Sample_Org_hi_tQ/tq_REV.tsv

84 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1nyyiसबसे पहले प्रकाशितवाक्य किस से मिला था और यह प्रकाशन किस पर प्रकट किया जाना था?यीशु मसीह का प्रकाशितवाक्य परमेश्वर से प्राप्त हुआ कि अपने दासों की वे बातें जो शीघ्र होनेवाली हैं दिखाए। प्रकाशितवाक्य की घटनाओं का शीघ्र होना आवश्यक था।
31:3wpziइस पुस्तक से आशिष कौन पाएगा?जो इस पुस्तक को उंचे शब्द में पढ़ेंगे, सुनेंगे और इसका पालन करेंगे आशिष पाएंगे।
41:4syedइस पुस्तक का लेखक कौन है और यह किसको लिखी गई थी?इस पुस्तक का लेखक यूहन्ना है और प्राप्तकर्ता एशिया की सात कलीसियाएं हैं।
51:5cd04यूहन्ना मसीह यीशु को कौन से तीन नाम देता है?यूहन्ना यीशु मसीह को विश्वासयोग्य गवाह कहता है मृतकों में से ज़ी उठनेवालों में पहिलौठा और पृथ्वी के राजाओं का हाकिम है।
61:6k8uqयीशु ने विश्वासियों को क्या बना दिया है?यीशु ने विश्वासियों को एक राज्य और परमेश्वर के लिए याजक भी बना दिया है।
71:7a97dयीशु के पुनः आगमन को कौन देखेगा?यीशु के पुनः आगमन को प्रत्येक आंख देखेगी और वे भी जिन्होने उसे छेदा है।
81:8rgvzप्रभु परमेश्वर अपना वर्णन कैसे करता है?प्रभु परमेश्वर स्वयं को अल्फ़ा और ओमेगा अर्थात जो हैं, जो था और जो आनेवाला है, सर्वशक्तिमान कहता है।
91:9nwgwयूहन्ना पतमुस टापू में क्यों था?परमेश्वर के वचन और यीशु की गवाही के कारण यूहन्ना पतमुस नामक टापू में था।
101:14rgecयूहन्ना ने जिस पुरुष को देखा उसके बाल और उसकी आंखें कैसी थीं?उस पुरुष के बाल पाले के सदृश्य श्वेत थे और उसकी आंखें आग की ज्वाला के समान थीं?
111:16rdv3उस पुरुष के दाहिने हाथ में क्या था और मुख से क्या निकलता था?उसके दाहिने हाथ में सात सितारे थे और उसके मुख से दो धारी तलवार निकलती थी।
121:17qam9उस पुरुष को देखकर यूहन्ना ने क्या किया?यूहन्ना उसके पावों में मृतक की नाईं गिर पड़ा।
131:18ogf4कौन सी कुंजियाँ पुरुष के हाथ में थी?उस पुरुष ने कहा कि उसके हाथ में मृत्यु और अधोलोक की कुंजिया हैं।
141:20urxxउन सात सितारों और सोने की सात दीवटों का अर्थ क्या है?वे सात सितारे सातों कलीसियाओं के स्वर्गदूत थे और सात दिवटें सात कलीसियाएं थी।
152:1binvइस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?इस पुस्तक का अगला भाग इफिसुस की कलीसिया के दूत के नाम है।
162:2lb18इफिसुस की कलीसिया ने दुष्टों और झूठे भविष्यद्वाक्ताओं के साथ क्या किया था?इफिसुस की कलीसिया ने बुरे लोगों को सहन नहीं किया और जो प्रेरित नहीं परन्तु प्रेरित होने का दावा करते हैं उन्हे परखकर झूठा पाया।
172:4bb1pइफिसुस की कलीसिया से मसीह को क्या शिकायत थी?इफिसुस की कलीसिया से मसीह को शिकायत थी कि उन्होने अपना पहला सा प्रेम छोड़ दिया था।
182:5u3x1यदि उन्होने मन नहीं फिराया तो मसीह क्या कहता है कि वह करेगा?यदि वे मन नहीं फिराएंगे तो मसीह कहता है कि वह आकर उसकी दीवट को अपने स्थान से हटा देगा।
192:7dhz6मसीह जय पानेवालों से क्या प्रतिज्ञा करता है?जो जय पाए उसे मसीह जीवन के पेड़ से जो परमेश्वर के स्वर्ग लोक में है फल खाने को देगा।
202:8inb0इस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?पुस्तक का अगला भाग स्मुरना की कलीसिया के दूत को लिखा गया है।
212:9xx3lस्मुरना की कलीसिया अनुभव कैसा था?स्मुरना की कलीसिया क्लेश और दरिद्रता में थी और निन्दा का पात्र थी।
222:10f74oजो प्राण देने तक विश्वासी रहें और जय पाएं उनसे मसीह क्या प्रतिज्ञा करता है?मसीह प्रतिज्ञा करता है कि जो मरने तक विश्वासी बने रहें और जय पाएं उन्हे वह जीवन का मुकुट देगा और उन्हें दूसरी मृत्यु से हानि नहीं पहुंचेगी।
232:12wgbgइस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?पुस्तक का अगला भाग पिरगमुन की कलीसिया के दूत को लिखा गया है।
242:13tge4पिरगमुन की कलीसिया कहां थी?पिरगमुन की कलीसिया शैतान के सिंहासन के क्षेत्र में रहती थी। पिरगमुन की कलीसिया मसीह के नाम पर स्थिर थी और मसीह के साक्षी अन्तिपास के घात किए जाने पर भी पीछे नहीं हटी।
252:14omcuपिरगमुन की कलीसिया में कुछ लोग कौन सी दो शिक्षाओं को मानते थे?पिरगमुन की कलीसिया में कुछ विश्वासी बिलाम की शिक्षा पर चलती थी तो कुछ नीकुलइयों की शिक्षा को मानते थे।
262:16mu3kयदि इन शिक्षाओं पर चलनेवाले मन न फिराएं तो मसीह उन्हे क्या चेतावनी देता है?मसीह चेतावनी देता है कि ऐसी शिक्षाओं पर चलनेवालों के साथ वह तलवार से लड़ेगा।
272:17tnjmमसीह जय पानेवालों से क्या प्रतिज्ञा करता है?मसीह प्रतिज्ञा करता है कि जो जय पाएंगे उन्हे वह गुप्त मन्ना देगा और एक श्वेत पत्थर भी देगा जिसपर एक नाम लिखा होगा।
282:18m9hrइस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?पुस्तक का अगला भाग थुआतीरा की कलीसिया के दूत के नाम है।
292:19dxtlमसीह थुआतीरा की कलीसिया के कौन से भले कामों को जानता था?मसीह उसके कामों को, उसके प्रेम और विश्वास और सेवा और धीरज को जानता था।
302:20zvwiथुआतीरा की कलीसिया से मसीह को क्या शिकायत थी?मसीह को उनसे एक शिकायत थी कि वे उस भ्रष्ट स्त्री, इजेबेल को रहने देता था।
