ।
978:29ljknउन मनुष्यों के माध्यम से बात करने वाली दुष्टात्माओं की चिन्ता का कारण क्या था?दुष्टात्माएं परेशान हो गईं कि यीशु समय से पहले ही उन्हें दण्ड देने आ गया है।
988:32q5b0यीशु ने उनमें से दुष्टात्माएं निकालीं तो क्या हुआ?यीशु ने उनमें से दुष्टात्माएं निकालीं तो वे सूअरों के झुंड में घुस गईं और सूअर झील में डूब मरे।
998:34g8qxनगर से आकर निवासियों ने यीशु से क्या निवेदन किया?वहाँ के निवासियों ने यीशु से निवेदन किया कि वह चला जाए।
1009:2uh3rशास्त्रियों ने क्यों सोचा कि यीशु परमेश्वर की निन्दा कर रहा है?यीशु ने लकवे के रोगी से कहा कि उसके पाप क्षमा हुए तो शास्त्रियों ने सोचा कि यीशु परमेश्वर की निन्दा कर रहा है।
1019:5rx18यह कहने की अपेक्षा कि उठ और चल उसने उस लकवे के रोगी से क्यों कहा कि उसके पाप क्षमा हुए?यीशु ने उस लकवे के रोगी से कहा कि उसके पाप क्षमा हुए क्योंकि वह दिखाना चाहता था कि उसे पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है।
1029:8qd7aउस लकवे को निरोग देखकर और उसके पापों को क्षमा करना देखकर लोगों ने परमेश्वर की महिमा क्यों की?लोग यह देखकर डर गए और परमेश्वर की महिमा की कि मनुष्य को ऐसा अधिकार दिया है।
1039:9nf21शिष्य बनने से पूर्व मत्ती का व्यवसाय क्या था?यीशु का चेला बनने से पूर्व मत्ती महसूल लेने वाला था।
1049:10o4hqयीशु और उसके चेले किसके साथ भोजन कर रहे थे?यीशु और उसके चेले महसूल लेने वालों और पापियों के साथ भोजन करते थे।
1059:13y659यीशु किसको मन-फिराव के लिए बुलाने आया था?यीशु ने कहा कि वह पापियों को मनफिराव के लिए बुलाने आया है।
1069:15mdq3यीशु ने कहा, उसके चेले उपवास क्यों नहीं करते हैं?यीशु ने कहा कि उसके चेले उपवास नहीं करते क्योंकि वह उनके साथ था। यीशु ने कहा कि उसके चले जाने के बाद उसके चेले भी उपवास करेंगे।
1079:20n17wलहू के बहने वाली उस रोगी स्त्री ने क्या किया और क्यों किया?एक स्त्री जिसे लहू बहने का रोग था, उसने यीशु के वस्त्र का छोर छू लिया क्योंकि उसको विश्वास था कि उसके वस्त्र के स्पर्श से ही उसका रोग दूर हो जाएगा।
1089:22dhudयीशु ने उस लहू बहने वाली रोगी स्त्री के लिए क्या कहा था?यीशु ने कहा कि उस लहू बहने की रोगी स्त्री के विश्वास ने उसे चंगा किया।
1099:24ean6उस यहूदी अधिकारी के घर में यीशु के प्रवेश करने पर लोगों ने यीशु का ठट्ठा क्यों किया था?यीशु ने उस मृतक बालिका के लिए कहा कि वह सोती है तो लोग उस पर हंसने लगे।
1109:26gbrfयीशु ने उस बालिका को जीवित किया तो क्या हुआ था?उस मृतक बालिका को जीवित करने का समाचार उस पुरे क्षेत्र में फैल गया।
1119:29ecicयीशु ने उन दोनों अंधों को कैसे चंगा किया था?यीशु ने उन दोनों अंधों को उनके विश्वास के आधार पर चंगा किया था।
1129:34u0atउस गूंगे को चंगा करने पर फरीसियों ने यीशु को क्या दोष दिया?फरीसी यीशु पर दोष लगाते थे कि वह दुष्टात्माओं के सरदार की सहायता से दुष्टात्मा निकालता है।
1139:36n2aiयीशु को जनसमूह पर तरस क्यों आया था?यीशु को जनसमूह पर तरस आया क्योंकि वे उन भेड़ों के समान थे जिनका कोई रखवाला न हो, व्याकुल और भटके हुए।
1149:38x2umयीशु ने शिष्यों से किस बात के लिए शीघ्र प्रार्थना को कहा?यीशु ने अपने शिष्यों से कहा कि वे खेत के स्वामी से शीघ्रता से प्रार्थना करें वह खेत काटने के लिए मजदूर भेजे।
11510:1eoevयीशु ने अपने बारह शिष्यों को क्या अधिकार दिया था?यीशु ने अपने बाहर शिष्यों को अधिकार दिया कि वे अशुद्ध आत्माओं को निकालें और सब रोगों को चंगा करें।
11610:4gqmwयीशु के साथ विश्वासघात करने वाले चेले का नाम क्या था?यीशु के साथ विश्वासघात करने वाले चेले का नाम यहूदा इस्करियोती था।
11710:6pcb2उस समय यीशु ने अपने चेलों को कहाँ भेजा था?यीशु ने अपने चेलों को केवल इस्राएल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास भेजा था।
11810:9ahfxक्या चेलों को पैसा और अधिक कपड़े साथ रखने थे?चेलों को न पैसा न अधिक कपड़े साथ रखने थे।
11910:11a86oगाँव-गाँव भ्रमण करते समय चेलों को कहाँ ठहरना था?चेले गांव में जब तक रहें वे किसी योग्य व्यक्ति के घर ठहरें।
12010:14dkehजिन नगरों ने चेलों को ग्रहण नहीं किया और उनका वचन नहीं सुना उनका क्या होगा?जिन नगरों में चेलों को ग्रहण नहीं किया और उनके वचनों को नहीं सुना गया उनका दण्ड सदोम और अमोरा से अधिक बुरा होगा।
12110:17a8f4यीशु के कथनानुसार मनुष्य चेलों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?यीशु ने कहा था कि लोग चेलों को पकड़ कर सभाओं में सौंपेंगे, कोड़े मारेंगे और राजाओं और हाकिमों के सामने पहुंचाए जाएंगे।
12210:20cj3oदोषारोपण के समय चेलों के मुख से बोलनेवाला वास्तव में कौन होगा?उनके दोषारोपण के समय परमेश्वर का आत्मा उनके मुख से बोलेगा।
12310:22kt3tयीशु के कथनानुसार अन्त में किसका उद्धार होगा?यीशु ने कहा कि जो अन्त समय तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा। यीशु के चेलों से लोग घृणा करेंगे क्योंकि उन्होंने यीशु से भी घृणा की थी।
12410:28dkejयीशु ने कहा, हमें किससे नहीं डरना है?हमें देह को नष्ट करने वालों से नहीं डरना है क्योंकि वे आत्मा को नष्ट नहीं कर सकते। हमें उससे डरना है जो आत्मा और देह दोनों को नरक में नष्ट कर देगा।
12510:32q8l4मनुष्यों के सामने उसे स्वीकार करने वालों के लिए यीशु क्या करेगा?यीशु स्वर्ग में पिता के सामने उसे स्वीकार करेगा।
12610:33btz0मनुष्यों के सामने उसका इन्कार करने वालों के साथ यीशु क्या करेगा?यीशु स्वर्ग में पिता के सामने उसका इन्कार करेगा।
12710:34u5k7यीशु कैसा विभाजन करने आया था?यीशु ने कहा कि वह तो परिवारों में भी विभाजन करने आया है।
12810:39wzb5यीशु के लिए जान देने वाले को क्या मिलेगा?यीशु के लिए जो जान दे देगा वह जीवन पाएगा।
12910:42a7gkकिसी छोटे से छोटे मनुष्य को ठंडा पानी पिलाने पर क्या होगा?छोटे से छोटे को यीशु का चेला मानकर को एक कटोरा ठंडा पानी पिलाए तो उसे प्रतिफल अवश्य मिलेगा।
13011:1m2v3उपदेश के लिए नगरों में जाने से पूर्व यीशु ने क्या किया?उपदेश के लिए जाने से पूर्व यीशु ने चेलों को निर्देश दिए थे।
13111:5gpl6आने वाला वही है, इसके प्रमाण में यीशु ने क्या कहा था?यीशु ने उत्तर दिया, रोगी चंगे किए जाते हैं, मुर्दे जिलाए जाते हैं और कंगालों को सुसमाचार सुनाया जाता है।
13211:6ces9जो यीशु के कारण ठोकर न खाएं उनके लिए यीशु ने क्या प्रतिज्ञा की?जो यीशु के कारण ठोकर न खाए उनको यीशु ने धन्य कहा।
13311:9u9juयीशु के जीवन में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की भूमिका क्या थी?यीशु ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वह दूत है जो आने वाले का मार्ग तैयार करेगा।
13411:14k2fsयीशु के अनुसार यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कौन था?यीशु ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलिय्याह है।
13511:18v7jqयूहन्ना बपतिस्मा देने वाला न खाता था न पीता था अतः वह पीढ़ी उसे क्या कहती थी?वह पीढ़ी कहती थी कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले में दुष्ट आत्मा थी।
13611:19cltsवह पीढ़ी यीशु के लिए क्या कहती थी क्योंकि वह खाता और पीता था?वह पीढ़ी कहती थी कि यीशु पेटू और पियक्कड़ है और महसूल लेने वालों तथा पापियों के साथ भोजन करता है।
