Sample_Org_hi_tQ/tq_GAL.tsv

34 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1bh82पौलुस एक प्रेरित कैसे बना?यीशु मसीह और परमेश्वर पिता के द्वारा पौलुस एक प्रेरित बना।
31:4q9lgयीशु मसीह में पाए जाने वाले विश्वासियों को किस बात से छुटकारा मिला है?यीशु मसीह में पाए जाने वाले विश्वासियों को वर्तमान बुरे युग से छुटकारा मिला है।
41:6et4qगलातिया में पाई जाने वाली कलीसिया की किस बात से पौलुस अचम्भित था?पौलुस इस बात से अचम्भित था कि वे किसी अलग प्रकार के सुसमाचार की तरफ इतनी जल्दी फिर गए थे।
51:7nnd7कितने सच्चे सुसमाचार अस्तित्व में हैं?केवल एक ही सच्चा सुसमाचार अस्तित्व में है, जो कि मसीह का सुसमाचार है।
61:8-9duupपौलुस क्या कहता है कि यदि कोई व्यक्ति मसीह के सुसमाचार के अलावा कोई अलग प्रकार का सुसमाचार सुनाए तो उसके साथ होना चाहिए?पौलुस कहता है कि यदि कोई व्यक्ति कोई अलग प्रकार का सुसमाचार सुनाता है तो वह शापित हो।
71:10hguyमसीह के सेवकों को सबसे पहले किसका अनुमोदन प्राप्त करना चाहिए?मसीह के सेवकों को सबसे पहले परमेश्वर का अनुमोदन प्राप्त करना चाहिए।
81:12etbxपौलुस ने मसीह के सुसमाचार का ज्ञान कैसे प्राप्त किया?पौलुस ने मसीह का सुसमाचार सीधे अपने ऊपर यीशु मसीह के प्रकाशन के द्वारा प्राप्त किया।
91:13-14fmu8मसीह के सुसमाचार का प्रकाशन प्राप्त करने से पहले पौलुस अपने जीवन में क्या कर रहा था?पौलुस बड़ी जलन के साथ यहूदी धर्म का अनुसरण कर रहा था और परमेश्वर की कलीसिया को सता रहा था और उसे नाश कर रहा था।
101:15ws4eपौलुस को अपना प्रेरित बनने के लिये परमेश्वर ने कब चुना था?परमेश्वर प्रसन्न था कि उसने पौलुस को उसकी माता के गर्भ में ही अपना प्रेरित बनने के लिये चुन लिया था।
111:16gv0oपरमेश्वर ने पौलुस को अपने प्रेरित के रूप में किस उद्देश्य के लिये चुना?परमेश्वर ने पौलुस को अपने प्रेरित के रूप में इसलिये चुना था ताकि वह अन्यजातियों के बीच में मसीह का प्रचार करे।
121:18-19n7lsआखिरकार पौलुस बाकी के कुछ प्रेरितों से कहाँ पर मिला था?आखिरकार, पौलुस यरूशलेम में जाकर वहाँ कैफा और याकूब से मिला।
131:22-23fxfgयहूदिया में पाई जाने वाली कलीसियाओं ने पौलुस के विषय में क्या सुना था?यहूदिया में पाई जाने वाली कलीसियाओं ने सुना था कि जो पौलुस कभी कलीसिया को सताया करता था, अब वही उस विश्वास का प्रचार करता है।
142:1-2sg6lजब पौलुस 14 वर्ष बाद यरूशलेम को गया तो उसने क्या किया?पौलुस ने कलीसिया के अगुवों से गुप्त में बातें कीं, और जो सुसमाचार वह सुनाता था उनको वह समझाया।
152:3ryvxतीतुस, जो कि एक अन्यजाति व्यक्ति था, उसे क्या नहीं करना पड़ा?तीतुस को खतना नहीं करवाना पड़ा।
162:4n7knझूठे भाई क्या करने के इच्छुक थे?झूठे भाई चाहते थे कि पौलुस और उसके संगी लोग व्यवस्था के दास बन जाएँ।
172:6l735क्या यरूशलेम की कलीसिया के अगुवों ने पौलुस को संदेश को बदल दिया था?नहीं, उन्होंने पौलुस के संदेश में अलग से कुछ भी नहीं जोड़ा था।
182:7-8gi1gपौलुस को सबसे पहले सुसमाचार सुनाने के लिये किसके पास भेजा गया था?पौलुस को सबसे पहले खतनारहितों, अर्थात् अन्यजातियों के पास सुसमाचार सुनाने के लिये भेजा गया था।