312:22pa49यदि इजेबेल मन न फिराए तो मसीह ने उसे क्या चेतावनी दी?मसीह चेतावनी देता है कि वह इजेबेल को रोग शैय्या पर डाल देगा और उसकी सन्तान को घात करेगा यदि वह मन न फिराए।
322:25kohsजिन्होंने इजेबेल की शिक्षा नहीं मानी उनसे मसीह ने क्या कहा?मसीह उनसे कहता है कि वे उसके आने तक अपनी धरोहर को थामे रहें।
332:26w89tजय पानेवालों से मसीह ने क्या प्रतिज्ञा की?जो जय पाएं उनसे मसीह ने प्रतिज्ञा की वह उन्हे जाति जाति पर अधिकार और भोर का तारा देगा।
342:29c6niइस पुस्तक के पाठक से मसीह क्या सुनने के लिए कहता है?पाठक सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।
353:1m5p6इस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?इस पुस्तक का अगला भाग सरदीस की कलीसिया के दूत के नाम है। सरदीस की कलीसिया जीवित मानी जाती थी परन्तु वह वास्तव में मृतक थी।
363:2p0yxमसीह सरदीस की कलीसिया को क्या करने की चेतावनी देता है?मसीह उन्हे चेतावनी देता है कि वे जागृत हों और उन वस्तुओं को जो बाकी रह गई हैं उन्हे दृढ़ करें, और जो शिक्षा उन्होने पाई और सुनी उनमें बने रहें।
373:5kvmvजय पानेवालों से मसीह ने क्या प्रतिज्ञा की?जो जय पाएं वे श्वेत वस्त्र पहनकर मसीह के साथ घूमेंगे और उनका नाम जीवन की पुस्तक में से कभी नहीं काटा जाएगा और मसीह उनका नाम पिता के सामने मान लेगा।
383:7lvixइस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?इस पुस्तक का अगला भाग फिलदिलफिया के दूत के नाम है।
393:8guabफिलदिलफिया कि कलीसिया ने अपनी कम सामर्थ्य में भी क्या किया था?फिलदिलफिया कि कलीसिया ने मसीह के वचन का पालन किया और उनके नाम का इन्कार नहीं किया था।
403:9opnkमसीह शैतान की सभावालों का क्या करेगा?मसीह ऐसा करेगा कि शैतान की सभा वाले आकर उनके पैरों में गिरेंगे।
413:11vd95क्योंकि मसीह शीघ्र आनेवाला है इसलिए वह उनसे क्या चाहता है?मसीह उनसे कहता है कि उनके पास जो है उसे थामें रहें कि उनका मुकुट कोई छीन न लें।
423:12eypyमसीह जय पानेवालों से क्या प्रतिज्ञा करता है?जो जय पाएंगे उन्हे मसीह परमेश्वर के मन्दिर का खंभा बनाएगा और उस खंभे पर परमेश्वर का नाम, यरूशलेम का नाम और अपना नया नाम लिखेगा।
433:14bzgbइस पुस्तक का अगला भाग किस दूत के नाम है?पुस्तक का अगला भाग लौदीकिया की कलीसिया के नाम लिखा है।
443:15flsmमसीह क्या चाहता था लौदीकिया की कलीसिया कैसी हो?मसीह चाहता था कि लौदीकिया की कलीसिया या तो ठंडी हो या गर्म हो।
453:16w9rfमसीह लौदीकिया की कलीसिया के साथ क्या करने पर था और क्यों?मसीह लौदीकिया की कलीसिया को उगलने पर था क्योंकि वह न तो ठंडी थीं न ही गर्म थी।
463:17kc1pलौदीकिया की कलीसिया अपने बारे में क्या कहती थी?लौदीकिया की कलीसिया कहती थी कि वह धनवान है और उसे किसी वस्तु की घटी नहीं। मसीह के विचार में वह कलीसिया अभागी, तुच्छ और कंगाल और अंधी और नंगी है।
473:19n4sdमसीह हर एक प्रेमी जन के साथ क्या करता है?मसीह अपने प्रत्येक प्रेमी जन को सिखाता है।
483:21hagsमसीह जय पानेवालों से क्या प्रतिज्ञा करता है?जो जय पाए वे मसीह के साथ सिंहासन पर बैठेंगे।
493:22ic8nमसीह पाठकों से किसकी बात सुनने के लिए कहता है?मसीह कहता है, जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।
504:1ek79यूहन्ना ने क्या खुला हुआ देखा?यूहन्ना ने देखा कि स्वर्ग में एक द्वार खुला हुआ है। जिसने यूहन्ना के साथ बातें की थीं उसी ने यूहन्ना से फिर कहा कि वह उसे वे बातें दिखाएगा जिनका इन बातों के बाद पूरा होना आवश्यक है।
514:2cns6स्वर्ग में सिंहासन पर कौन बैठा था?स्वर्ग में सिंहासन पर कोई बैठा था।
524:4rankस्वर्ग में सिंहासन के चारों ओर क्या था?उस सिंहासन के चारों और चौबीस सिंहासन थे और उन पर चौबीस प्राचीन बैठे थे।
534:5fu3zउस सिंहासन के सामने जल रहे सात दीपक क्या थे?वे सात दीपक परमेश्वर की सात आत्माएं थीं।
544:6v33cसिंहासन के चारों ओर चार वस्तु क्या थीं?उस सिंहासन के चारों ओर चार प्राणी थे।
554:10a3z8जब वे प्राणी परमेश्वर की महिमा का वर्णन करते थे तब उन चौबीस प्राचीनों ने क्या किया?चौबीस प्राणी सिंहासन पर बैठने वाले के सामने गिर पड़े और उसे प्रणाम करके अपने अपने मुकुट उसके सामने डाल दिए।
564:11r3ccवे प्राचीन सृष्टि के कार्य में परमेश्वर की भूमिका के बारे में क्या कह रहे थे?और उन चौबीस प्राचीनों ने गुणगान किया, परमेश्वर ही ने सब वस्तुएं सृजी और वे उसी की इच्छा से थीं और सृजी गई।
575:1zgjfसिंहासन पर बैठने वाले के दाहिने हाथ में यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने एक पुस्तक देखी जिस पर सात मुहरें थी।
585:2wikmउस पुस्तक को खोलकर पढ़ने योग्य कौन था?उस पुस्तक को खोलकर पढ़ने योग्य कोई नहीं था।
595:5ia5nउस पुस्तक की मुहरें तोड़ने और उसे खोलने के लिए कौन योग्य ठहरा?यूहन्ना के गोत्र का सिंह, दाऊद का मूल उस पुस्तक को खोलने और उसकी सातों मुहरें तोड़ने के लिए जयवन्त हुआ है।
605:6gk5yसिंहासन के सामने प्राचीनों के मध्य कौन खड़ा था?एक वध किया हुआ मेमना उन प्राचीनों के बीच में सिंहासन के सामने खड़ा था। उसके सात सिंग और सात आंखे थी जो पृथ्वी पर भेजी गई परमेश्वर की सात आत्माएं थी।