13711:20clrsजिन नगरों ने यीशु के महान काम देखकर भी मन नहीं फिराया उनके लिए यीशु ने क्या कहा था?यीशु के महान कामों को देखकर भी कुछ नगरों ने मन नहीं फिराया तो यीशु ने उनके दण्ड की भविष्यद्वाणी की थी।
13811:25did7यीशु ने किससे स्वर्ग का राज्य छिपाने के लिए परमेश्वर की प्रशंसा की थी?ज्ञानियों और समझदारों से स्वर्ग के राज्य की बातों को छिपाने के कारण यीशु ने परमेश्वर की प्रशंसा की थी। यीशु ने परमेश्वर की प्रशंसा की कि उसने स्वर्ग का राज्य बालकों जैसे अज्ञानियों पर प्रकट किया है।
13911:27z965यीशु के कथनानुसार पिता को कौन जानता है?यीशु ने कहा कि वह स्वर्गीय पिता को जानता है और जिस पर चाहेगा उस पर प्रकट करेगा।
14011:28a52cयीशु ने विश्राम की प्रतिज्ञा किससे की है?यीशु ने सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे हुए लोगों के लिए विश्राम की प्रतिज्ञा की है।
14112:2f76tफरीसियों ने यीशु के चेलों के किस काम की शिकायत की थी?फरीसियों ने शिकायत की कि यीशु के चेले गेहूं की बालें तोड़कर खा रहे थे जो सब्त के दिन का उल्लंघन था।
14212:6bo9pयीशु ने मन्दिर से बड़ा किसको बताया था?यीशु ने कहा कि वह मन्दिर से भी बड़ा है।
14312:8bbqgमनुष्य के पुत्र, यीशु को क्या अधिकार है?मनुष्य का पुत्र, यीशु सब्त का प्रभु है।
14412:12rmf8यीशु के अनुसार सब्त के दिन कैसा काम उचित है?यीशु ने कहा कि सब्त के दिन भलाई करना व्यवस्थापूर्ण है।
14512:14h7ekउस सूखे हाथ वाले मनुष्य को यीशु ने चंगा किया तो फरीसियों ने क्या किया?फरीसियों ने बाहर जाकर षड्यंत्र रचा कि उसे कैसे घात करें।
14612:18eii5यीशु पवित्र-आत्मा के द्वारा दुष्टात्माएं निकाल रहा था तो उसके अनुसार क्या हो रहा था?यीशु ने कहा कि वह पवित्र-आत्मा के द्वारा दुष्टात्माएं निकालता है तो परमेश्वर का राज्य उनके पास आ पहुंचा है।
14712:19qxoaयीशु के बारे में यशायाह की भविष्यद्वाणी के अनुसार यीशु क्या नहीं करेगा?यीशु न झगड़ा करेगा, न धूम मचाएगा, न कुचले हुए सरकण्डे को तोड़ेगा, न धुआं देती हुई बत्ती को बुझाएगा।
14812:26wewsबालज़बूल की सहायता से दुष्टात्माएं निकालने के आरोप पर यीशु ने क्या प्रतिक्रिया दिखाई थी?यीशु ने कहा यदि शैतान ही शैतान को बाहर करे तो उसका राज्य कैसे स्थिर रहेगा।
14912:31wbk5यीशु के कथनानुसार कौन सा पाप क्षमा के योग्य है?यीशु ने कहा कि पवित्र-आत्मा की निन्दा क्षमा के योग्य नहीं है।
15012:33jmwpपेड़ कैसे पहचाना जाता है?पेड़ अपने फलों से पहचाना जाता है।
15112:37tdlqयीशु के अनुसार फरीसियों का न्याय और दण्ड कैसा होगा?यीशु ने कहा कि फरीसी अपने शब्दों द्वारा न्याय पाएंगे और दण्ड भोगेंगे।
15212:39l580यीशु ने उस पीढ़ी को क्या चिन्ह दिया?यीशु ने कहा कि वह उस पीढ़ी को योना का चिन्ह देगा, तीन दिन-रात पृथ्वी के गर्भ में रहेगा।
15312:41o8lkयीशु ने किसको योना से महान बनाया था?यीशु ने कहा कि वह योना से अधिक महान है। नीनवे के लोग और दक्षिण की रानी यीशु की पीढ़ी को दोषी ठहरायेंगे क्योंकि उन्होंने योना और सुलैमान से परमेश्वर का वचन ग्रहण किया था परन्तु यीशु की पीढ़ी ने योना और सुलैमान से बड़े के वचनों को ग्रहण नहीं किया।
15412:42v42vयीशु ने किसको सुलैमान से बड़ा कहा है?यीशु ने कहा कि वह सुलैमान से भी बड़ा है।
15512:43qvhbयीशु की पीढ़ी के लोगों की दशा कैसे मनुष्य जैसी होगी?यीशु की पीढ़ी के लोग उस मनुष्य के तुल्य हैं जिसमें से अशुद्ध आत्मा निकाली गई परन्तु वह अन्य सात दुष्टात्माओं को लेकर लौट आई और उस मनुष्य की दशा पहले से भी अधिक बुरी हो गई।
15612:46nu90यीशु के भाई, बहन और माता कौन है?यीशु ने कहा कि स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलने वाले उसके भाई, बहन और माता है।
15713:4ukzyबीज बोने वाले के दृष्टान्त में मार्ग के किनारे गिरे बीजों का क्या हुआ?मार्ग के किनारे जो बीज गिरे उन्हें पक्षियों ने खा लिया।
15813:5f84lबीज बोने वाले के दृष्टान्त में पत्थरीली भूमि पर गिरने वाले बीजों का क्या हुआ?पत्थरीली भूमि पर गिरने वाले बीज तुरन्त उगे परन्तु धूप में जल कर सूख गए।
15913:7dbz4यीशु के बीज बोने वाले दृष्टान्त में कुछ बीच झाड़ियों में गिरे थे, उनका क्या हुआ?कुछ बीज कंटीली झाड़ियों में गिरे और शीघ्र ही झाड़ियों ने उन्हें दबा दिया।
16013:8w9y7यीशु के इस दृष्टान्त में अच्छी भूमि में गिरने वाले बीजों का क्या हुआ था?जो बीज अच्छी भूमि में गिरे थे वे सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना फल लाए।
16113:14q6u7यशायाह की भविष्यद्वाणी के अनुसार मनुष्य सुनेगा और देखेगा भी परन्तु क्या नहीं करेगा?यशायाह ने भविष्यद्वाणी की थी कि मनुष्य सुनेंगे परन्तु बुझेंगे नहीं, वे देखेंगे तो परन्तु उन्हें समझेगा नहीं।
16213:15htt0जो लोग यीशु की बातें सुनते थे परन्तु समझते नहीं थे उनकी समस्या क्या थी?यीशु की बातें सुनने वालों का मन मोटा हो गया था वे ऊंचा सुनते थे और उन्होंने आंखे मूंद ली थी।
16313:19p9e2बीज बोने वाले के दृष्टांत में मार्ग के किनारे गिरा बीज किस प्रकार का मनुष्य है?मार्ग के किनारे बीजों का गिरना उस मनुष्य के सदृश्य था जो राज्य का सुसमाचार सुनता है परन्तु समझता नहीं और शैतान आकर उससे वचन छीन कर ले जाता है।
16413:20xf0cबीज बोने वाले के दृष्टांत में पत्थरीली भूमि में गिरा बीज किस मनुष्य के सदृश्य है?पत्थरीली भूमि में गिरा बीज वह मनुष्य है जो वचन को सुनकर सर्हष ग्रहण करता है परन्तु सताव के कारण तुरन्त ठोकर खाता है।
16513:22ivdtबीज बोने वाले के दृष्टान्त में झाड़ियों में गिरा बीज किस मनुष्य के सदृश्य है?झाड़ियों में गिरे बीज, वह मनुष्य है जो वचन को सुनता है परन्तु सांसारिक चिन्ता और धन का धोखा वचन को दबा देते हैं।
16613:23df4wबीज बोने वाले के दृष्टांत में अच्छी भूमि में बोए गए बीज किस मनुष्य के सदृश्य है?अच्छी भूमि में बोए गए बीज उस मनुष्य के सदृश्य हैं जो वचन को सुनकर उसे अन्तर्ग्रहण करता है और फल लाता है।
16713:28wiywजंगली बीज के दृष्टांत में खेत में किस ने जंगली बीज बोए थे?एक बैरी ने खेत में जंगली बीज डाल दिए।
16813:30dy5mखेत के स्वामी ने मजदूरों को गेहूं और जंगली पौधों के बारे में क्या निर्देश दिए थे?खेत के स्वामी ने मजदूरों से कहा कि दोनों की कटनी तक उगने दें तब जंगली पौधों को जलाने के लिए और गेहूं को खत्तों में रखने के लिए अलग-अलग कर दें।
16913:31c4bvयीशु द्वारा सुनाए गए राई के दाने के दृष्टान्त में राई के दाने का क्या होता है?राई का पौधा सब साग-पात से बड़ा हो जाता है और चिड़ियें उसमें घोंसला बनाती हैं।
17013:33f0ljयीशु ने स्वर्ग के राज्य को खमीर के सदृश्य क्यों कहा था?यीशु ने कहा कि स्वर्ग का राज्य खमीर के जैसा है, जब वह तीन पसेरी आटे में मिलाया गया तो पूरा आटा खमीर हो गया।
17113:37u9y2जंगली पौधों के दृष्टान्त में अच्छा बीज बोने वाला कौन है, खेत क्या है, अच्छे बीज कौन हैं, जंगली पौधे कौन हैं, जंगली पौधे किसने बोए?अच्छा बीज बोने वाला मनुष्य का पुत्र है, खेत यह संसार है, अच्छे बीज राजा की सन्तान हैं, जंगली पौधे शैतान की सन्तान हैं और उनका बोने वाला शैतान है।
17213:39mg70जंगली पौधों के दृष्टान्त में कटनी करने वाले कौन हैं और कटनी क्या दर्शाती है?फसल काटने वाले स्वर्गदूत हैं और कटनी संसार का अन्त है।
17313:42e2dlजगत के अन्त में अपराधियों के साथ क्या किया जायेगा?जगत के अन्त में अपराधी आग में झोंके जायेंगे।
17413:43ihzmजगत के अन्त में धर्मियों का क्या होगा?जंगल के अन्त में धर्मी जन सूर्य के समान चमकेंगे।
