Sample_Org_hi_tQ/tq_COL.tsv

24 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1nxckपौलुस कैसे मसीह यीशु का प्रेरित बना?पौलुस परमेश्वर की इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित बना।
31:2jv74पौलुस ने यह पत्र किसे लिखा था?पौलुस ने कुलुस्से में रहने वाले परमेश्वर के लिए अलग किए गए और विश्वासयोग्य भाइयों को यह पत्र लिखा था।
41:5vk74कुलुस्सियों ने उस भरोसे के साथ आशा करने के विषय में कहाँ से सुना था जो वह इस समय करते हैं?कुलुस्सियों ने उस भरोसे के साथ आशा करने के विषय में सुसमाचार के सत्य वचन में सुना था।
51:6x80fपौलुस क्या कहता है जो सुसमाचार संसार में कर रहा है?पौलुस कहता है कि सुसमाचार सम्पूर्ण संसार में फल ला रहा है और उन्नति कर रहा है।
61:7dvrfकुलुस्सियों पर सुसमाचार को किसने प्रस्तुत किया?मसीह के विश्वासयोग्य सेवक, इपफ्रास ने कुलुस्सियों पर सुसमाचार को प्रस्तुत किया।
71:9zzk8पौलुस क्या प्रार्थना करता है कि कुलुस्से के लोग किससे परिपूर्ण हो जाएँ?पौलुस प्रार्थना करता है कि कुलुस्से के लोग से सारी बुद्धि और आत्मिक समझ में होकर परमेश्वर की इच्छा के ज्ञान से परिपूर्ण जाएँ।
81:10hldjपौलुस कैसे प्रार्थना करता है कि कुलुस्से के लोग अपने जीवनों में चलें?पौलुस प्रार्थना करता है कि कुलुस्से के लोग भले कामों में फल लाते हुए और परमेश्वर के ज्ञान में बढ़ते हुए प्रभु के लिए सुयोग्य चाल चलें।
91:12njrxपरमेश्वर के लिए अलग किए हुओं को किस बात में योग्य बनाया गया है?परमेश्वर के लिए अलग किए हुओं को ज्योति में होकर विरासत में सहभागी होने के योग्य बनाया गया है।
101:13n2bvपिता ने अपने लिए अलग किए हुओं को किस बात से छुड़ाया था?उसने उनको अंधकार के अधिकार से छुड़ाया और उनको अपने प्रिय पुत्र के राज्य में स्थानान्तरित कर दिया।
111:14cu3uमसीह में, हमें छुटकारा मिला है, इसका क्या अर्थ है?मसीह में हमें छुटकारा मिला है, जिसका अर्थ पापों की क्षमा है।
121:15ljlnपुत्र किसका प्रतिरूप है?पुत्र अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप है।
131:16p5x0यीशु मसीह के माध्यम से और उसी के लिए किसकी रचना की गई थी?सारी वस्तुओं की रचना यीशु मसीह के माध्यम से और उसी के लिए की गई थी।
141:20fcekपरमेश्वर ने सारी वस्तुओं का मेलमिलाप स्वयं से कैसे किया?परमेश्वर ने सारी वस्तुओं का मेलमिलाप स्वयं से तब किया जब उसने अपने पुत्र के लहू के द्वारा शान्ति को स्थापित किया।
151:21uv1xसुसमाचार पर विश्वास करने से पहले कुलुस्सियों का परमेश्वर के साथ कैसा सम्बन्ध था?सुसमाचार पर विश्वास करने से पहले, कुलुस्से के लोग परमेश्वर से अलग थे और उसके शत्रु थे।
161:23k0ccकुलुस्सियों को क्या करते रहना जारी रखना चाहिए?कुलुस्सियों को विश्वास में स्थिर और सुसमाचार के प्रति आश्वस्त रहना जारी रखना चाहिए।
171:24qkebपौलुस किसकी खातिर दुःख उठा रहा है और उसका रवैया कैसा है?पौलुस कलीसिया की खातिर दुःख उठा रहा है, और वह इसमें आनन्दित होता है।
181:27hnjeवह कौन सा रहस्य है जिसे युगों से छिपाया गया था परन्तु अब प्रकट कर दिया गया है?वह रहस्य जिसे युगों से छिपाया गया था परन्तु अब प्रकट कर दिया गया है यह है कि महिमा की आशा, मसीह तुम में रहता है।
191:28jw5uवह लक्ष्य क्या है जिसके लिए पौलुस चेतावनी दे रहा है और हर एक मनुष्य को सिखा रहा है?प्रत्येक मनुष्य को मसीह में सिद्ध करके उपस्थित करना पौलुस का लक्ष्य है।
202:2onzbपरमेश्वर का रहस्य क्या है?परमेश्वर का रहस्य मसीह है।