615:8h2wlप्राचीनों के हाथ में जो धूप के साथ सोने के कटोरे थे वे क्या थे?धूप से भरे हुए सोने के कटोरे पवित्र जनों की प्रार्थनाएं थीं।
625:9pf6eवह मेम्ना पुस्तक को खोलने के योग्य क्यों था?मेम्ना योग्य था क्योंकि उसने वध होकर अपने लहू से हर एक कुल और भाषा और लोग और जाति में से परमेश्वर के लिए लोगों को मोल लिया था।
635:10m6dzपरमेश्वर के याजक कहां राज करेंगे?वे परमेश्वर के याजक पृथ्वी पर राज करेंगे।
645:12q07aस्वर्गदूतों ने क्या कहा कि मेमना उस योग्य है?स्वर्गदूतों ने कहा वध किया हुआ मेमना ही सामर्थ्य और धन और ज्ञान और शक्ति और आदर और महिमा और धन्यवाद के योग्य है।
655:13ajpcकिसने कहा कि सिंहासन पर विराजमान और मेमना युगानयुग आदर और महिमा के योग्य हो?प्रत्येक सृजित वस्तु ने पुकारा कि जो सिंहासन पर बैठा है उसका और मेमना का धन्यवाद और आदर और महिमा और राज्य युगानयुग रहे।
666:1ub0hमेम्ने ने पुस्तक का क्या किया?मेम्ने ने उस पुस्तक की पहली मुहर खोली।
676:2kjoxपहली मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने देखा कि एक श्वेत घोड़े पर सवार जय प्राप्त करने निकला।
686:4gnr9दूसरी मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?एक लाल घोड़े के सवार ने पृथ्वी पर से शान्ति उठा ली।
696:5quqmतीसरी मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने देखा कि एक काले घोड़े के सवार के हाथ में तराजू है।
706:8s2dqचौथी मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने एक पीला घोड़ा देखा उसके सवार का नाम मृत्यु था।
716:9wi3fपांचवी मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने देखा कि वहां परमेश्वर के वचन के कारण वध किए गए मनुष्यों की आत्माएं थीं।
726:10dlp1वेदी के नीचे जो आत्माएं थीं वे क्या जानना चाहती थीं?वे आत्माएं जानना चाहती थीं कि परमेश्वर कब न्याय करेगा।
736:11lp2mउन आत्माओं को कितनी देर और रुकने को कहा गया?उन आत्माओं से कहा गया कि वे अपने संगी और भाइयों के वध होने की प्रतिज्ञा करें कि उनकी भी गिनती पूरी हो ले।
746:12i269छठवीं मुहर खुलने पर यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने एक बड़ा भूकम्प देखा और सूर्य काला हो गया तथा चांद लहू के समान हो गया और सितारे पृथ्वी पर गिर गए।
756:15fx55पृथ्वी के राजा और प्रधान, और सरदार, और धनवान और सामर्थी लोग, और सब जनों को यूहन्ना ने क्या करते देखा?यूहन्ना ने देखा कि सब लोग पहाड़ों की खोहों में जा छिपे और चट्टानों से कहने लगे कि उन पर गिर कर उन्हे छिपा लें।
766:16fy79पृथ्वी के राजा, और प्रधान, और सरदार, और धनवान और अन्य सब लोग किस बात से छिपना चाहते थे?वे सिंहासन पर विराजमान और मेम्ने के प्रकोप से बचना चाहते थे।
776:17zq4nकौन सा दिन आ गया था?सिंहासन पर विराजमान और मेम्ने के प्रकोप का दिन आ गया था।
787:1q0q3यूहन्ना ने देखा तो पृथ्वी के चारों कोनों में खड़े चारों स्वर्गदूत क्या कर रहे थे?चारों स्वर्गदूत पृथ्वी की चारों हवाओं को रोके हुए थे।
797:2s6ynपूर्व दिशा से आनेवाले उस स्वर्गदूत ने किस बात की आवश्यक्ता दर्शाई थी?एक और स्वर्गदूत पूर्व दिशा से आया और उसने कहा कि पृथ्वी की हानि से पूर्व परमेश्वर के दासों के माथे पर मुहर लगाना आवश्यक है।
807:4rttwकौन कौन से गोत्रो से कितने लोगों पर मुहर लगाई गई थी?इस्राएल के प्रत्येक गोत्र से चुनकर लिए गए लोगों की संख्या एक लाख चौवालीस हज़ार थे।
817:9xx0lपरमेश्वर के सिंहासन और मेम्ने के समक्ष यूहन्ना ने क्या देखा?यूहन्ना ने देखा कि हर एक जाति और कुल और लोग और भाषा में से एक असंख्य बड़ी भीड़ सिंहासन के सामने खड़ी थी।
827:10qlieजो सिंहासन के समक्ष खड़े थे उनके अनुसार उद्धार किसका है?वह भीड़ पुकार कर कहती थी, उद्धार के लिए हमारे परमेश्वर का और मेम्ने का है।
837:11q0u6स्वर्गदूत और प्राचीन और जीवित प्राणी जब परमेश्वर को दण्डवत् कर रहे थे तब किस मुद्रा में थे?वे सिंहासन के सामने गिरे और परमेश्वर को दण्डवत् किया।
847:14ohswसिंहासन के समक्ष श्वेत वस्त्र धारी लोग कौन थे?उस प्राचीन ने कहा कि वे लोग महा क्लेश से निकल कर आए हैं। उन्होने मेम्ने के लहू में अपने वस्त्र धोए थे इसलिए वे श्वेत थे।
857:15xqlbश्वेत वस्त्र धारियों के लिए उस प्राचीन के अनुसार परमेश्वर क्या करेगा?जो सिंहासन पर बैठा है वह उनके ऊपर अपना तम्बू तानेगा और उन्हे फिर कष्ट न होगा।
867:17cm4mउस प्राचीन के अनुसार मेम्ना उन श्वेत वस्त्र वालों के साथ क्या करेगा?मेम्ना उनकी रखवाली करेगा और उन्हे जीवन जल के सोतों के पास ले जाएगा।
878:1sanzस्वर्ग में मौन छा जाने का कारण क्या था?जब मेम्ने ने सातवीं मुहर खोली तब स्वर्ग में मौन छा गया।
888:2bf45परमेश्वर के समक्ष उपस्थित रहनेवाले सात स्वर्गदूतों को क्या दिया गया था?वे सात स्वर्गदूत जो परमेश्वर के समक्ष खड़े होते है उन्हे सात तुरहियां दी गई।
898:4f53rपरमेश्वर के पास क्या पहुंचा?उस धूप का धुआं पवित्र लोगों की प्रार्थनाओं सहित परमेश्वर के सामने पहुंच गया।