17513:44towmयीशु के इस दृष्टान्त में जिस मनुष्य को खजाना मिल गया था जो स्वर्ग के राज्य का प्रतीक है वह क्या करता है?एक मनुष्य को खजाना मिल जाता है तो वह अपना सब कुछ बेचकर उस खेत को मोल ले लेता है।
17613:45vlqgयीशु के इस दृष्टांत में उस बहुमूल्य मोती को स्वर्ग के राज्य को मोल लेने के लिए क्या किया गया था?एक व्यापारी को बहुमूल्य मोती मिल गया तो उसने अपना सब कुछ बेचकर उस मोती को खरीद लिया।
17713:47wpe9मछली पकड़ने का जाल जगत के अन्त के तुल्य कैसे है?जाल में पकड़ी गई हर प्रकार की मछलियों में से अच्छी मछलियां चुनकर निकम्मी फेंक दी जाती हैं इसी प्रकार जगत के अन्त में धर्मियों को अलग करके दुष्टों को अग्नि-कुण्ड में डाल दिया जायेगा।
17813:58nx0xमनुष्यों के अविश्वास के कारण यीशु के अपने नगर में क्या हुआ?मनुष्यों के अविश्वास के कारण यीशु ने अपने नगर में बहुत सामर्थ्य के काम नहीं किए।
17914:2le16हेरोदेस यीशु को क्या समझता था?हेरोदेस सोचता था कि यीशु पुनर्जीवित यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला है।
18014:4ngfcहेरोदेस ने व्यवस्था विरोधी कौन सा काम किया था कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने उसे दोषी ठहराया था?हेरोदेस ने अपने भाई की पत्नी से विवाह कर लिया था।
18114:5fwqvहेरोदेस यूहन्ना को तुरन्त नहीं मरवाया, क्यों?हेरोदेस ने यूहन्ना की हत्या तुरन्त नहीं की थी क्योंकि वह लोगों से डर गया जो उसे भविष्यद्वक्ता मानते थे।
18214:7ylkmहेरोदेस के जन्मदिन पर हेरोदियास की पुत्री के नृत्य से अति प्रसन्न होकर, हेरोदेस ने क्या किया था?हेरोदेस ने शपथ खाकर कहा कि वह हेरोदियास की पुत्री को मुंह मांगा वर देगा।
18314:8bmxrहेरोदियास ने क्या मांगा था?हेरोदियास ने यूहन्ना को बपतिस्मा देनेवाले का सिर थाली में मांगा।
18414:9z35jहेरोदेस ने हेरोदियास का निवेदन क्यों स्वीकार किया?हेरोदेस ने अपनी शपथ और अतिथियों के कारण हेरोदियास का निवेदन स्वीकार किया था।
18514:14rfpyविशाल जन समूह को पीछे आते देख यीशु की प्रतिक्रिया क्या थी?यीशु को उन पर तरस आया और उसने उनके रोगियों को चंगा किया।
18614:16e163यीशु ने चेलों से क्या कहा कि वे उस जन समूह के लिए करें?यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे उस जन समूह को भोजन करवाएं।
18714:19z98uचेले जब पांच रोटियां और दो मछलियां लेकर उसके पास आए तब यीशु ने क्या किया?यीशु ने स्वर्ग की ओर दृष्टि करके रोटी को आशिष देकर तोड़ा और चेलों को दिया कि जन समूह में बांट दें।
18814:20rgi0कितने लोगों ने भोजन किया और कितना भोजन बचा?लगभग पांच हज़ार पुरूषों तथा स्त्रियों और बच्चों ने भोजन किया और बारह टोकरियां भरकर रोटियां बची।
18914:23h9piजन समूह को विदा करने के बाद यीशु ने क्या किया?यीशु पहाड़ पर अकेले प्रार्थना करने चला गया।
19014:24jea9झील के मध्य चेलों के साथ क्या हो रहा था?हवा और लहरों के कारण चेले नाव को संभाल नहीं पा रहे थे।
19114:25zfmnयीशु चेलों के पास कैसे आया?यीशु पानी पर चलकर चेलों के पास आया।
19214:27i5vpचेलों ने यीशु को देखा तो यीशु ने उनसे क्या कहा?यीशु ने चेलों से कहा ढाढ़स बांधो, डरो मत।
19314:29mcx0यीशु ने पतरस से क्या करने को कहा?यीशु ने पतरस से कहा कि वह पानी पर चलकर उसके पास आ जाए।
19414:30rwhpपतरस पानी में क्यो डूबने लगा था?पतरस डर कर पानी में डूबने लगा।
19514:32dcu6यीशु और पतरस नाव में आ गए तो क्या हुआ?जब यीशु और पतरस नाव में आ गये तब हवा बहना बन्द हुआ।
19614:35jz8eयीशु और उसके चेले झील के पार उतरे तो लोगों ने क्या किया?यीशु और उसके चेले जब झील के पार उतरे तब लोग अपने रोगियों को लेकर यीशु के पास आए।
19715:7kjxaयशायाह ने फरीसियों के मुख और हृदय के बारे में क्या भविष्यद्वाणी की थी?यशायाह की भविष्यद्वाणी थी कि फरीसी होंठों से परमेश्वर का आदर करते थे परन्तु उनका मन उससे दूर था।
19815:9hvlxपरमेश्वर की आज्ञाओं के स्थान पर फरीसी धर्म की क्या शिक्षा देते थे?फरीसी धर्म शिक्षा के नाम पर मनुष्य की परम्परा की शिक्षा देते थे।
19915:11smusयीशु की शिक्षा के अनुसार मनुष्य किससे अशुद्ध होता है?यीशु ने कहा कि मनुष्य के मुख से निकलने वाली बातें उसे अशुद्ध करती हैं।
20015:14pzxaयीशु ने फरीसियों को क्या कहा और उनका भविष्य क्या बताया?यीशु ने फरीसियों को अन्धे मार्गदर्शक कहा, और यह भी कि वे गड़हे में गिरेंगे।
20115:19uq5iमनुष्य के मन से उभरने वाली कौन सी बातें उसे अशुद्ध करती हैं?मन से बुरे विचार, हत्या, व्यभिचार, परस्त्रीगमन, चोरी, झूठी गवाही और निन्दा उभरती है।
20215:23wv5uजब उस कनानी स्त्री ने यीशु की दया दान के लिए पुकारा तब यीशु ने पहले क्या किया?यीशु ने उसे उत्तर नहीं दिया।
20315:24gqaiउस कनानी स्त्री को अनदेखा करने का कारण यीशु ने क्या बताया था?यीशु ने कहा कि उसे केवल इस्राएल की खोई हुई भेड़ों के लिए भेजा गया है।
20415:28v6hrउस स्त्री की दीनता पर यीशु ने उससे क्या कहा और उसके लिए क्या किया?यीशु ने कहा कि उस स्त्री का विश्वास बड़ा है और उसकी इच्छा पूरी की।
20515:30r45sयीशु ने उस विशाल जन समूह के साथ क्या किया जो गलील क्षेत्र में उसके पास आए थे?यीशु ने गूंगे, लंगड़े, टुण्डे और अंधे लोगों को चंगा किया।
20615:34tibfचेलों के पास जन समूह को खिलाने के लिए कितनी रोटियां और मछलियां थी?चेलों के पास सात रोटियां और कुछ मछलियां थी।
20715:36ut6mयीशु ने रोटियों और मछलियों के साथ क्या किया?यीशु ने रोटियां और मछलियां लेकर धन्यवाद दिया और रोटी तोड़कर चेलों को दीं।
20815:37kofyसबके खा लेने के बाद कितना भोजन बचा था?सबको भोजन करने के बाद सात टोकरियां भर कर भोजन बच गया।
20915:38g93oकितने लोग रोटी और मछली खाकर तृप्त हुए थे?चार हज़ार पुरुष और स्त्रियों तथा बच्चों ने भोजन किया और तृप्त हुए।
21016:1mh78फरीसी और सदूकी यीशु को परखने के लिए क्या देखना चाहते थे?फरीसी और सदूकी यीशु से स्वार्गिक चिन्ह दिखाने की मांग कर रहे थे।
21116:4olmoयीशु ने फरीसियों और सदूकियों को क्या दिखाने को कहा?यीशु ने कहा कि वह फरीसियों और सदूकियों को योना का चिन्ह देगा।
21216:6qothयीशु ने अपने चेलों को किस बात से सावधान रहने को कहा था?यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे फरीसियों और सदूकियों के खमीर से सावधान रहें।
21316:12hflkयीशु ने अपने चेलों को सावधान रहने के लिए कहा तब वह वास्तव में किस बात का संदर्भ दे रहा था?यीशु अपने चेलों को फरीसियों और सदूकियों की शिक्षा से सावधान रहने को कह रहा था।
21416:14vdebलोग यीशु को क्या समझते थे?कुछ लोग सोचते थे कि यीशु यूहन्ना को बपतिस्मा देने वाला है, या एलिय्याह, या यिर्मयाह या भविष्यद्वक्ताओं में से एक है।
21516:17jcajपतरस ने यीशु के प्रश्न का उत्तर कैसे जाना?पतरस यीशु के प्रश्न का उत्तर जानता था क्योंकि स्वर्गीय पिता ने उस पर यह प्रकट किया था।
21616:19g1o1यीशु ने पतरस को पृथ्वी पर क्या अधिकार दिया?यीशु ने पतरस को राज्य की कुंजी दी कि वह पृथ्वी पर जो बांधेगा वह स्वर्ग में बांधेगा और जो कुछ वह पृथ्वी पर खोलेगा वह स्वर्ग में खुलेगा।
21716:21k6esउस समय यीशु ने अपने चेलों से स्पष्ट क्या कहा?यीशु अपने चेलों को बताने लगा कि उसे यरूशलेम जाना है, वह बहुत दुःख उठाएगा और मार डाला जाएगा और तीसरे दिन जी उठेगा।