192:7-8u2ccपतरस को सबसे पहले सुसमाचार सुनाने के लिये किसके पास भेजा गया था?पतरस को सबसे पहले खतनावालों, अर्थात् यहूदियों के पास सुसमाचार सुनाने के लिये भेजा गया था।
202:9bx0gयरूशलेम के अगुवों ने पौलुस की सेवकाई के विषय में अपना अनुमोदन कैसे प्रकट किया?यरूशलेम के अगुवों ने पौलुस और बरनबास को अपना अनुमोदन प्रकट करने के लिए संगति का दाहिना हाथ दिया।
212:11-12gfg5जब पतरस अन्ताकिया में आया तो उसने क्या गलती की?पतरस ने अन्यजातियों के साथ भोजन करना इसलिये बंद कर दिया, क्योंकि वह खतना वाले पुरुषों से डरता था।
222:14q11qपौलुस ने सबके सामने कैफा से क्या पूछा?पौलुस ने कैफा से पूछा कि जब वह स्वयं अन्यजातियों के समान जीवन व्यतीत करता है तो वह कैसे अन्यजातियों को यहूदियों के समान जीवन व्यतीत करने के लिये विवश कर सकता है।
232:16zqqnपौलुस ने क्या कहा कि कोई भी व्यक्ति किसके द्वारा धर्मी नहीं ठहरेगा?पौलुस ने कहा कि कोई भी व्यक्ति व्यवस्था के कामों से धर्मी नहीं ठहरेगा।
242:16h9tgपरमेश्वर के सामने कोई व्यक्ति कैसे धर्मी ठहरेगा?कोई व्यक्ति परमेश्वर के सामने यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा धर्मी ठहरेगा।
252:18eljfयदि कोई व्यक्ति मसीह पर विश्वास करने के बाद व्यवस्था का पालन करने का प्रयास करने के लिये फिर जाता है, तो पौलुस क्या कहता है कि वह वास्तव में क्या बन गया है?पौलुस कहता है कि वह व्यक्ति वास्तव में स्वयं को व्यवस्था को तोड़ने वाला साबित करता है।
262:20c7jiपौलुस क्या कहता है कि अब उसमें कौन जीवित है?पौलुस ने कहा कि अब उसमें यीशु जीवित है।
272:20stq0पौलुस ने क्या कहा जो परमेश्वर के पुत्र ने उसके लिये किया था?पौलुस ने कहा कि परमेश्वर के पुत्र ने उससे प्रेम किया और स्वयं को उसके लिये बलिदान कर दिया।
283:6n5o2परमेश्वर के सामने अब्राहम को कैसे धर्मी माना गया?अब्राहम ने परमेश्वर पर विश्वास किया, और यह उसके लिये धार्मिकता गिना गया।
293:7ihwtअब्राहम की सन्तान कौन हैं?जो लोग परमेश्वर पर विश्वास करते हैं वे ही अब्राहम की सन्तान हैं।
303:8ibj7पवित्रशास्त्र ने यह बात पहले से ही जान ली थी कि अन्यजातियों को किस रीति से धर्मी ठहराया जाएगा?पवित्रशास्त्र ने यह बात पहले से ही जान ली थी कि अन्यजातियों को विश्वास के द्वारा धर्मी ठहराया जाएगा।
313:10t6ykजो लोग व्यवस्था के कामों पर भरोसा करते हैं उनका न्याय किसके अधीन किया जाएगा?जो लोग व्यवस्था के कामों पर भरोसा करते हैं उनका न्याय शाप के अधीन किया जाएगा।
323:11wofiव्यवस्था के कामों से कितने लोग परमेश्वर के द्वारा धर्मी ठहराए गए हैं?व्यवस्था के कामों से किसी को भी धर्मी नहीं ठहराया गया है।
333:14ks37हमारे लिये शापित बनकर मसीह ने हमें क्यों छुड़ाया?हमारे लिये शापित बनकर मसीह ने हमें इसलिये छुड़ाया ताकि जो आशीष अब्राहम पर थी वही अन्यजातियों पर भी आए।
343:16kljbवह “वंश” कौन है जिसके विषय में अब्राहम से की गई प्रतिज्ञा में कहा गया है?वह “वंश” जिसके विषय में अब्राहम से की गई प्रतिज्ञा में कहा गया है, मसीह है।
353:17rkbrक्या अब्राहम के 430 वर्ष बाद आई यहूदी व्यवस्था ने परमेश्वर ने अब्राहम से की हुई प्रतिज्ञा को रद्द कर दिया है?नहीं, अब्राहम से की गई प्रतिज्ञा को व्यवस्था रद्द नहीं करती।
363:19r3x5तो फिर यह व्यवस्था क्यों आई?अब्राहम के वंश के आने तक होेने वाले अपराधों के कारण व्यवस्था आई।
