Sample_Org_hi_tQ/tq_JUD.tsv

8.6 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1c2c6यहूदा किस का सेवक था?यहूदा यीशु मसीह का सेवक था। यहूदा याकूब का भाई था। उसने उनको पत्र लिखा था जो बुलाए हुए थे, परमेश्वर पिता में प्रिय थे, और यीशु मसीह के लिए सुरक्षित किए गए थे।
31:2ius0जिनको यहूदा ने पत्र लिखा था उनमें वह किस बात की वृद्धि को चाहता था?यहूदा दया, शान्ति, और प्रेम की वृद्धि को चाहता था।
41:3xwk0यहूदा ने सर्वप्रथम किस विषय पर लिखना चाहा?यहूदा सर्वप्रथम उनके एक समान उद्धार के विषय में लिखना चाहता था। यहूदा ने वास्तव में पवित्र लोगों के विश्वास के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता के विषय में लिखा था ।
51:4k0hfकुछ दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य कैसे घुस आए थे?कुछ दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य चोरी-छिपे घुस आए थे। उन्होंने परमेश्वर के अनुग्रह को यौन अनैतिकता में बदल डाला और यीशु मसीह का इन्कार किया।
61:5l4fnएक समय पर प्रभु ने लोगों को कहाँ से बचाया था?प्रभु ने उनको मिस्र देश से बचाया था। जिन्होंने विश्वास नहीं किया प्रभु ने उन लोगों का नाश कर दिया था।
71:6dngnप्रभु ने उन स्वर्गदूतों के साथ क्या किया जिन्होंने अपनी उचित जगह को त्याग दिया था?प्रभु ने उनको दण्ड देने के लिए जंजीरों में जकड़ कर अंधकार में डाल दिया था।
81:7dbs5सदोम, अमोरा, और उनके आसपास के नगरों ने क्या किया था?उन्होंने व्यभिचार किया और अप्राकृतिक अभिलाषाओं के पीछे हो लिए।
91:8i44sसदोम, अमोरा, और उनके आसपास के नगरों के समान, वे दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य क्या करते हैं?वे अपने स्वप्नों में अपने शरीरों को दूषित करते हैं, अधिकार को ठुकराते हैं, और बुरी बातों को बोलते हैं।
101:9iblmप्रधान स्वर्गदूत मिकाईल ने शैतान से क्या कहा?प्रधान स्वर्गदूत मिकाईल ने कहा, “प्रभु तुझे डाँटे।”
111:12ep18वे दण्ड पाए हुए और भक्तिहीन मनुष्य लज्जापूर्ण रूप से किस की परवाह करते हैं?वे लज्जापूर्ण रूप से अपनी ही परवाह करते हैं।
121:14hna9आदम की पीढ़ी में से हनोक किस स्थान पर था?आदम की पीढ़ी में से हनोक सातवें स्थान पर था।
131:15ke4wप्रभु किन लोगों पर दण्ड को लाएगा?प्रभु सब लोगों पर दण्ड को लाएगा।
141:16ywt7वे भक्तिहीन मनुष्य कौन हैं जिनको दोषी ठहराया जाएगा?कुड़कुड़ाने वाले, शिकायत करने वाले, ऐसे लोग जो अपनी दुष्ट अभिलाषाओं के पीछे-पीछे चलते हैं, डींग मारने वाले, और ऐसे लोग जो व्यक्तिगत लाभ के लिए बड़ाई करते हैं ये ही वे भक्तिहीन मनुष्य हैं जिनको दोषी ठहराया जाएगा।
151:17udssबीते समय में किस ने ठठ्ठा करने वालों के विषय में बोला था?प्रभु यीशु मसीह के प्रेरितों ने बीते समय में ठठ्ठा करने वालों के विषय में बोला था।
161:19o0swजो अपनी भक्तिहीन लालसाओं की पीछे-पीछे चलते हैं, जो विभाजन का कारण बनते हैं और कामुक रहते हैं, ऐसे ठठ्ठा करने वालों के बारे में कौन सी बात सही है?उनके पास पवित्र आत्मा नहीं है।
171:20o3vhवे प्रिय जन किसी प्रकार से अपना निर्माण कर रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे?वे प्रिय जन अपने परम पवित्र विश्वास में अपना निर्माण कर रहे थे, और पवित्र आत्मा में होकर प्रार्थना कर रहे थे।
181:21hainउन प्रिय जनों को स्वयं को किस में बनाए रखना था और किस की खोज करनी थी?उन प्रिय जनों को स्वयं को परमेश्वर के प्रेम, और प्रभु यीशु मसीह की दया में बनाए रखना था और उनकी खोज करनी थी।
191:22-23k26cउन प्रिय जनों को किस पर दया करनी थी और किसे बचाना था?उन प्रिय जनों को ऐसे लोगों पर दया करनी थी और बचाना था जो सन्देह करते थे या शरीर के द्वारा कलंकित वस्त्रों को धारण किए हुए थे, और उनको जो आग में थे।
201:24mkqlउनका उद्धारकर्ता परमेश्वर, उनके प्रभु यीशु मसीह के माध्यम से, क्या करने में सक्षम था?परमेश्वर उनको ठोकर खाने से सुरक्षित रखने में और उनको दोषरहित करके अपनी महिमामय उपस्थिति में खड़ा करने में सक्षम था।
211:25drjuउनका उद्धारकर्ता परमेश्वर, उनके प्रभु यीशु मसीह के माध्यम से, क्या करने में सक्षम था?परमेश्वर उनको ठोकर खाने से सुरक्षित रखने में और उनको दोषरहित करके अपनी महिमामय उपस्थिति में खड़ा करने में सक्षम था। परमेश्वर की महिमा सारे समय से पहले, अब और सर्वदा हुई थी।