21816:24k3o6यीशु के पीछे चलने के लिए मनुष्य को क्या करना आवश्यक है?यीशु के पीछे आने वाले को अपने आपका इन्कार करना होगा और अपना क्रूस उठाना होगा।
21916:27t494मनुष्य के पुत्र के आगमन का वर्णन यीशु ने कैसे किया?यीशु ने कहा कि मनुष्य का पुत्र स्वर्गदूतों के साथ अपने पिता की महिमा में आयेगा। मनुष्य का पुत्र जब आएगा तब वह हर एक को उसके कामों के अनुसार प्रतिफल देगा।
22016:28k4thयीशु ने किसके लिए कहा था कि वे मनुष्य के पुत्र को अपने राज्य में आता देखेंगे?यीशु ने कहा कि कुछ लोग जो इस समय उसके साथ खड़े थे, मनुष्य के पुत्र को अपने राज्य में आता देखेंगे।
22117:1h616यीशु के साथ पहाड़ पर कौन-कौन गये थे?पतरस, याकूब और यूहन्ना यीशु के साथ एक ऊंचे पहाड़ पर गए।
22217:2go7qपहाड़ पर यीशु कैसा दिखने लगा था?यीशु का वहाँ रूपान्तरण हुआ और उसका मुँह सूर्य के समान चमका तथा उसके वस्त्र ज्योति के समान चमकने लगे।
22317:3l3p5वहाँ कौन प्रगट हुए कि यीशु से बात करें?मूसा और एलिय्याह प्रकट हुए और यीशु से बातें करने लगे।
22417:4qkvmपतरस ने क्या प्रस्ताव रखा था?पतरस ने उन तीनों के लिए तीन मण्डप लगाने का प्रस्ताव रखा।
22517:5r2rkबादल में से जो वाणी सुनाई दी वह क्या कहती है?बादल में से एक वाणी सुनाई दी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिस से मैं प्रसन्न हूँ: इस की सुनो।”
22617:9m0egजब वे पहाड़ से उतर रहे थे तब यीशु ने अपने चेलों को क्या आज्ञा दी थी?यीशु ने अपने चेलों को आज्ञा दी कि उसके पुनरूत्थान तक दर्शन की इस घटना की चर्चा किसी से न करें।
22717:10spjjयीशु के अनुसार एलिय्याह कौन था जो आ चुका और उसके साथ कैसा व्यवहार किया गया?यीशु ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलिय्याह था जो पहले आया और उन्होंने उसके साथ जैसा चाहा वैसा व्यवहार किया।
22817:11fm8uशास्त्री कहते थे कि एलिय्याह पहले आयेगा इस पर यीशु ने क्या उत्तर दिया?यीशु ने कहा कि निश्चय ही एलिय्याह आकर सब बातों को सुधारेगा।
22917:14qoq2चेले उस मिर्गी के रोगी युवक के लिए क्या नहीं कर पाए थे?चेले एक मिर्गी के रोगी युवक को चंगा नहीं कर पाए थे।
23017:18i0y3यीशु ने उस मिर्गी के रोगी युवक के लिए क्या किया?यीशु ने उस दुष्टात्मा को झिड़का और वह युवक उसी पल चंगा हो गया।
23117:20pji4चेले उस मिर्गी के रोगी युवक को चंगा करने में सफल क्यों नहीं हुए थे?यीशु ने कहा कि विश्वास की कमी के कारण वे उस युवक को चंगा करने में असफल रहे थे।
23217:22u0e6यीशु ने चेलों से ऐसी क्या बात कही कि वे दुःखी हो गए थे?यीशु ने जब अपने चेलों पर प्रकट किया कि वह पकड़वाया जाएगा और मारा जाएगा परन्तु तीसरे दिन फिर जी उठेगा।
23317:27qoj7पतरस और यीशु ने मन्दिर का कर कैसे भरा?यीशु ने पतरस से कहा कि वह झील में सहीं जाल डालकर मछली पकड़े, और उस मछली के मुंह में एक सिक्का होगा इससे कर चुका दिया जायेगा।
23418:3qku2स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए यीशु ने किस बात को अनिवार्य कहा था?यीशु ने कहा कि हमें मन फिराकर, बच्चों के समान होना है कि स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करें।
23518:4nbqiयीशु ने किसको स्वर्ग के राज्य में बड़ा कहा?यीशु ने कहा कि जो कोई अपने को एक छोटे बालक की नाई दीन बनाएगा वह स्वर्ग के राज्य में बड़ा होगा।
23618:6ewv1यीशु में विश्वास करने वाले किसी भी छोटे मनुष्य से पाप करवाने वाले का क्या होना है?यीशु में विश्वास करने वाले छोटे लोगों में से किसी के लिए पाप का कारण होने वाले मनुष्य के लिए उचित है कि चक्की का पाट उसके गले में बांध कर उसे गहरे समुन्द्र में डाल दिया जाए।
23718:8ynb8यीशु की शिक्षा के अनुसार हमें ठोकर खिलाने वाली हर एक बात के साथ क्या करना चाहिए?यीशु ने कहा कि ठोकर खिलाने वाली हर एक बात का हमें त्याग करना आवश्यक है।
23818:10xwq1यीशु के अनुसार छोटों को तुच्छ न समझने का कारण क्या है?हमें छोटों में से किसी को तुच्छ नहीं समझना है क्योंकि उनके स्वर्गदूत सदैव स्वर्गीय पिता का मुंह देखते रहते हैं।
23918:12ffnbकिसी भी खोई हुई भेड़ को खोजने वाला स्वर्गीय पिता के समान कैसे है?यह स्वर्गीय पिता की इच्छा नहीं कि छोटों में से एक भी नष्ट हो।
24018:15v56eयदि आपका भाई आपके विरूद्ध अपराध करे तो आपको सबसे पहले क्या करना है?पहले आप जाकर अकेले में अपने भाई को समझाए की उसका अपराध क्या है।
24118:16lb91यदि आपका भाई न सुने तो फिर आपको क्या करना है?आप अपने साथ एक या दो भाई गवाह स्वरूप ले जाएं।
24218:17dl64यदि आपका भाई फिर भी न सुने तो आपको क्या करना होगा?अन्यथा, आप कलीसिया में इस बात को रखें। अन्त में, यदि वह कलीसिया की भी बात न माने तो उसके साथ अन्यजाति या महसूल लेने वाले के समान व्यवहार किया जाए।
24318:20zwlnउसके नाम में दो या तीन एकत्र होने पर यीशु ने क्या प्रतिज्ञा की है?यीशु ने प्रतिज्ञा की है कि जहां दो या तीन उसके नाम से एकत्र हों वहाँ वह उपस्थित होगा।
24418:21h2efअपने भाई को क्षमा करने के विषय यीशु ने क्या कहा है?यीशु ने कहा कि हमें अपने भाई को सत्तर गुना सात बार क्षमा करनी चाहिए।
24518:24b225उस दास पर स्वामी का कितना उधार था और क्या वह उधार चुकाने में सक्षम था?एक दास अपने स्वामी का दस हज़ार तोड़े का कर्जदार था और वह कर्ज चुकाने योग्य न था।
24618:27e0lxस्वामी ने इस दास का कर्ज क्यों क्षमा किया?उसके स्वामी ने तरस खाकर उसका कर्ज क्षमा कर दिया।
24718:28gex9इस दास ने सौ दीनार न चुकाने के कारण अपने साथी दास के साथ कैसा व्यवहार किया?वही सेवक अपने साथी सेवक पर दयालु नहीं हुआ और उसे बन्दीगृह में डाल दिया।
24818:33w6i4स्वामी ने उस दास से क्या कहा कि उसे अपने साथी दास के साथ करना आवश्यक था?उसके स्वामी ने उससे कहा कि उसे भी अपने साथी दास पर दया करना आवश्यक था।
24918:34snx8तब स्वामी ने उस दास के साथ क्या किया ?स्वामी ने क्रोध में आकर उसे दण्ड देने वालों के हाथ सौंप दिया।
25018:35iq0rयदि हम अपने भाई को सच्चे मन से क्षमा न करें तो यीशु के अनुसार परमेश्वर पिता हमारे साथ कैसा व्यवहार करेगा?यदि हम अपने भाई को सच्चे मन से क्षमा नहीं करेंगे तो परमेश्वर भी हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करेगा।
25119:4jhvaयीशु ने क्या कहा कि सृष्टि के आरंभ से सच है?यीशु ने कहा कि सृष्टि के समय ही से परमेश्वर ने उन्हें नर और नारी बनाया है।
25219:5tz2qक्योंकि परमेश्वर ने नर और नारी को बनाया तो यीशु ने कहा कि पुरुष को क्या करना है?यीशु ने कहा कि पुरुष अपने माता पिता से अलग होकर, अपनी पत्नी के साथ रहेगा। यीशु ने कहा कि जब पति अपनी पत्नी के साथ रहेगा तो वे एक तन होंगे।
25319:6ccj8यीशु ने कहा कि परमेश्वर ने जिसे जोड़ा है उसे मनुष्य क्या न करे?यीशु ने कहा कि परमेश्वर ने जिसे जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करे।
25419:9tv0qयीशु की शिक्षा के अनुसार व्यभिचार कौन करता है?व्यभिचार को छोड़ अन्य किसी भी कारण से पुरूष अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरा विवाह करे तो वह व्यभिचार करता है और जो पुरूष उस त्यागी हुई स्त्री से विवाह करे वह भी व्यभिचार करता है।
25519:10ovz8यीशु ने कहा, नपुंसक कौन हो सकता है?यीशु ने कहा कि जो इसे ग्रहण करे वह नपुंसक होना ग्रहण कर ले।
25619:13klnoजब बच्चे यीशु के पास लाए जा रहे थे तब चेलों ने क्या किया?जब छोटे बच्चों को यीशु के पास लाया जा रहा था तब चेलों ने उन्हे रोका।