908:5jh79जब उस स्वर्गदूत ने वेदी की आग पृथ्वी पर डाली तब क्या हुआ?जब उस स्वर्गदूत ने वेदी की आग पृथ्वी पर डाली तब गर्जन और शब्द और बिजलियां और भूकम्प होने लगे।
918:7f0zaपहली तुरही फूंकी गई तो क्या हुआ?पहले स्वर्गदूत ने तुरही फूंकी तो पृथ्वी का एक तिहाई और पेड़ों का एक तिहाई भाग जल गया और सब हरी घास भी जल गई।
928:8qze4दूसरी तुरही के फूंके जाने पर क्या हुआ?जब दूसरी तुरही फूंकी गई तब समुद्र का एक तिहाई भाग लहू हो गया और एक तिहाई समुद्री जीव मर गए और एक तिहाई जहाज नष्ट हो गए।
938:10hlsgतीसरी तुरही फूंकी जाने पर क्या हुआ?तीसरी तुरही फूंकी गई तो संपूर्ण जल का एक तिहाई भाग नागदौना सा कड़वा हो गया और उसके कारण बहुत लोग मर गए।
948:12sqfvचौथी तुरही के फूंकी जाने पर क्या हुआ?चौथी तुरही फूंकी गई तब दिन की एक तिहाई का उजाला समाप्त हो गया और रात की भी वही दशा हुई।
958:13na14उस स्वर्गदूत ने क्यों कहा, पृथ्वी के रहने वालों पर हाय, हाय, हाय,?एक स्वर्गदूत ने आकाश में उड़ते हुए कहा, उन तीन स्वर्गदूतों की तुरहियों के शब्दों के कारण जिनका फूंकना अभी बाकी है पृथ्वी के रहने वालों पर हाय, हाय, हाय,।
969:1kt1cपांचवी तुरही के फूंके जाने पर यूहन्ना ने कैसा सितारा देखा था?पांचवी तुरही के फूंके जाने पर यूहन्ना ने पृथ्वी पर एक तारा गिरता हुआ देखा।
979:2nktuउस सितारे ने क्या किया?उसने अथाह कुण्ड को खोला।
989:3q2zvकुण्ड से निकलने वाली टिड्डियों को क्या आज्ञा दी गई थी?उन टिड्डियों से कहा गया कि पृथ्वी को नष्ट न करे, केवल उन मनुष्यों को हानि पहुंचाए जिनके माथों पर परमेश्वर की मुहर नहीं है।
999:6ygwtटिड्डियों से पीड़ित जन क्या चाहेंगे परन्तु होगा नहीं?टिड्डियों से पीड़ित जन मृत्यु मांगेंगे परन्तु उन्हे मृत्यु नहीं मिलेगी।
1009:9xj4nटिड्डियों के पंखों की ध्वनि कैसी थी?टिड्डियों के पंखों की ध्वनि ऐसी थी जैसे लड़ाई में दौड़ते बहुत से रथ और घोड़ों की ध्वनि।
1019:11qqqpइन टिड्डियों का राजा कौन था?अथाह कुण्ड का दूत उनका राजा था जिसे इब्रानी में अबद्दोन और यूनानी में अपुल्लयोन कहते हैं।
1029:12jlw8पांचवी तुरही के फूंके जाने के बाद क्या हो चुका था?पांचवी तुरही के फूंक ने के बाद पहली विपत्ति बीत चुकी थी।
1039:13madbछठवीं तुरही फूंके ने पर यूहन्ना ने क्या सुना?छठवीं तुरही फूंकने पर यूहन्ना ने परमेश्वर के सामने जो सोने की वेदी थी उससे एक आवाज़ सुनी।
1049:15trv1उस शब्द को सुनकर उन चार स्वर्गदूतों ने क्या किया?उस शब्द को सुनकर चार स्वर्गदूत खोल दिए गए कि एक तिहाई मनुष्यों को मार डालें।
1059:16owppयूहन्ना कितने घुड़ सवार सैनिक देखे थे?यूहन्ना ने बीस करोड़ घुड़सवार सैनिक देखे।
1069:18snyrएक तिहाई मनुष्यों को मारनेवाली महामारी क्या थी?घोड़ो के मुह से आग, धुआ और गन्धक निकलता था जिससे एक तिहाई मनुष्य मारे गए।
1079:20ynbuजो लोग महामारी से नष्ट नहीं हुए थे उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी?महामारी से बचने वाले मनुष्यों ने अपने कामों से मन नहीं फिराया और न ही दुष्टात्माओं की उपासना समाप्त की।
10810:1sbhsजिस स्वर्गदूत को यूहन्ना ने देखा उसके स्वर्गदूत का मुंह और पांव कैसे दिखाई देते थे?स्वर्गदूत का मुंह सूर्य के समान और पांव आग के खम्भे के समान थे।
10910:2u7otवह स्वर्गदूत कहां खड़ा हुआ था?वह स्वर्गदूत समुद्र पर दाहिना पांव रखकर और पृथ्वी पर बायां पांव रखकर खड़ा हुआ।
11010:4k07gयूहन्ना से क्या नहीं लिखने को कहा गया था?सातों गर्जन के शब्द सुनाई दिए परन्तु यूहन्ना को उन्हे लिखने के लिए मना किया गया।
11110:6fv03उस सर्वशक्तिमान स्वर्गदूत ने किसकी शपथ खाई?उस शक्तिमान स्वर्गदूत ने जो युगानयुग जीवता है जिसने आकाश, पृथ्वी और समुद्र में सब कुछ बनाया, उसी की शपथ खाई।
11210:7la2oउस स्वर्गदूत ने कहा कि अब क्या पूरा होने में देर न होगी?उस स्वर्गदूत ने कहा, सातवे स्वर्गदूत के तुरही फूंकने पर देरी नहीं होगी, परन्तु परमेश्वर का गुप्त मनोरथ पूरा होगा।
11310:8bf29उस शक्तिमान स्वर्गदूत से क्या लेने के लिए यूहन्ना से कहा गया?यूहन्ना से कहा गया कि वह उस स्वर्गदूत के हाथ से खुली पुस्तक ले ले।
11410:9ea1kस्वर्गदूत ने यूहन्ना से क्या कहा कि उस पुस्तक को खाने से होगा?स्वर्गदूत ने यूहन्ना से कहां कि वह उस पुस्तक को खाले वह उसके पेट में तो कड़वी लगेगी परन्तु मुंह में मीठी लगेगी।
11510:11gns3उस पुस्तक को खा लेने के बाद यूहन्ना से क्या कहा गया?यूहन्ना से कहा गया कि उसे बहुत से लोगों और जातियों, और भाषाओं और राजाओं के विषय में फिर भविष्यद्वाणी करनी होगी।
11611:1vixlयूहन्ना से क्या नापने को कहा गया?यूहन्ना से कहा गया कि वह मन्दिर और वेदी और उसमें उपासना करनेवालों को नाप ले।
11711:2v5jqअन्यजातियां पवित्र नगर को कितने समय रौंदेंगे?अन्यजातियां पवित्र नगर को बयालीस महीनों तक रौंदेंगी।
11811:3hx52उन दो गवाहों को क्या क्या करने का अधिकार दिया गया था?दो गवाहों को 1,260 दिनों तक भविष्यद्वाणी करने का अपने बैरियों को भस्म करने का, आकाश को बन्द करने का और पृथ्वी पर हर प्रकार की विपत्ति लाने का अधिकार दिया गया।