373:22jvvrपवित्रशास्त्र में पाए जाने वाली व्यवस्था ने सब लोगों को कैद करके किसके अधीन कर दिया है?पवित्रशास्त्र में पाए जाने वाली व्यवस्था ने सब लोगों को कैद करके पाप के अधीन कर दिया है।
383:23-26vawwहम व्यवस्था की कैद से कैसे स्वतंत्र होते हैं?हम व्यवस्था की कैद से यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा स्वतंत्र होते हैं।
393:27dti9किन लोगों ने मसीह को पहन लिया है?जितनों ने मसीह का बपतिस्मा लिया है, उन्होंने मसीह को पहन लिया है।
403:28bp4hकितने प्रकार के लोगों को यीशु मसीह में एक कर दिया गया है?यहूदी, यूनानी, दास, स्वतंत्र, पुरुष, और स्त्री सबको यीशु मसीह में एक कर दिया गया है।
414:1-2kml9किसी सम्पत्ति का वारिस जब तक बालक है, तब तक वह कैसा जीवन व्यतीत करता है?वह वारिस अपने पिता के ठहराए हुए दिन तक संरक्षकों और भण्डारियों के अधीन एक दास के समान जीवन व्यतीत करता है।
424:4-5gsooपरमेश्वर ने इतिहास में ठीक समय पर क्या किया था?परमेश्वर ने ठीक समय पर अपने पुत्र को उन लोगों को छुड़ाने के लिए भेजा जो व्यवस्था के अधीन हैं।
434:5aa5kजो बच्चे व्यवस्था के अधीन थे उनको अपने घराने में परमेश्वर कैसे लेकर आया?परमेश्वर ने उन बच्चों को जो व्यवस्था के अधीन थे पुत्र के रूप में गोद ले लिया।
444:6ge9iपरमेश्वर ने अपनी सन्तानों के हृदय में किसे भेजा?परमेश्वर ने अपने पुत्र के आत्मा को अपनी सन्तानों के हृदय में भेजा।
454:8lmvaपरमेश्वर को जानने से पहले हम किसके दास थे?परमेश्वर को जानने से पहले हम उन आत्माओं के दास थे जो संसार पर शासन करती हैं और जो ईश्वर नहीं हैं।
464:9et22पौलुस किस बात से हैरान था कि गलातिया के लोग किसकी ओर फिर रहे थे?पौलुस इस बात से हैरान था कि गलातिया के लोग दोबारा से इस संसार पर शासन करने वाली आत्माओ की ओर फिर रहे थे।
474:9-11dclsजब पौलुस ने देखा कि गलातिया के लोग वापस लौट रहे थे, तो उसे उनके लिये किस बात का डर लगा?पौलुस को इस बात का डर लगा कि गलातिया के लोग फिर से दास बन जाएँगे, और उसने उन पर व्यर्थ ही परिश्रम किया।
484:13grkgजब पौलुस गलातिया के लोगों के पास पहली बार आया था तो उसे क्या समस्या हुई थी?जब पौलुस पहली बार गलातिया के लोगों के पास आया था उस समय उसे एक शारीरिक बीमारी थी।
494:14v4ynपौलुस की समस्या के बावजूद, गलातिया के लोगों ने उसका स्वागत कैसे किया था?पौलुस की समस्या के बावजूद, गलातिया के लोगों ने उसका स्वागत परमेश्वर के दूत, अर्थात् यीशु मसीह के जैसे किया था।
504:17d3xbगलातिया के लोगों के बीच में पाए जाने वाले वे झूठे शिक्षक किसे अलग करने का प्रयास कर रहे थे?वे झूठे शिक्षक गलातिया के लोगों को पौलुस से अलग करने का प्रयास कर रहे थे।
514:20-21s4s2वे झूठे शिक्षक गलातिया के लोगों को किसके अधीन करने का प्रयास कर रहे थे?वे झूठे शिक्षक गलातिया के लोगों को फिर से व्यवस्था के अधीन करने का प्रयास कर रहे थे।
524:22tswhकिस प्रकार की दो स्त्रियों से अब्राहम के दो पुत्र उत्पन्न हुए?अब्राहम के दो पुत्र उत्पन्न हुए, जिनमें से एक दास स्त्री से था और दूसरा स्वतंत्र स्त्री से था।
534:26wwsmपौलुस और विश्वासी गलातिया के लोगों की प्रतीकात्मक माता कौन है?ऊपर का यरूशलेम, अर्थात् स्वतंत्र स्त्री पौलुस और विश्वासी गलातिया के लोगों की प्रतीकात्मक माता है।