25719:14uor9छोटे बच्चों को देखकर यीशु ने क्या कहा?यीशु ने कहा बच्चों को मेरे पास आने दो उन्हें मना मत करो क्योंकि स्वर्ग का राज्य ऐसों का ही है।
25819:16fe99यीशु ने उस युवक को अनन्त जीवन पाने का कौन सा मार्ग बताया था?यीशु ने उस युवक से कहा कि अनन्त जीवन पाने के लिए वह आज्ञाओं का पालन करे।
25919:20d5noउस युवक ने कहा कि वह इन सब आज्ञाओं का पालन करता है तो यीशु ने उससे क्या कहा?इस युवक ने कहा कि वह सब आज्ञाओं को मानता है तो यीशु ने उससे कहा कि वह अपना सब कुछ बेच कर कंगालों में बांट दे।
26019:22rm86उस युवक ने यीशु की आज्ञा पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई जब यीशु ने उसको कहा कि वह अपना सब कुछ बेच दे?वह युवक दुःखी होकर चला गया क्योंकि वह बहुत धनवान था।
26119:23a1cfयीशु ने धनवान मनुष्य के स्वर्ग राज्य में प्रवेश के बारे में क्या कहा है?यीशु ने कहा कि धनवान मनुष्य का स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना कठिन है परन्तु परमेश्वर के लिए सब संभव है।
26219:28n857यीशु ने अपने शिष्यों से क्या प्रतिज्ञा की थी?यीशु ने अपने शिष्यों से प्रतिज्ञा की कि नये जन्म में वे बारह सिंहासनों पर बैठ कर इस्त्राएल के बारह गोत्रों का न्याय करेंगे।
26319:30dr9cयीशु ने पहले और पिछलों के लिए क्या कहा है?यीशु ने कहा कि जो इस समय पिछले हैं वे पहले होंगे और जो पहले हैं वो पिछले होंगे।
26420:1hdf9सुबह जो मजदूर लाए गए थे उन्हें उस स्वामी ने कितनी मजदूरी दी?दाख की बारी के स्वामी ने सुबह लाए गये मजदूरों को एक दीनार पर ठहराया।
26520:4q4xkतीसरे, छठवें, नौवें और ग्यारहवें घंटों में ठहराए गये मजदूरों को बारी के स्वामी ने कितनी मजदूरी देने का वचन दिया था?बारी के स्वामी ने कहा कि वह उन्हें उचित मजदूरी देगा।
26620:9uekiग्यारहवें घंटे में लाए गए मजदरों को कितनी मजदूरी मिली?ग्यारहवें घंटे में लाए गए मजदूरों को एक दीनार मिला।
26720:11h7nyसुबह काम पर लगाए गए मजदूरों ने क्या शिकायत की?उन्होंने शिकायत की कि उन्होंने पूरा दिन काम किया और उन्हें उतना ही मिला जितना एक घंटे काम करने वाले को।
26820:13dpxuबारी के स्वामी ने मजदूरों की शिकायत का क्या उत्तर दिया?स्वामी ने उत्तर दिया कि सुबह काम पर लगाए गए मजदूरों को उसने ठहराई गई मजदूरी एक दीनार दी है और अन्य मजदूरों को भी उतनी ही मजदूरी देना उसकी अपनी इच्छा है।
26920:17zjdyयरूशलेम जाते समय यीशु ने अपने शिष्यों को किस घटना की पूर्व जानकारी दी थी?यीशु ने अपने शिष्यों से कहा कि वह महायाजकों और शास्त्रियों के हाथ पकड़वाया जायेगा और वे उसे मृत्यु दण्ड देंगे, और क्रूस पर चढ़ाएंगे परन्तु वह तीसरे दिन जी उठेगा।
27020:20uq3tजबदी के पुत्रों की माता ने यीशु से क्या निवेदन किया था?वह चाहती थी कि यीशु आज्ञा दे कि उसके पुत्र यीशु के राज्य में उसकी दाहिनी ओर एक और बाईं ओर दूसरा बैठे।
27120:23f0mdराज्य में उसकी दाहिनी और बाईं ओर किस को बैठना है किसके हाथ में है?यीशु ने उसे उत्तर दिया, कि स्वर्गीय पिता ने इन स्थानों को उन्हीं के लिए रखा है जिन्हें उसने चुना है।
27220:26z74fयीशु ने क्या कहा कि चेलों में कोई बड़ा कैसे बन सकता है?यीशु ने कहा कि जो बड़ा बनना चाहे वह सेवक बने।
27320:28xwxxयीशु ने संसार में अपने आने का कारण क्या बताया था?यीशु ने कहा कि वह सेवा करने और अनेकों की छुडौती के लिए अपने प्राण दे।
27420:34abnyयीशु ने उन दोनों अंधों को क्यों चंगा किया?यीशु ने उन दोनों अंधों को चंगा किया क्योंकि उसे उन पर तरस आ गया था।
27521:2cbo1यीशु के कथनानुसार शिष्य सामने के गांव में क्या देखेंगे?यीशु ने कहा कि वे एक गदही और उसके बच्चे को देखेंगे।
27621:4sca8इस घटना की क्या भविष्यद्वाणी थी?भविष्यद्वाणी के अनुसार राजा गदहे वरन गदहे के बच्चे पर बैठ कर आयेगा।
27721:8zhroजन समूह ने यरूशलेम जाते समय यीशु के मार्ग में क्या किया था?जन समूह ने मार्ग में अपने कपड़े और वृक्षों की टहनियां बिछा दीं।
27821:12pbs3यरूशलेम में परमेश्वर के मन्दिर में प्रवेश करने पर यीशु ने क्या किया?यीशु ने मन्दिर में से लेन-देन करने वालों को निकाल दिया और सर्राफों के पीढ़े और कबूतर बेचने वालों की चौकियाँ उलट दी।
27921:13htapयीशु के शब्दों में व्यापरियों ने मन्दिर को क्या बना दिया था?यीशु ने कहा कि व्यापारियों ने परमेश्वर के मन्दिर को डाकूओं की गुफा बना दिया है।
28021:18rv2yयीशु ने अंजीर के पेड़ के साथ क्या किया और क्यों?यीशु ने अंजीर के वृक्ष को श्राप दिया और वह सूख गया क्योंकि उसमें फल नहीं लगे थे।
28121:20cp2yअंजीर के वृक्ष के सूख जाने से यीशु ने अपने शिष्यों को प्रार्थना के बारे क्या सिखाया?यीशु ने अपने शिष्यों को शिक्षा दी कि यदि वे विश्वास से मांगेंगे तो उन्हें मिलेगा।
28221:23hpazयीशु जब शिक्षा दे रहा था तब महायाजकों और पुरनियों ने यीशु से क्या कहा?महायाजक और पुरनियों ने यीशु से उसका अधिकार जानना चाहा।
28321:25ptdoयीशु ने प्रतिउत्तर में महायाजकों और पुरनियों से क्या पूछा?यीशु ने उनसे पूछा कि उनके विचार में यूहन्ना का बपतिस्मा स्वर्ग से था या मनुष्यों से। वे समझ गए थे कि यीशु उनसे पूछेगा कि वे यूहन्ना पर विश्वास क्यों नहीं करते थे।
28421:26wqysमहायाजक और पुरनिये यूहन्ना के बपतिस्में को मनुष्य का क्यों नहीं कहना चाहते थे?वे जनसमूह से डरते थे क्योंकि जनसमूह यूहन्ना को भविष्यद्वक्ता मानता था।
28521:28syh7यीशु के दृष्टान्त में किस पुत्र ने पिता की आज्ञा का पालन किया?पुत्र जिसने कहा है कि वह काम पर नहीं जायेगा और बाद में जाता है।
28621:31otcmयीशु ने क्यों कहा कि महसूल लेने वाले और वैश्याएं महायाजकों और शास्त्रियों से पहले परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करेंगे?यीशु ने कहा कि वे राज्य में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि वे यूहन्ना में विश्वास रखते थे परन्तु महायाजक और पुरनिये यूहन्ना का विश्वास नहीं करते थे।
28721:35wrh0दाख की बारी के स्वामी ने अपने दासों को भेजा, अपनी उपज का फल मंगवाया तो किसानों ने क्या किया?दुष्ट किसानों ने दासों को मारा-पीटा, पत्थरवाह किया और मार डाला।
28821:37bkzdअन्त में स्वामी ने किसानों के पास किसे भेजा?स्वामी ने अन्त में अपने पुत्र को भेजा।
28921:38n7jfकिसानों ने इस अन्तिम व्यक्ति के साथ क्या किया जिसे स्वामी ने भेजा था?किसानों ने स्वामी के पुत्र को मार डाला।
29021:40h7lzउन्होंने क्या कहा कि स्वामी क्या करेगा?उन्होंने उत्तर दिया कि स्वामी आयेगा और इन दुष्ट किसानों को नष्ट करके दूसरे किसानों को ठेका देगा।
29121:42gbs4यीशु ने जिस धर्मशास्त्र का संदर्भ दिया उसमें राज-मिस्त्रियों द्वारा त्यागे गए पत्थर का क्या हुआ?जिस पत्थर को राजमिस्त्रियों ने निकम्मा ठहराया था वही कोने का पत्थर था।
29221:43oezaयीशु ने धर्मशास्त्र का संदर्भ देते हुए कहा कि आगे क्या होगा?यीशु ने कहा कि परमेश्वर का राजा महायाजकों और फरीसियों के हाथ से परमेश्वर राज्य ले लिया जायेगा। और उस जाति को दिया जायेगा जो फल लायेगा।
29321:46qijgमहायाजकों और फरीसियों ने तुरन्त यीशु पर हाथ नहीं डाला, क्यों?वे जनसमूह से डरते थे क्योंकि लोग यीशु को भविष्यद्वक्ता मानते थे।
29422:2tjp7राजा के पुत्र के विवाहोत्सव में निमंत्रित जनों ने क्या किया जब सेवक निमंत्रण लेकर आये?कुछ लोगों ने निमंत्रण को गंभीरता से स्वीकार नहीं किया और अपने अपने काम में लग गए, कुछ लोगों ने राजा के सेवकों को पकड़कर मार डाला।