11911:8ve3vउन दो गवाहों के शव कहां पड़े रहेंगे?उनके शव उस बड़े नगर के चौक में पड़े रहेंगे जो आत्मिक रूप से सदोम और मिस्र कहलाता हैं, वहां उनका प्रभु भी क्रूस पर चढ़ाया गया था।
12011:10p64rइन दो गवाहों की मृत्यु पर पृथ्वी के निवासियों की प्रतिक्रिया क्या होगी?जब ये दो गवाह मारे जाएंगे तब सब लोग आनन्द मनाएंगे।
12111:11ihpqसाढ़े तीन दिन बाद इन दोनों गवाहों का क्या होगा?साढ़े तीन दिन बाद ये दोनों गवाह जी उठेंगे और स्वर्गरोहण करेंगे।
12211:14uajzइन दोनों गवाहों के स्वर्गरोहण और भूकम्प के बाद क्या हुआ?इन दोनों गवाहों के स्वर्गरोहण के बाद भूकम्प आया और दूसरी विपत्ति पूरी हुई।
12311:15jku3जब सातवीं तुरही फूंकी गई तब क्या कहा गया?सातवीं तुरही के फूंके जाने पर बड़ा शब्द होने लगा कि जगत का राज्य हमारे प्रभु का और उसके मसीह का हो गया है।
12411:17topwप्राचीनों ने क्या कहा कि प्रभु परमेश्वर राज्य करने लगा है?प्राचीनों ने कहा, अब प्रभु परमेश्वर राज्य करने लगा है।
12511:18l18zप्राचीनों के अनुसार कैसा समय आ गया है?अब मृतकों के न्याय का, प्रभु के सेवकों के प्रतिफल का और पृथ्वी को नाश करनेवालों के विनाश का समय आ गया है।
12611:19c7j3तब स्वर्ग में क्या खोला गया?तब स्वर्ग में परमेश्वर का मन्दिर खोला गया।
12712:1huzzस्वर्ग में कैसा महान चिन्ह देखा गया था?स्वर्ग में एक गर्भवती स्त्री दिखाई दी जो सूर्यावरण में थी, चांद उसके पावों तले था और सिर पर उसके सात सितारे थे, वह प्रसव पीड़ा के कारण चिल्लाती थी।
12812:3cl7dस्वर्ग में और कौन सा महान चिन्ह दिखाई दिया?स्वर्ग में एक बहुत बड़ा लाल अजगर दिखाई दिया, उसके सात सिर और दस सींग थे और उसके सिरों पर सात राज मुकुट थे।
12912:4am8vउस अजगर ने अपनी पूंछ से क्या किया?उस अजगर ने अपनी पूंछ से आकाश के एक तिहाई तारों को पृथ्वी पर गिरा दिया। वह अजगर उस स्त्री के शिशु को निगल जाना चाहता था।
13012:5yg3tवह नर शिशु क्या करने वाला था?वह नर शिशु लोहे के दण्ड से सब जातियों पर राज करेगा। वह बालक जन्म लेते ही तुरन्त ही उठाकर परमेश्वर और उसके सिंहासन के पास पहुंचा दिया गया।
13112:6pp37वह स्त्री कहां चली गई?वह स्त्री जंगल में भाग गई।
13212:7qmucस्वर्ग में किसकी लड़ाई हुई?मीकाईल और उसके स्वर्गदूत अजगर और उसके दूतों के साथ युद्ध करने निकले।
13312:9slw4युद्ध के बाद अजगर और उसके दूतों का क्या हुआ?अजगर और उसके दूत पृथ्वी पर गिरा दिए गए। यह अजगर वही पुराना सर्प है, शैतान इब्लीस।
13412:11tybaभाइयों ने अजगर पर जय कैसे पाई?वे मेम्ने के लहू के कारण और अपनी गवाही के वचन के कारण उस पर जयवन्त हुए।
13512:12m1foअजगर जान गया था कि उसके पास कितना समय है?अजगर जान गया था कि उसके पास थोडा ही समय बाकी है।
13612:13qjx3जब उस अजगर ने उस स्त्री को सताया तब उस स्त्री को क्या दिया गया?उस स्त्री को पंख दिए गए कि उड़कर उस जगह पहुंच जाए जहां वह पाली जाए।
13712:15mxnsजब अजगर उस स्त्री को बहा नहीं पाया तब उसने क्या किया?तब अजगर उन लोगों से लड़ने को गया जो परमेश्वर की आज्ञाओं को मानते और यीशु की गवाही देने पर स्थिर हैं।
13813:1cj70यूहन्ना ने जिस पशु को देखा वह कहां से निकला था?वह पशु समुद्र में से निकला।
13913:2d2mgअजगर ने उस पशु को क्या दे दिया?उस अजगर ने अपनी सामर्थ्य और अपना सिंहासन और बड़ा अधिकार उसे दे दिया।
14013:3ho5xसंपूर्ण संसार ने आश्चर्य क्यों किया और उस पशु के पीछे क्यों हो गया?संपूर्ण संसार आश्चर्य करके उस पशु के पीछे हो लिया क्योंकि उसका प्राण घातक घाव, अच्छा हो गया था।
14113:5uoktउस पशु के मुंह से कैसे शब्द निकले?उस पशु ने परमेश्वर की निन्दा करने के लिए मुंह खोला कि उसके नाम और उसके तम्बू अर्थात स्वर्ग के रहनेवालों की निन्दा करे।
14213:7zgiaपवित्र लोगों के साथ उस पशु को क्या करने का अधिकार दिया गया?उस पशु को अधिकार दिया गया कि पवित्र लोगों से लड़ें और उन पर जय पाए।
14313:8w8noउस पशु की पूजा नहीं करनेवाले कौन हैं?जिन लोगों के नाम मेम्ने की जीवन की पुस्तक में लिखे है वे उस पशु की पूजा नहीं करेंगे।
14413:10ysqpपवित्र जनों से क्या पुकार की गई है?पवित्र लोगों से धीरज और विश्वास की पुकार की गई है।
14513:11m9l0यह दूसरा पशु जिसे यूहन्ना ने देखा वह कहां से निकला था?वह पृथ्वी में से निकला। पशु के दो सींग थे जो मेम्ने के से थे और वह अजगर के समान बोलता था।
14613:12zjdxदूसरे पशु ने पृथ्वी के निवासियों को किस काम के लिए विवश किया?दूसरे पशु ने पृथ्वी के निवासियों को उस पहले पशु की पूजा करने के लिए विवश किया।
14713:15j5axपशु की पूजा करने से इन्कार करनेवालों का क्या हुआ?जिन्होने पशु की पूजा करने से इन्कार किया उन्हे मार डाला गया।
14813:16e4xmहर मनुष्य ने दूसरे पशु से क्या पाया?सबने दाहिने हाथ और माथे पर छाप पाई।
14913:18fxmiउस पशु का अंक क्या है?उस पशु का अंक 666 है।
15014:1v8y2यूहन्ना ने अपने सामने किसको खड़ा देखा?यूहन्ना ने अपने सामने सिय्योन पर्वत पर मेम्ने को खड़ें देखा।