544:28gz32मसीह के विश्वासी क्या शरीर की सन्तान हैं, या प्रतिज्ञा की सन्तान हैं?मसीह के विश्वासी प्रतिज्ञा की सन्तान हैं।
554:29jmvaप्रतिज्ञा की सन्तानों को कौन सताता है?शरीर की सन्तानें, प्रतिज्ञा की सन्तानों को सताती हैं।
564:30sdh3दासी स्त्री की सन्तान किस वस्तु की वारिस नहीं होगी?दासी स्त्री की सन्तान, स्वतंत्र स्त्री की सन्तान के साथ वारिस नहीं होगी।
574:31r7teमसीह के विश्वासी क्या दासी स्त्री की सन्तान हैं, या स्वतंत्र स्त्री की सन्तान हैं?मसीह के विश्वासी स्वतंत्र स्त्री की सन्तान हैं।
585:1rtssमसीह ने हमें किस उद्देश्य के लिये स्वतंत्र किया है?मसीह ने हमें स्वतंत्रता के लिये स्वतंत्र किया है।
595:2ow5tयदि गलातिया के लोगों ने खतना करवाया तो क्या होगा जिसकी चेतावनी पौलुस उन्हें देता है?पौलुस ने कहा कि यदि गलातिया के लोगों ने खतना करवाया, तो किसी भी रीति से उन्हें मसीह से कुछ लाभ न होगा।
605:4unjpगलातिया के जो लोग व्यवस्था का पालन करके धर्मी ठहराए जाने की खोज कर रहे थे उन सब के साथ क्या होगा जिसकी चेतावनी पौलुस उन्हें देता है?पौलुस उन सब गलातिया के लोगों को जो व्यवस्था का पालन करके धर्मी ठहराए जाने की खोज कर रहे थे यह चेतावनी देता है कि वे मसीह से अलग हो जाएँगे और अनुग्रह से गिर जाएँगे।
615:6izs9खतना वाले और खतनारहित के विपरीत, यीशु मसीह में एकमात्र ऐसी वस्तु कौन सी है जो कुछ मायने रखती है?यीशु मसीह में, केवल प्रेम के माध्यम से काम करने वाला विश्वास ही कुछ मायने रखता है।
625:10z2knपौलुस उस व्यक्ति के बारे में किस बात पर आश्वस्त है जिसने गलातिया के लोगों को सुसमाचार के बारे में भ्रमित किया था?पौलुस इस बात पर आश्वस्त है कि जिसने गलातिया के लोगों को सुसमाचार के बारे में भ्रमित किया है, उसे परमेश्वर का न्याय भुगतना पड़ेगा।
635:11v9veपौलुस कहता है कि खतना का प्रचार करने से क्या होता है?पौलुस कहता है कि खतना का प्रचार करने से, क्रूस की ठोकर नष्ट हो जाएगी।
645:13wgj2विश्वासियों को मसीह में अपनी स्वतंत्रता का उपयोग कैसे नहीं करना है?विश्वासियों को मसीह में अपनी स्वतंत्रता का उपयोग शरीर के लिये एक अवसर के रूप में नहीं करना है।
655:13hglcविश्वासियों को मसीह में अपनी स्वतंत्रता का उपयोग कैसे करना है?विश्वासियों को मसीह में अपनी स्वतंत्रता का उपयोग प्रेमपूर्वक एक दूसरे की सेवा करने के लिये करना है।
665:14dwbjसम्पूर्ण व्यवस्था किस एक आज्ञा में पूरी होती है?सम्पूर्ण व्यवस्था इस एक आज्ञा में पूरी होती है कि “तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम कर”।
675:16ympcविश्वासी लोग शरीर की अभिलाषा को कैसे पूरा नहीं करेंगे?विश्वासी लोग आत्मा के द्वारा जीवन व्यतीत कर सकते हैं, और इस प्रकार, वे शरीर की अभिलाषा को पूरा नहीं करेंगे।
685:17a5pfविश्वासी व्यक्ति के भीतर कौन सी दो बातें एक दूसरे की विरोधी हैं?विश्वासी व्यक्ति के भीतर आत्मा और शरीर एक दूसरे के विरोधी हैं।
695:20-21cztbशरीर के कार्यों के तीन उदाहरण कौन-कौन से हैं?शरीर के कार्यों के तीन उदाहरण निम्नलिखित सूची में से कोई तीन हैं: व्यभिचार, अशुद्धता, वासना, मूर्तिपूजा, जादू-टोना, बैर, झगड़ा, ईर्ष्या, जलजलाहट, प्रतिद्वंद्विता, मतभेद, साम्प्रदायिक विभाजन, डाह, मतवालापन, और मतवाला होकर दंगा करना।