29522:7ovnoविवाहोत्सव में आमंत्रित उन पहले लोगों के साथ राजा ने क्या किया?राजा ने अपनी सेना भेज कर उन हत्यारों का नाश किया और उनके नगर को फूंक दिया।
29622:9a9sxराजा ने उस विवाहोत्सव में किस-किस को बुलवाया?तदोपरान्त राजा ने सब भले-बुरे लोगों को भोज में बुलवाया।
29722:11wx1aएक व्यक्ति विवाह का वस्त्र पहिने बिना भोज में आ गया तो राजा ने उसके साथ क्या किया?राजा ने उसे बंधक कर बाहरी अन्धकार में फिंकवा दिया।
29822:15y0y0फरीसी यीशु के साथ क्या करना चाहते थे?फरीसी यीशु को उसके ही शब्दों में फंसाना चाहते थे।
29922:17y9ulफरीसियों के चेलों ने यीशु से क्या प्रश्न पूछा?उन्होंने यीशु से पूछा कि कैसर को कर देना उचित है या नहीं।
30022:21fsl1यीशु ने फरीसियों के चेलों को क्या उत्तर दिया था?यीशु ने कहा कैसर का कैसर को दो और परमेश्वर का परमेश्वर को दो।
30122:23buouसदूकी पुनरुत्थान के बारे में क्या मानते थे?सदूकियों का मानना था कि पुनरुत्थान नहीं है।
30222:24ss61सदुकियों की कहानी में उस स्त्री के कितने पति हुए थे?एक स्त्री के सात पति हुए।
30322:29dphkयीशु ने कहा कि सदूकी दो बातें नहीं जानते थे कौन-कौन सी?यीशु ने कहा कि सदूकी न तो धर्मशास्त्र को जानते थे और न ही परमेश्वर के सामर्थ्य को।
30422:30m4vzयीशु ने पुनरुत्थान में विवाह के बारे में क्या कहा था?यीशु ने कहा कि पुनरुत्थान में विवाह नहीं होता है।
30522:32wldsयीशु ने धर्मशास्त्र से कैसे सिद्ध किया कि पुनरुत्थान है?यीशु ने धर्मशास्त्र का वह संदर्भ दिया जहां परमेश्वर कहता है कि वह अब्राहम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर है, मरे हुओं का नहीं, परन्तु जीवितों का।
30622:37a18kयीशु ने कौन सी दो बड़ी आज्ञाएं बताई?यीशु ने उत्तर दिया, तू परमेश्वर अपने प्रभु से अपने सारे मन और अपने सारे प्राण और अपनी सारी बुद्धि के साथ प्रेम रख और तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।
30722:42vndpयीशु ने फरीसियों से कौन सा प्रश्न पूछा?यीशु ने पूछा मसीह किसका पुत्र है। फरीसियों ने उत्तर दिया कि मसीह दाऊद का पुत्र है।
30822:46wp9qफरीसियों ने यीशु को क्या उत्तर दिया था?फरीसी यीशु को उत्तर नहीं दे पाए।
30923:2y0yoक्योंकि शास्त्री और फरीसी मूसा की गद्दी पर बैठे थे तो यीशु ने लोगों को क्या परामर्श दिया था?यीशु ने लोगों से कहा कि शास्त्री और फरीसी मूसा की गद्दी पर बैठकर जो कहते हैं उसका वे पालन करें।
31023:3guukशास्त्रियों और फरीसियों के से काम करने को यीशु ने लोगों को क्यों मना किया?यीशु ने कहा कि वे उनके से काम न करें क्योंकि वे कहते तो हैं परन्तु स्वयं करते नहीं।
31123:5sdu1शास्त्री और फरीसी अपने काम क्यों करते थे?शास्त्रियों और फरीसियों ने दिखाने के लिए ही सब काम किए थे।
31223:8j4c1यीशु ने किसे हमारा एकमात्र पिता और गुरु कहा है?यीशु ने कहा कि हमारा एकमात्र पिता स्वर्ग में है और एकमात्र गुरु मसीह है।
31323:12h1snपरमेश्वर अभिमानी का और दीन जन का क्या करेगा?परमेश्वर बड़े को छोटा करता है और छोटे को बड़ा बनाता है।
31423:13ef81यीशु शास्त्रियों और फरीसियों को बार-बार क्या कहता था जिससे उनका स्वभाव प्रकट होता था?यीशु बार-बार शास्त्रियों और फरीसियों को पाखंडी कहता था।
31523:15xkppशास्त्रियों और फरीसियों द्वारा किसी को अपने मत में लाने पर क्या होता था?शास्त्री और फरीसी जब किसी को अपने धर्म में लाते थे तब वे उसे अपने समान नरक की दोगुणा सन्तान बनाते थे।
31623:16sawgशपथ खाकर बंध जाने के बारे में यीशु ने शास्त्रियों और फरीसियों की शिक्षा को क्या कहा था?यीशु ने शास्त्रियों और फरीसियों को अंधे अगुवे और मूर्ख एवं अन्धे कहा था।
31723:23lz1gउन्होंने पोदीने सौंफ और जीरे का दसवां अंश बो दिया परन्तु शास्त्री और फरीसी किस बात से चूक गए?शास्त्रियों और फरीसियों ने व्यवस्था की महत्त्वपूर्ण बातों को करने में चूक की थी, न्याय, दया और विश्वास।
31823:25yj8nशास्त्री और फरीसी क्या साफ करने से चूक गए थे?शास्त्री और फरीसी कटोरे को भीतर से साफ करने में चूक गए थे कि बाहरी भाग भी साफ ही रहता। शास्त्री और फरीसी भीतर से अन्धेर, असंयम, पाखंड और अधर्म से भरे थे।
31923:29fx8kशास्त्रियों और फरीसियों ने परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं के साथ क्या किया था?शास्त्रियों और फरीसियों के पूर्वजों ने परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं को मारा था।
32023:33ce0fशास्त्री और फरीसी कैसा दण्ड पायेंगे?शास्त्री और फरीसी नरक का दण्ड भोगेंगे।
32123:34hea9यीशु ने क्या कहा कि वे शास्त्री और फरीसी भविष्यद्वक्ताओं, बुद्धिमानों और शास्त्रियों के साथ जिन्हें वह भेजेगा, क्या करेंगे?यीशु ने कहा कि वे परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं में से कुछ को मार डालेंगे, क्रूस पर चढ़ायेंगे आराधनालय में कोड़े मारेंगे, एक नगर से दूसरे नगर में खदेड़ेगे।
32223:35zol7उनके दुर्व्यवहार के कारण शास्त्रियों और फरीसियों के सिर पर क्या पड़ेगा?जितने धर्मियों का लहू पृथ्वी पर बहाया गया शास्त्रियों और फरीसियों के सिर पर पड़ेगा।
32323:36ai4qयीशु के कथनानुसार किस पीढ़ी पर यह सब आ पड़ेगा?यीशु ने कहा कि उनकी पीढ़ी पर यह सब कुछ आ पड़ेगा।
32423:37bge0यरूशलेम की सन्तान के लिए यीशु ने क्या चाहा परन्तु वह क्यों नहीं हुआ?यीशु ने कहा कि वह यरूशलेम की सन्तान को एकत्र करना चाहता था परन्तु वे तैयार नहीं हुए।
32523:38opebयरूशलेम का घर अब कैसे छोड़ा जाएगा?यरूशलेम का घर उस उजाड़ में छोड़ा जाता है।
32624:2pj3qयरूशलेम के मन्दिर के बारे में यीशु ने क्या भविष्यद्वाणी की थी?यीशु ने भविष्यद्वाणी की थी कि मन्दिर का पत्थर पर पत्थर भी न छूटेगा जो ढाया न जायेगा।
32724:3t6czमन्दिर के बारे में भविष्यवाणी सुनकर चेलों ने यीशु से क्या पूछा?चेलों ने यीशु से पूछा कि ऐसा कब होगा और उसके पुनःआगमन तथा संसार के अन्त के चिन्ह क्या होंगे।
32824:5oezmयीशु ने कैसे लोगों के लिए कहा कि वे आकर अनेकों को भरमाएंगे?यीशु ने कहा कि अनेक जन स्वयं को मसीह कहते हुए आएंगे और बहुतों को भरमाएंगे।
32924:9j3csउस समय विश्वासियों की जो दशा होगी इसका वर्णन यीशु ने क्या किया था?यीशु ने कहा कि विश्वासी क्लेश भोगेंगे, कुछ विश्वासी ठोकर खाकर एक दूसरे से विश्वासघात करेंगे और बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा।
33024:13o84dयीशु ने किसके उद्धार का संकेत दिया था?यीशु ने कहा कि जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा।
33124:14ylskअन्त से पूर्व सुसमाचार का क्या होगा?अन्त से पूर्व सुसमाचार संपूर्ण संसार में सुना दिया जायेगा।
33224:15wa26पवित्र स्थल में घृणित वस्तु देख यीशु की चेतावनी के अनुसार विश्वासियों को क्या करना होगा\[24:15]?यीशु ने कहा कि विश्वासी पहाड़ों में भाग जायेंगे।
33324:21vlaaउस समय क्लेश कैसा महान होगा?उस समय क्लेश ऐसा होगा, जैसे जगत के आरंभ से कभी नहीं हुआ है।
33424:24bijwझूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता मनुष्यों को कैसे भरमाएंगे?झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता मनुष्यों को भरमाने के लिए बड़े-बड़े चिन्ह और चमत्कार दिखायेंगे।
33524:27cbfxमनुष्य के पुत्र का आगमन कैसे दिखाई देगा?मनुष्य के पुत्र का आगमन ऐसा होगा जैसे पूर्व से पश्चिम तक बिजली चमकती है।