15114:3qsvrकौन नया गीत जानने के लिए सक्षम था जो सिंहासन के सामने गाया जा रहा था?केवल 144,000 जो पृथ्वी से बचकर लाए गए थे वे ही नया गीत सीख पाए।
15214:4mzi7परमेश्वर और मेम्ने के लिए बचाए गए प्रथम फल कौन थे?144,000 जो निर्दोष थे, वह प्रथम फल के रूप में परमेश्वर एवं मेम्ने के लिए छुडाए गए थे।
15314:6bmx7उस स्वर्गदूत ने सनातन सुसमाचार किसे सुनाया?स्वर्गदूत ने पृथ्वी की हर एक जाति और कुल और भाषा और लोगों को सनातन सुसमाचार सुनाया।
15414:7rnosउस स्वर्गदूत ने पृथ्वी के निवासियों से क्या कहा?उस स्वर्गदूत ने कहा कि परमेश्वर का भय मानो और उसकी महिमा करो। उस स्वर्गदूत ने कहा कि परमेश्वर द्वारा न्याय करने का समय आ गया है।
15514:8uoivदूसरे स्वर्गदूत ने क्या घोषणा की?दूसरा स्वर्गदूत कहते हुए आया कि बड़ा बेबीलोन गिर गया है।
15614:9gm9wपशु की छाप लेनेवालों के लिए तीसरे स्वर्गदूत ने क्या कहा?जिन्होने पशु की छाप ली है वे आग और गंधक में सदा के लिए जलते रहेंगे।
15714:12ud7jपवित्र जनों से क्या कहा गया?पवित्र जनों से धीरज धरने को कहा गया।
15814:14m5e8यूहन्ना ने किसे बादलों पर सवार देखा?यूहन्ना ने मनुष्य के पुत्र के सदृश्य किसी को बादलों पर सवार देखा।
15914:16zao8बादलों पर सवार ने क्या किया?बादलों पर सवार उस मनुष्य ने अपना हंसिया लगाया और पृथ्वी पर लवनी की।
16014:18ik8zउस चोखे हंसुए वाले स्वर्गदूत ने क्या किया?उस स्वर्गदूत ने पृथ्वी पर अपना हंसुआ लगाया और पृथ्वी की दाखलता का फल काटकर परमेश्वर के प्रकोप के बड़े रस कुण्ड में डाल दिया।
16114:20z57yपरमेश्वर के रस कुण्ड में क्या हुआ?रस कुण्ड में दाख रौंदे गए और रस कुण्ड में से लहू बहने लगा।
16215:1q5t6यूहन्ना ने जिन सात स्वर्गदूतों को देखा उनके पास क्या था?सात स्वर्गदूतों के पास अन्तिम सात विपत्तियां थी।
16315:2xk4qसमुद्र के किनारे कौन खड़े थे?जो उस पशु और उसकी मूर्ति पर जयवन्त हुए थे उन्हे यूहन्ना ने समुद्र के किनारे खड़ा देखा।
16415:3nhwbसमुद्र के किनारे खड़े लोग किस का गीत गा रहे थे?वे जो समुद्र के किनारे खड़े थे, मूसा का गीत और मेम्ने का गीत गा रहे थे। परमेश्वर का मार्ग न्याय और सच्चा है।
16515:4ydx6उस गीत में परमेश्वर को कौन दण्डवत् करेंगा?सब जातियां परमेश्वर के सामने दण्डवत् करेंगी।
16615:6u3xoमन्दिर के परमपवित्र स्थान से कौन निकले?वे सात स्वर्गदूत सात विपत्तियों के साथ मन्दिर से निकले।
16715:7txydसात स्वर्गदूतों को क्या दिया गया था?सात स्वर्गदूतों को परमेश्वर के प्रकोप से भरे हुए सात कटोरे दिए गए।
16815:8z70dपरमपवित्र स्थान में कब तक प्रवेश वर्जित था?जब तक वे सात विपत्तियां पूरी नहीं हुई तब तक परमपवित्र स्थान में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया गया।
16916:1x8e2सात स्वर्गदूतों को क्या आज्ञा दी गई?सात स्वर्गदूतों से कहा गया कि वे जाकर प्रकोप के उन सात कटोरों को पृथ्वी पर उंडेल दें।
17016:2lrayपरमेश्वर के प्रकोप का पहला कटोरा उंडेला गया तो क्या हुआ?पशु की छाप लेनेवालों पर घिनौना और दर्दभरा फोड़ा निकला।
17116:3qkyrजब प्रकोप का दूसरा कटोरा उंडेला गया तब क्या हुआ?समुद्र मरे हुए मनुष्य के लहू जैसा बन गया।
17216:4n91vप्रकोप का तीसरा कटोरा उंडेला गया तब क्या हुआ?नदियां और पानी के सोते लहू बन गए।
17316:6uylnपरमेश्वर ने उन लोगों को लहू पीने को दिया तो यह सच्चा और उचित क्यों था?यह सच्चा और उचित इसलिए था क्योंकि इन लोगों ने भविष्यद्वाक्ताओं का लहू बहाया था।
17416:8za88परमेश्वर के प्रकोप का चौथा कटोरा उंडेला गया तब क्या हुआ?सूर्य ने कड़ी तपन से लोगों को झुलसा दिया।
17516:9lsu6लोगों ने इन विपत्तियों पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?लोगों ने स्वर्ग के परमेश्वर को महिमा न दी और न अपने कामों से मन फिराया।
17616:10zxcqपरमेश्वर के प्रकोप का पांचवा कटोरा उंडेला गया तब क्या हुआ?उस पशु के राज्य पर अन्धेरा छा गया।
17716:12c7soपरमेश्वर के प्रकोप का छठवां कटोरा उंडेला गया तब क्या हुआ?फरात नदी का पानी सूख गया कि पूर्व दिशा के राजाओं के लिए मार्ग तैयार हो जाए।
17816:13lc9sवे तीन अशुद्ध आत्माएं क्या करने के लिए बाहर निकली थीं?तीन अशुद्ध आत्माएं निकली कि संसार के राजाओं को सर्वशक्तिमान परमेश्वर के उस बड़े दिन की लड़ाई के लिए इकट्ठा करें।
17916:16hpkzजहां संसार के राजा एकत्र हुए उस जगह का नाम क्या है?उस जगह का नाम हर-मगिदोन है।
18016:19xm89तब परमेश्वर को क्या स्मरण हुआ कि करे?बड़े बेबीलोन का स्मरण परमेश्वर को यहां हुआ कि वह अपने क्रोध की जलजलाहट की मदिरा उसे पिलाए।
18116:21wmt8लोगों ने इन विपत्तियों पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई?लोगों ने परमेश्वर की निन्दा की।
18217:1kafgउस स्वर्गदूत ने यूहन्ना को क्या दिखाने को कहा?उस स्वर्गदूत ने यूहन्ना से कहा कि वह उसे उस बड़ी वैश्या का दण्ड दिखाएगा।
18317:3xuagवह स्त्री किस पर बैठी थी?वह स्त्री को सात सिर और दस सींग वाले पशु पर बैठी थी।
18417:4sajcउस स्त्री के हाथ में जो कटोरा था वह किससे भरा हुआ था?वह कटोरा घृणित वस्तुओं और उसके व्यभिचार की अशुद्ध वस्तुओं से भरा हुआ था।