705:21ubwnजो लोग शरीर के कामों का अभ्यास करते हैं उन्हें क्या नहीं मिलेगा?जो लोग शरीर के कामों का अभ्यास करते हैं, वे परमेश्वर के राज्य के वारिस नहीं होंगे।
715:22-23k16eआत्मा का फल क्या है?आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, शान्ति, धीरज, कृपा, भलाई, विश्वास, नम्रता और संयम है।
725:24q615जो लोग यीशु मसीह के हैं उन्होंने शरीर और उसकी लालसाओं के साथ क्या किया है?जो लोग यीशु मसीह के हैं, उन्होंने शरीर और उसकी लालसाओं को क्रूस पर चढ़ा दिया है।
736:1rthjयदि कोई व्यक्ति किसी अपराध में पकड़ा जाए तो आत्मिक लोगों को क्या करना है?जो लोग आत्मिक हैं उन्हें उस व्यक्ति को नम्रता की भावना से सम्भालना है।
746:1xaixजो लोग आत्मिक हैं उन्हें किस खतरे से सावधान रहना है?जो लोग आत्मिक हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि वे भी परीक्षा में न पड़ें।
756:2c0klविश्वासी लोग मसीह की व्यवस्था को कैसे पूरा करते हैं?विश्वासी लोग एक दूसरे का बोझ उठाकर मसीह की व्यवस्था को पूरा करते हैं।
766:4uy96किसी व्यक्ति को अपने काम के सम्बन्ध में अपने आप पर घमण्ड करने का अवसर कैसे मिल सकता है?कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे से अपनी तुलना किए बिना, अपने काम की जाँच करके अपने आप में घमण्ड करने का अवसर प्राप्त कर सकता है।
776:6vqa1जिस व्यक्ति को वचन सिखाया गया है उसे अपने शिक्षक के साथ क्या करना है?जिस व्यक्ति को वचन सिखाया गया है उसे अपने शिक्षक के साथ सब अच्छी वस्तुओं को साझा करना है।
786:7z414एक मनुष्य आत्मिक रूप से जो कुछ भी बोता है तो उसका क्या होता है?एक मनुष्य आत्मिक रूप से जो कुछ भी बोएगा, वही काटेगा।
796:8onr9जो मनुष्य अपने शरीर के लिये बोता है, वह क्या काटता है?जो मनुष्य अपने शरीर के लिये बोता है, वह अपने शरीर से विनाश की कटनी काटता है।
806:8q4vyजो मनुष्य आत्मा के लिये बोता है, वह क्या काटता है?जो मनुष्य आत्मा के लिये बोता है, वह आत्मा ही से अनन्त जीवन की कटनी काटता है।
816:9sx5eयदि कोई विश्वासी व्यक्ति हार न माने और भलाई करता रहे, तो उसे क्या मिलेगा?एक विश्वासी व्यक्ति जो भलाई करना जारी रखता है वह कटनी काटेगा।
826:10kigwविश्वासियों को विशेष रूप से किसके साथ भलाई करनी है?विश्वासियों को विशेष रूप से विश्वासी घराने के लोगों के साथ भलाई करनी है।
836:12tst8उन लोगों की प्रेरणा क्या है जो विश्वासियों को खतना करवाने के लिये विवश करना चाहते हैं?जो लोग विश्वासियों को खतना करवाने के लिए विवश करना चाहते हैं वे नहीं चाहते कि मसीह के क्रूस के कारण उन पर सताव हो।
846:14tx9gपौलुस ने क्या कहा कि वह किस बात पर घमण्ड करता है?पौलुस ने कहा कि उसे हमारे प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर घमण्ड है।
856:15xubfखतना या खतनारहित के बजाय, कौन सी बात महत्वपूर्ण है?जो बात महत्वपूर्ण है वह एक नयी सृष्टि है।
866:16d3zgपौलुस किस पर शान्ति और दया होने की कामना करता है?पौलुस नयी सृष्टि के नियम से जीवन व्यतीत करने वाले लोगों पर और परमेश्वर के इस्राएल पर शान्ति और दया की कामना करता है।
876:17veywपौलुस अपनी देह पर क्या लिये फिरता था?पौलुस अपनी देह पर यीशु के चिन्ह लिये फिरता था।