33624:29x37hउन दिनों के महाक्लेश के बाद सूर्य, चांद और तारों का क्या होगा?सूर्य और चांद अन्धियारा हो जायेंगे और आकाश से तारे गिरेंगे।
33724:30xz1xजब पृथ्वी के सब कुलों के लोग मनुष्य के पुत्र का सामर्थ्य और महान महिमा में आते देखेंगे तब वे क्या करेंगे?उस समय पृथ्वी के सब कुलों के लोग छाती पीटेंगे।
33824:31dc52जब मनुष्य का पुत्र अपने स्वर्गदूतों को भेजेगा कि चुने हुओं को एकत्र करें तब कैसी आवाज सुनाई देगी?जब स्वर्गदूत चुने हुओं को एकत्र करेंगे तब तुरही की तीव्र ध्वनि सुनाई देगी।
33924:34n9n6इन सब घटनाओं के होने तक यीशु ने किसके लिए कहा कि वह समाप्त नहीं होगी?यीशु ने कहा कि यह सब घटनाएं होने तक वह पीढ़ी समाप्त नहीं होगी।
34024:35gjvpयीशु ने किसके लिए कहा कि वह टल जाएंगे और क्या नहीं टलेगा?यीशु ने कहा कि स्वर्ग और पृथ्वी टल जाएंगे परन्तु उसका वचन नहीं टलेगा।
34124:36xt1hयह घटनाएं कब होंगी, कौन जानता है?केवल पिता परमेश्वर जानता है कि ऐसा कब होगा।
34224:37uemvमनुष्य के पुत्र का आगमन जलप्रलय के पूर्व नूह के दिनों के सदृश्य कैसे होगा?मनुष्य पीते-खाते होंगे, आनन्द मनाते होंगे और विवाह करते होंगे और आने वाले न्याय के बारे में अज्ञात होंगे कि अकस्मात ही वह आ जायेगा।
34324:42zzjmयीशु के आगमन के बारे में उसके विश्वासियों को कैसा व्यवहार रखना है और क्यों?यीशु ने कहा कि उसके विश्वासियों को सदा तैयार रहना है क्योंकि वे नहीं जानते यीशु किस दिन आ जायेगा।
34424:45sjkdस्वामी की अनुपस्थिति में एक विश्वासयोग्य एवं बुद्धिमान दास क्या करता है?एक विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास स्वामी के अनुपस्थिति में उसके घर की निष्ठापूर्वक देखरेख करता है।
34524:47m7yiलौट आने पर स्वामी अपने विश्वासयोग्य एवं बुद्धिमान दास के साथ क्या करेगा?लौट आने पर स्वामी इस विश्वासयोग्य एवं बुद्धिमान इसको अपनी सारी संपत्ति पर अधिकारी ठहरायेगा।
34624:48v92kस्वामी की अनुपस्थिति में दुष्ट दास क्या करता है?दुष्ट दास अपने स्वामी की अनुपस्थिति में अपने साथी दासों को पीटता है और पियक्कड़ों के साथ खाता पीता है।
34724:51qsl0स्वामी लौटने पर उस दुष्ट दास के साथ क्या करेगा?उसका स्वामी उसे भारी ताड़ना देगा और उसे वहाँ डाल देगा जहां रोना और दांतों का पीसना होगा।
34825:3m792दूल्हे से भेंट करने निकली मूर्ख कुंवारियों ने क्या नहीं किया था?मूर्ख कुंवारियों ने अपनी मशालों के लिए तेल साथ नहीं लिया था।
34925:4seffदूल्हे से भेंट करने जाते समय बुद्धिमान कुंवारियों ने क्या किया?बुद्धिमान कुंवारियों ने अपने साथ तेल का पात्र भी ले लिया था।
35025:5xrklदूल्हा कब आया, क्या वह समय अपेक्षित था?दूल्हे ने विलम्ब कर दिया और उसका आगमन मध्य रात्रि हुआ।
35125:8xxphदूल्हे के आने पर मूर्ख कुंवारियों के साथ क्या हुआ?मूर्ख कुंवारियां तेल खरीदने गई और जब लौटकर आई तक भोजन कक्ष का द्वार बन्द हो चुका था।
35225:10e8rsदूल्हे के आने पर बुद्धिमान कुंवारियों के साथ क्या हुआ?बुद्धिमान कुंवारियां विवाह भोज में दुल्हे के साथ प्रवेश कर गई।
35325:13hjc0कुंवारियों के दृष्टान्त से यीशु विश्वासियों को क्या सिखाना चाहता है?यीशु ने कहा कि विश्वासियों को सतर्क रहना है, क्योंकि वे न उस दिन को जानते हैं न उस समय को।
35425:16t90rस्वामी जब यात्रा पर गया हुआ था तब इन दोनों दासों ने जिनके पास पांच और दो तोड़े थे क्या किया?जिस दास के पास पांच तोड़े थे उसने पांच और कमाए और जिसके पास दो थे उसने दो और कमाएं।
35525:18b0i4जब वह स्वामी यात्रा पर चला गया तब उस दास ने अपने एक तोड़े का क्या किया?जिस दास को एक तोड़ा दिया गया था उसने उसे जमीन में दबा कर रख दिया।
35625:19kwgcस्वामी अपनी यात्रा पर कितने समय रहा?उनका स्वामी लम्बे समय तक बाहर रहा।
35725:31kzikमनुष्य का पुत्र जब आकर अपने महिमामय सिंहासन पर बैठेगा तब वह क्या करेगा?मनुष्य का पुत्र सब जातियों को एकत्र करेगा और वह मनुष्यों को एक दूसरे से अलग करेगा।
35825:34izbrराजा के दहिनी के मनुष्यों को क्या मिलेगा?जो राजा के दहिनी ओर होंगे वे राज्य के अधिकारी होंगे जो उनके लिए जगत की नींव से ही तैयार किया गया है।
35925:35i9utराजा की दहिनी ओर के लोगों ने अपने जीवन में क्या किया था?इसके दाहिनी ओर के मनुष्य वे लोग हैं जिन्होंने भूखों को खाना दिया, प्यासों को पानी पिलाया, परदेशियों की सेवा, नंगों को वस्त्र पहनाए, रोगियों की सेवा की और बन्दियों से भेंट की।
36025:41x0buराजा के बाई ओर के लोगों को क्या मिला?राजा की बाई ओर के लोगों को अनन्त उपमा मिली जो शैतान और उसके दूतों के लिए तैयार की गई थी।
36125:42pefvराजा की बाई ओर के लोगों ने अपने जीवन में क्या नहीं किया था?राजा के बाई ओर के लोगों ने भूखों को खाना नहीं खिलाया, प्यासों को पानी नहीं पिलाया, परदेशियों की सेवा नहीं की, नंगों को कपड़े नहीं पहनाए, रोगियों की सेवा नहीं की और बन्दियों से भेंट करने नहीं गए।
36226:2rpysयीशु ने यहूदियों के कौन से पर्व के लिए कहा कि दो दिन में आने वाला है?यीशु ने कहा कि फसह का पर्व दो दिन में आने वाला है।
36326:4glweमहायाजक के महल में महायाजक और पुरनिये क्या योजना बना रहे थे?वे यीशु को छल से पकड़ कर मार डालने का षड्यंत्र रच रहे थे।
36426:5z26fमहायाजक और पुरनिये किस बात से डरते थे?उन्हें डर था कि पर्व के समय यदि वे यीशु को मार डालेंगे तो उपद्रव खड़ा हो जायेगा।
36526:6afdaजब उस स्त्री ने यीशु के सिर पर बहुमूल्य इत्र डाला तब चेलों की प्रतिक्रिया क्या थी?चेले अप्रसन्न थे, वे जानना चाहते थे कि इत्र बेचकर कंगालों में पैसा क्यों नहीं बांटा गया।
36626:12jo11यीशु ने उस स्त्री के द्वारा इत्र डालने को क्या उपमा दी थी?यीशु ने कहा कि उस स्त्री ने उस पर अन्तिम संस्कार का अभ्यंजन किया है।
36726:14o7a4महायाजकों के हाथ यीशु को पकड़वाने के लिए यहूदा इस्करियोती को क्या दिया गया था?यहूदा को चांदी के तीस सिक्के दिए गए थे कि वह यीशु को पकड़वा दे।
36826:21iwb0यीशु ने संध्याकालीन भोज के समय अपने एक चेले के बारे में क्या कहा था?यीशु ने कहा कि उसका एक चेला उसे पकड़वाएगा।
36926:24xg14यीशु ने अपने पकड़वाने वाले के भविष्य के बारे में क्या कहा था?यीशु ने कहा कि इसके पकड़वाने वाले के लिए उत्तम होता कि वह पैदा ही नहीं हुआ होता।
37026:28qrduयीशु ने क्या कहकर चेलों को वह कटोरा दिया?यीशु ने कहा कि वह कटोरा वाचा का उसका लहू है जो अनेकों के पापों की क्षमा के लिए बहाया जाता है।
37126:30fjrrजैतून के पर्वत पर यीशु ने अपने चेलों से क्या कहा कि उस रात वे सब करेंगे?यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वह सब उस रात उसका साथ छोडकर तित्तर- बित्तर हो जाएगे।
37226:33h12sजब पतरस ने कहा कि वह यीशु को कभी नहीं छोड़ेगा तब यीशु ने क्या कहा कि वह उस रात करेगा?यीशु ने कहा कि अब रात मुर्गे की बांग देने से पहले पतरस तीन बार यीशु का इन्कार करेगा।
37326:37oyaeयीशु ने पतरस और जबदी के पुत्रों को क्या कहा कि वे करें जब वह प्रार्थना करता है?यीशु ने उनसे कहा कि वे जागते रहें।
37426:39q5ufयीशु ने अपनी नहीं किस बात की पूर्ति की प्रार्थना की थी?यीशु ने प्रार्थना में कहा कि उसकी नहीं परमेश्वर पिता की इच्छा पूरी हो। यीशु ने तीन बार शिष्यों को छोड़ प्रार्थना करने गया।
37526:40cb3cयीशु जब प्रार्थना करके लौटा तब चेले क्या कर रहे थे?जब यीशु प्रार्थना करके लौटा तब चेले सो रहे थे।