18517:5g3jbउस स्त्री का नाम क्या था?उस स्त्री का नाम था, बड़ा बेबीलोन पृथ्वी की वेश्याओं और घृणित वस्तुओं की माता।
18617:6vnq4वह स्त्री किससे मतवाली हुई थी?वह स्त्री पवित्र लोगों और यीशु के गवाहों के लहू को पीकर मतवाली थी।
18717:8qrghउस पशु का क्या होगा?वह पशु विनाश में पड़ेगा।
18817:9nqy6उस पशु के सात सिर क्या थे?वे सात सिर सात पहाड़ थे जिसपर वह स्त्री बैठी थी, वे सात राजा भी थे।
18917:12bxrdउस पशु के दस सींग क्या थे?वे दस सींग दस राजा थे।
19017:14qfttजब वे राजा और पशु एक मन हो जाएंगे तब वे क्या करेंगे?वे एक मन होकर मेम्ने से युद्ध करेंगे।
19117:15otmuजिस पानी पर वह वेश्या बैठी थी वह क्या हैं?वह पानी लोग और भीड़ और जातियां और भाषाएं हैं।
19217:16c2reवे राजा और वह पशु उस स्त्री के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?वे उस वेश्या को लाचार और नंगा कर देंगे और उसका मांस खा जाएंगे और उसे आग में जला देंगे।
19317:18uhy0यूहन्ना ने जिस स्त्री को देखा वह क्या थी?यूहन्ना ने जिस स्त्री को देखा वह एक महान नगर था जो पृथ्वी के राजाओं पर शासन करता था।
19418:1tvriबड़े अधिकार वाले स्वर्गदूत ने क्या घोषणा की?उस स्वर्गदूत ने घोषणा की कि बड़ा बेबीलोन गिर गया है।
19518:4g0h7स्वर्ग से निकली आवाज़ ने प्रभु के लोगों से क्या करने को कहा?परमेश्वर के लोग से कहा गया कि वे बेबीलोन नगर से निकल जाए और उसके पापों में भागी न हो।
19618:6faotपरमेश्वर ने बेबीलोन के कामों का बदला किस मात्रा में दिया?परमेश्वर ने बेबीलोन को उसके कामों के अनुसार दो गुणा बदला दिया।
19718:8v0arबेबीलोन पर एक ही दिन में कौन कौन सी विपत्तियां पड़ेगी?एक ही दिन में उस पर मृत्यु और शोक और अकाल आ पड़ेगा और वह आग में भस्म हो जाएगी।
19818:9rprzबेबीलोन के दण्ड को देखकर पृथ्वी के राजा और व्यापारी कैसी प्रतिक्रिया दिखाएंगे?पृथ्वी के राजा और व्यापारी उसके विनाश को देखकर रोएंगे और छाती पीटेंगे।
19918:14y5qqबेबीलोन की कैसी लालसा थी जो घड़ी भर में नष्ट हो गई?बेबीलोन ने भडकीली और स्वादिष्ट वस्तुओं की लालसा की थी जो घड़ी भर में नष्ट हो गई।
20018:20txepबेबीलोन के दण्ड पर पवित्र लोगों, प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं से क्या करने को कहा गया?पवित्र लोगों, प्रेरितों, और भविष्यद्वक्ताओं को उनपर आनन्द करने को कहा गया।
20118:21hfqgदण्ड के बाद बेबीलोन फिर कब देखा जाएगा?दण्ड के बाद बेबीलोन का पता न चलेगा।
20218:24calrउस बड़े नगर बेबीलोन के दण्ड का क्या कारण था?भविष्यद्वक्ताओं और पवित्र लोगों और पृथ्वी पर सब घात किए हुओं का लहू उसी में पाया गया।
20319:1f9jhपरमेश्वर के न्याय के बारे में स्वर्ग से क्या सुनाई दिया?स्वर्ग से एक ऊंचा शब्द सुनाई दिया, उसके निर्णय सच्चे और ठीक हैं।
20419:2s0gfपरमेश्वर ने उस बड़ी वैश्या को क्यों दण्ड दिया?परमेश्वर ने उस बड़ी वैश्या का, जो अपने व्यभिचार से पृथ्वी को भ्रष्ट करती थी, अपने दासों के लहू का बदला लिया है।
20519:3zhm4उस बड़ी वैश्या का सदा तक क्या होता रहेगा?उस बड़ी वैश्या से सदा का धुआं उठता रहेगा।
20619:5zg1gपरमेश्वर के सब डरने वालों से क्या करने को कहा गया?परमेश्वर के सब डरने वाले दासों को उसकी स्तुति करना है।
20719:7ajlyपरमेश्वर के दासों से आनन्दित और मगन होने को क्यों कहा गया?परमेश्वर के दासों से कहा गया कि वे आनन्दित और मगन हों और उसकी स्तुति करें क्योंकि मेम्ने का विवाह आ पहुंचा है।
20819:8oqf7मेम्ने की दुल्हिन को क्या पहनाया गया?दुल्हिन को शुद्ध और चमकदार और महीन मलमल पहनाया गया जो परमेश्वर के पवित्र लोगों के धर्म के काम हैं।
20919:10xu4eइस स्वर्गदूत ने यीशु की भविष्यद्वाणी को क्या कहा?इस स्वर्गदूत ने कहा कि यीशु की गवाही भविष्यद्वाणी की आत्मा है।
21019:11wapdयूहन्ना ने जिसे श्वेत घोड़े पर सवार देखा उसका नाम क्या है?यूहन्ना ने देखा कि परमेश्वर का वचन श्वेत घोड़े पर सवार है।
21119:15xtj9परमेश्वर का वचन जाति जाति को कैसे मारता है?जाति जाति को मारने के लिए उसके मुंह से एक चोखी तलवार निकलती है।
21219:18le34पक्षियों को बड़े भोज में क्या खाने को दिया गया?पक्षियों को बुलाया गया कि वे राजाओं, सरदारों, शक्तिमान पुरुषों, घोड़ों और उनके सवारों, सब लोगों का मांस खाएं।
21319:19wk4tवह पशु और पृथ्वी के राजा क्यों एकत्र हुए थे?वे परमेश्वर के वचन से युद्ध करने के लिए एकत्र हुए।
21419:20d5bnउस पशु और झूठे भविष्यद्वक्ता का क्या हुआ?वह पशु और झूठा भविष्यद्वक्ता आग की झील और गंधक में डाले गए।
21519:21k4t1जिन्होंने परमेश्वर के वचन के विरुद्ध लड़ाई की उन अन्य लोगों का क्या हुआ?शेष सब परमेश्वर के वचन के मुख से निकलनेवाली तलवार से मारे गए।
21620:1kixyस्वर्ग से उतरने वाले उस स्वर्गदूत के हाथ में क्या था?उस स्वर्गदूत के हाथ में अथाह कुण्ड की कुंजी और एक बड़ी जंजीर थी।
21720:2nnyfशैतान कितने समय तक बंधा रहेगा?शैतान एक हज़ार वर्ष के लिए बांध दिया गया।
21820:3k4vpउस स्वर्गदूत ने शैतान के साथ क्या किया?उस स्वर्गदूत ने शैतान को अथाह कुण्ड में डालकर बन्द कर दिया। शैतान हज़ार वर्ष तक जाति जाति के लोगों को फिर न भरमाएगा।