37626:47wdquयहूदा ने उस भीड़ को यीशु को पहचानने के लिए क्या चिन्ह दिया था?यहूदा ने यीशु को चूमा कि आने वाली भीड़ को पता चले कि उसी को पकड़ना है।
37726:51uznnजब यीशु को पकड़ा गया तब उसके एक चेले ने क्या किया?यीशु के चेलों में से एक ने तलवार से महायाजक के सेवक का कान काट दिया।
37826:53f37lअपनी रक्षा के लिए यीशु ने क्या कहा कि वह कर सकता है?यीशु ने कहा कि परमेश्वर पिता से कहकर स्वर्गदूतों की बारह सेना बुलवा सकता है।
37926:54ezm2यीशु ने इन घटनाओं द्वारा किसकी पूर्ति बताई थी?यीशु ने कहा कि इन घटनाओं के द्वारा पवित्र शास्त्र पूरा हो रहा है।
38026:56zmrfउस समय यीशु के चेलों ने क्या किया?यीशु के सब चेलें उसे छोड़कर भाग गए।
38126:59nbdrयीशु को मृत्यु दण्ड देने के लिए महायाजक और महासभा क्या खोजती थी?वे यीशु को मृत्युदण्ड देने के लिए झूठे गवाहों की खोज कर रहे थे।
38226:63n193जीवित परमेश्वर के नाम में महायाजक ने यीशु को क्या आज्ञा दी थी?महायाजक ने यीशु से कहा कि वह कहे कि वह परमेश्वर का पुत्र मसीह है या नहीं।
38326:65d11zमहायाजक ने यीशु पर क्या दोष लगाया था?महायाजक ने यीशु को ईश-निन्दा का दोष दिया।
38426:67imyjयीशु पर दोष लगाने के बाद उन्होंने उसके साथ क्या किया?उन्होंने यीशु के मुंह पर थूंका, उसे घूसे मारे और थप्पड़ मारे।
38526:70rwudपतरस को यीशु का साथी कहा गया तो उसने तीन बार क्या उत्तर दिया?पतरस ने कहा कि वह यीशु को नहीं जानता है।
38626:74bjwfपतरस द्वारा तीसरी बार यीशु का इन्कार करने पर क्या हुआ?ज्यों ही पतरस तीसरी बार यीशु का इन्कार किया त्यों ही मुर्गे ने बांग दी।
38726:75eqpkतीसरी बार यीशु का इन्कार करने पर पतरस को क्या स्मरण हुआ?पतरस को स्मरण हुआ कि यीशु ने उससे कहा था, वह मूर्गे के बांग देने से पहले तीन बार यीशु का इन्कार करेगा।
38827:2exszसुबह होने पर महायाजक और पुरनिए यीशु को किसके पास लग गए?सुबह होने पर वे यीशु को पिलातुस हाकिम के पास ले गए।
38927:3mmi8यहूदा इस्करियोती ने जब देखा कि यीशु दोषी ठहराया गया है तब उसने क्या किया?यहूदा पछताया कि उसने एक निर्दोष के लहू के साथ विश्वासघात किया है और चांदी के सिक्के महायाजकों को लौटा दिए तथा फांसी लगा ली।
39027:6fujhउन तीस चांदी के सिक्कों से महायाजकों ने क्या किया?उन्होंने उन सिक्कों से कुम्हार का खेत खरीदा कि वहाँ परदेशियों को दफन करें।
39127:9etluइन घटनाओं से किसकी भविष्यद्वाणी पूरी हुई?इन घटनाओं से यिर्मयाह की भविष्यद्वाणी पूरी हुई।
39227:12ruglमहायाजकों और पुरनियों के द्वारा दोष लगाने पर यीशु ने क्या उत्तर दिया?यीशु ने एक शब्द भी नहीं कहा।
39327:15tp94फसह के पर्व की प्रथा के अनुसार पिलातुस ने यीशु के साथ क्या करना चाहा था?पिलातुस ने उस पर्व की प्रथा के अनुसार यीशु को छोड़ देना चाहा था।
39427:19e7qbजब पिलातुस न्याय आसन पर बैठा था तब उसकी पत्नी ने क्या सन्देश भेजा?उसने पिलातुस से कहा कि वह उस निर्दोष के साथ कुछ न करे।
39527:20imzxपर्व की प्रथा के अनुसार यीशु की अपेक्षा बरअब्बा क्यों छोड़ा गया?महायाजकों और पुरनियों ने जनता को उभारा कि वे यीशु के स्थान पर बरअब्बा को मांग लें।
39627:22tr2oजन समूह ने यीशु के लिए क्या पुकार की?जन समूह चिल्लाने लगे कि यीशु को क्रूस पर चढ़ाया जाये।
39727:24h07oपिलातुस ने देखा कि जन समूह उपद्रव पर उतर आया है तो उसने क्या किया?पिलातुस ने हाथ घोकर स्वयं को निर्दोष यीशु के लहू का दोषी न मानते हुए उसे जनसमूह को सौंप दिया।
39827:27bghyहाकिम के सिपाहियों ने यीशु के साथ क्या किया?सिपाहियों ने यीशु को बैजिनी रंग का बागा पहनाया और उसके सिर पर कांटों का मुकुट रखा और उसका ठट्ठा किया, उस पर थूका और उसके सिर पर मारा और तब उसे क्रूस पर चढ़ाने ले गए।
39927:32usjkकुरेनी शमौन से बेगार में क्या काम करवाया गया?उन्होंने शमौन को पकड़ा कि यीशु का क्रूस उठाए।
40027:33cp60वे यीशु को क्रूसीकरण के लिए कहाँ ले गए?वे उसे गुलगुता अर्थात खोपड़ी के स्थान ले गए।
40127:35tqvdयीशु को क्रूस पर चढ़ाने के बाद सैनिकों ने क्या किया?सिपाहियों ने यीशु के कपड़े बांटने के लिए चिट्ठियां डाली और बैठकर पहरा देने लगे।
40227:38lu2mयीशु के साथ किसको क्रूस पर लटकाया गया?यीशु के बाई और दाहिनी ओर दो डाकू भी क्रूस पर लटकाए गए।
40327:39daq0महायाजक शास्त्री और पुरनियों ने उसका ठट्ठा करके क्या कहा?सब लोग यीशु को चुनौती दे रहे थे कि वह क्रूस से उतर कर अपने आपको बचा ले।
40427:45oirbछठवें घंटे से नौवें घंटे तक क्या हुआ?छठवें घंटे से नौवे घंटे तक संपूर्ण देश में अंधेरा छा गया।
40527:50chmcयीशु ने फिर उंचे शब्दों में पुकारा तब क्या हुआ?यीशु ने प्राण त्याग दिये।
40627:51qldhयीशु के मरणोपरान्त मन्दिर में क्या हुआ?यीशु के मरणोपरान्त मन्दिर का पर्दा ऊपर से नीचे तक फट गया।
40727:52xz8cयीशु की मृत्यु के बाद कब्रों में क्या हुआ?यीशु की मृत्यु के बाद अनेक मृतक पवित्रजन जी उठे और बहुतों को दिखाई दिए।
40827:57w6keक्रूसीकरण के बाद यीशु का पार्थिव देह का क्या हुआ?यीशु के एक धनवान शिष्य, यूसुफ ने पिलातुस से यीशु की पार्थिव देह मांगी और उसे चादर में लपेट कर अपनी नई कब्र में रख दिया।
40927:60owciयीशु की कब्र के द्वार पर क्या रखा गया था?जिस कब्र में यीशु को रखा गया था उस पर एक बड़ा पत्थर रखा गया।
41027:62jbg0अगले दिन महायाजक और फरीसी पिलातुस के पास क्यो गए थे?महायाजक और फरीसी सुनिश्चित करना चाहते थे कि यीशु की मृतक देह को कोई चुरा न ले।
41127:65bczzपिलातुस ने उन्हें कब्र पर क्या करने की अनुमति दी?पिलातुस ने उनकी मांग पूरी करके पत्थर पर मुहर लगवा दी और कब्र पर रखवाली करवाई।
41228:1m6jbमरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम किस दिन और किस समय यीशु की कब्र पर गई?सप्ताह के पहले दिन भोर होते-ही वे यीशु की कब्र पर गए।
41328:2h5eeयीशु की कब्र पर से पत्थर कैसे हटाया गया था?प्रभु का एक दूत आया और कब्र पर से पत्थर हटा दिया।
41428:4xmsfस्वर्गदूतों को देखकर पहरेदारों की क्या दशा हुई?स्वर्गदूत को देखकर पहरेदार कांपने लगे और मृतकों के सदृश्य हो गए।
41528:5cx2uस्वर्गदूत ने उन दोनों स्त्रियों से यीशु के बारे में क्या कहा?स्वर्गदूत ने कहा कि यीशु जी उठा है और उनसे पहले गलील जा रहा है।
41628:8ltoyजब वे दोनों स्त्रियां शिष्यों को समाचार सुनाने जा रही थी तब क्या हुआ?उन स्त्रियों को यीशु दिखाई दिया और उन्होंने उसके पांव पकड़कर उसकी उपासना की।
41728:11i1mnजब सिपाहियों ने महायाजकों को घटना का समाचार दिया तब उन्होंने क्या किया?महायाजकों ने सिपाहियों को बहुत चांदी देकर कहा कि वे अफवाह उड़ा दें कि यीशु के शिष्य उसकी देह को चुराकर ले गए।
41828:17eohdयीशु को गलील में देखकर चेलों ने क्या किया?चेलों ने यीशु की उपासना की परन्तु कुछ ने सन्देह किया।
41928:18owztयीशु के कथनानुसार उसे क्या अधिकार दिया गया था?यीशु ने कहा कि उसे स्वर्ग और पृथ्वी का पूरा अधिकार दिया गया है।
42028:19wkzgयीशु के अपने चेलों को कौन सी तीन आज्ञाएं दी थी?यीशु ने अपने चेलों को आज्ञा दी कि वे चेले बनाएं और उन्हें बपतिस्मा देकर यीशु की सब आज्ञाएं मानना सिखाएं। यीशु ने अपने चेलों से कहा कि वे पिता, पुत्र और पवित्र-आत्मा के नाम से बपतिस्मा दें।
42128:20jlguयीशु ने अपने चेलों से अन्तिम प्रतिज्ञा क्या की थी?यीशु ने उनसे प्रतिज्ञा की कि वे जगत के अन्त तक उनके साथ रहेगा।