21920:4i9c7जिन्होने पशु की छाप नहीं ली थी उनके साथ क्या हुआ?जिन्होने पशु की छाप नहीं ली थी जीवित हुए और मसीह के साथ हज़ार वर्ष तक राज किया।
22020:5culhशेष मृतक कब जी उठेंगे?शेष मृतक हज़ार वर्ष पूरे होने पर जी उठेंगे।
22120:6xzkuपहले पुनरुत्थान के भागी क्या करेंगे?जो पहले पुनरुत्थान के भागी हैं वे परमेश्वर और मसीह के याजक होंगे और उसके साथ हज़ार वर्ष तक राज्य करेंगे।
22220:8clt3हज़ार वर्ष के बाद शैतान क्या करेगा?हज़ार वर्ष के बाद शैतान को मुक्त किया जाएगा और वह जाति जाति को भरमाने निकलेगा।
22320:9uyqnपवित्र लोगों का नगर घेरा जाएगा तब क्या होगा?जब पवित्र लोगों की छावनी और प्रिय नगर घेरा जाएगा तब स्वर्ग से आग गिरकर गोग और मगोग को भस्म कर देगी।
22420:10q98qउस समय शैतान के साथ क्या किया जाएगा?शैतान आग की झील में डाल दिया जाएगा कि युगानयुग पीड़ा में तड़पता रहे।
22520:12wo3nउस बड़े श्वेत सिंहासन के समक्ष मृतकों का न्याय किस आधार पर किया गया?मरे हुओं के काम पुस्तक में देखकर उनका न्याय किया गया।
22620:14mi9zदूसरी मृत्यु क्या है?वह आग की झील दूसरी मृत्यु है।
22720:15slrhजिनके नाम जीवन की पुस्तक में नहीं थे उन सब का क्या हुआ?जिनके नाम जीवन की पुस्तक में नहीं थे वे सब आग की झील में डाले गए।
22821:1mwmlयूहन्ना ने पृथ्वी और आकाश की क्या स्थिति देखी?यूहन्ना ने देखा कि पृथ्वी और आकाश लोप हो गए। नये आकाश और नई पृथ्वी पुराने आकाश और पुरानी पृथ्वी के स्थान पर आ गए।
22921:2t2i9स्वर्ग से क्या उतरा?नया यरूशलेम पवित्र नगर स्वर्ग से उतरा।
23021:3vwkkसिंहासन से होनेवाली आकाशवाणी में परमेश्वर के निवास के लिए क्या कहा गया?एक आकाशवाणी में कहा गया कि अब परमेश्वर अपने लोगों के मध्य वास करेगा।
23121:4mynuअब क्या समाप्त हो गया है?मृत्यु शोक, विलाप, पीड़ा फिर कभी न रहेगी।
23221:6h5x5जो सिंहासन पर बैठा था उसने अपना नाम क्या बताया?जो सिंहासन पर बैठा था उसने स्वयं को अल्फा और ओमेगा, आदि और अनन्त कहा।
23321:8g9v4अविश्वासी, व्यभिचारियों तथा मूर्ति पूजकों का क्या होगा?अविश्वासी, व्यभिचारियों तथा मूर्ति पूजकों का भाग गन्धक से जल रही आग की झील में होगा।
23421:10l091मेम्ने की पत्नी, उसकी दुल्हन कौन है?दुल्हन अर्थात मेम्ने की पत्नी स्वर्ग से उतरनेवला यरूशलेम है।
23521:12te2vनये यरूशलेम के फाटकों पर क्या लिखा था?इस नये यरूशलेम के बारह फाटकों पर इस्राएल के बारह गोत्रों के नाम लिखे थे।
23621:14kp90नये यरूशलेम की नींव पर किसके नाम लिखे थे?नये यरूशलेम की नींव पर बारह शिष्यों के नाम लिखे थे।
23721:16l9moनया यरूशलेम कैसे निर्मित था?नया यरूशलेम चौकोर था।
23821:18kt28नगर की सड़कें किससे बनी थीं?वह नगर और उसकी सड़कें सोने की थीं जैसे स्वच्छ कांच।
23921:22s9c7नये यरूशलेम का मन्दिर कौन है?नये यरूशलेम का मन्दिर परमेश्वर और मेम्ना हैं।
24021:23u5kpनये यरूशलेम में प्रकाश का स्रोत क्या होगा?नये यरूशलेम में प्रकाश का स्रोत परमेश्वर का तेज है।
24121:27ceo1यरूशलेम में किस का प्रवेश निषेध होगा?यरूशलेम में कुछ भी अशुद्ध प्रवेश नहीं करेगा।
24222:1q1qgयूहन्ना ने परमेश्वर के सिंहासन से क्या बहता देखा?यूहन्ना ने देखा कि परमेश्वर के सिंहासन से जीवन जल की नदी बहेगी।
24322:2f4heजीवन वृक्ष की पत्तियां किस काम के लिए होंगी?जीवन वृक्ष के पत्ते जाति जाति के रोग हरण के लिए होंगे।
24422:3hcj3उस नगर में ऐसा क्या होगा कि वह कभी न होगी?तब न तो कोई श्राप होगा और न रात होगी। परमेश्वर और मेम्ने का सिंहासन उस नगर में होगा।
24522:7rdrgइस पुस्तक से आशिष पाने के लिए मनुष्य को क्या करना होगा?मनुष्य को आशिष पाने के लिए इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी पर विश्वास करना होगा।
24622:8fk1mयूहन्ना ने स्वर्गदूत को दण्डवत् किया तो उसने उससे क्या कहा?उस स्वर्गदूत ने यूहन्ना से कहा कि वह परमेश्वर ही को दण्डवत् करे।
24722:10kfrcयूहन्ना से क्यों कहा गया कि वह इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी को बन्द नहीं करे?यूहन्ना से कहा गया कि वह इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी को मोहर बन्द नहीं करे क्योंकि समय निकट है।
24822:12uxmkप्रभु ने क्या कहा कि वह अपने साथ ला रहा है?प्रभु ने कहा कि वह प्रतिफल के साथ शीघ्र आनेवाला है।
24922:14sho0जो जीवन वृक्ष के निकट आना चाहते हैं उन्हे क्या करना होगा?जो जीवन वृक्ष के निकट आने का अधिकार चाहते हैं उन्हे अपने वस्त्र धोने हैं।
25022:16abv7यीशु ने दाऊद के साथ अपना संबन्ध कैसा बताया?यीशु ने कहा कि वह दाऊद का मूल और वंश है।
25122:18jfwkइस पुस्तक की बातों को बढ़ाने वाले का क्या होगा?यदि कोई मनुष्य इन बातों में बढ़ाए तो परमेश्वर उन विपत्तियों को जो इस पुस्तक में लिखी हैं उन पर बढ़ाएगा।
25222:19wxodइस पुस्तक की भविष्यद्वाणी में से कुछ भी कम करने वाले का क्या होगा?यदि कोई इस भविष्यद्वाणी की पुस्तक की बातों में से कुछ निकाल डाले तो परमेश्वर जीवन के वृक्ष से उस का भाग निकाल देगा।