212:3wukwमसीह में क्या छिपाया गया है?बुद्धि और ज्ञान के सारे गुप्त खजानों को मसीह में छिपाया गया है।
222:4ids8पौलुस किस बारे में चिन्तित है जो कुलुस्सियों के साथ घटित हो सकता है?पौलुस चिन्तित है कि कुलुस्सियों को प्रेरक बातों से धोखा दिया जा सकता है।
232:6jvyhपौलुस अब कुलुस्सियों से क्या करने की पुकार लगाता है कि उन्होंने मसीह यीशु को ग्रहण कर लिया है?पौलुस कुलुस्सियों से उसी रीति से मसीह यीशु में चलने की पुकार लगाता है जैसा उन्होंने उसे ग्रहण किया है।
242:8niaxपौलुस जिनके विषय में चिन्तित है वे खोखले छल किस पर आधारित हैं?वे खोखले छल मनुष्यों की परम्परा और संसार की पापी मान्यता प्रणाली पर आधारित हैं।
252:9gc3eमसीह में क्या वास करता है?परमेश्वर के स्वभाव की सारी परिपूर्णता मसीह में वास करती है।
262:10x4yhसम्पूर्ण शासन और अधिकार का सिर कौन है?सम्पूर्ण शासन और अधिकार का सिर मसीह है।
272:11uaggमसीह के खतने के माध्यम से क्या हटाया गया है?मसीह के खतने के माध्यम से शारीरिक पापी देह को हटाया गया है।
282:12o5eqबपतिस्मे में क्या घटित होता है?बपतिस्मे में किसी व्यक्ति को मसीह के साथ गाड़ा जाता है।
292:13vh3dमसीह के किसी व्यक्ति को जिलाने से पहले उसकी क्या स्थिति होती है?मसीह के किसी व्यक्ति को जिलाने से पहले वह अपने पापों में मरा हुआ होता है।
302:14r9paहमारे विरुद्ध लगाए गए कर्जों के लेखे के साथ मसीह ने क्या किया?मसीह ने उन कर्जों के लेखे को हटा दिया और उसे क्रूस पर जड़ दिया।
312:15fi56मसीह ने शासकों और अधिकारियों के साथ क्या किया?मसीह ने उन शासकों और अधिकारियों को निकाल बाहर किया, और उनका खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया, और विजय जुलूस में उन्हें अपने बन्धुओं के रूप में ले गया।
322:16deqrपौलुस क्या कहता है जो आने वाली बातों की छाया है?पौलुस कहता है कि खाना, पीना, पर्व के दिन, और सब्त के दिन आने वाली बातों की छाया है।
332:17t4cvवह छाया किस वास्तविकता की ओर संकेत करती है?वह छाया मसीह की वास्तविकता की ओर संकेत करती है।
342:19vuj2परमेश्वर की उन्नति के साथ सम्पूर्ण देह किससे वृद्धि करती है?सम्पूर्ण देह मसीह को, जो सिर है, पकड़े हुए परमेश्वर की उन्नति के साथ वृद्धि करती है।
352:21h90wपौलुस किस प्रकार के आदेशों के लिए कहता है कि वे संसार की मान्यताओं का हिस्सा हैं?नहीं पकड़ने, नहीं चखने, और नहीं छूने के आदेश संसार की मान्यताओं का हिस्सा हैं।
362:23uhudमानव-निर्मित धर्म के नियमों का किसके विरुद्ध कोई मूल्य नहीं है?मानव-निर्मित धर्म के नियमों का शारीरिक लालसाओं के विरुद्ध कोई मूल्य नहीं है।
373:1ckpkमसीह को कहाँ के लिए जिलाया गया था?मसीह को परमेश्वर का दाहिने हाथ पर बैठने के लिए जिलाया गया था। विश्वासियों को ऊपर की वस्तुओं की खोज में रहना चाहिए, न कि पृथ्वी की वस्तुओं की।
383:2jeq8विश्वासियों को किसकी खोज में रहना चाहिए, और उन्हें किसकी खोज में नहीं रहना चाहिए?विश्वासियों को ऊपर की वस्तुओं की खोज में रहना चाहिए, न कि पृथ्वी की वस्तुओं की।
393:3h8cpपरमेश्वर ने विश्वासी के जीवन को कहाँ रख दिया है?परमेश्वर ने विश्वासी के जीवन को मसीह में छिपा दिया है।
403:4eaplजब मसीह प्रकट होगा तो विश्वासी जन के साथ क्या घटित होगा?जब मसीह प्रकट होगा, तो विश्वासी जन को भी उसके साथ महिमा में प्रकट किया जाएगा।
413:5p8yvविश्वासी जन को किस बात को मार डालना चाहिए?विश्वासी जन को पृथ्वी की पापी अभिलाषाओं को मार डालना चाहिए।
423:6posvउनके साथ क्या घटित होगा जो परमेश्वर के प्रति अनाज्ञाकारी हैं?जो परमेश्वर के प्रति अनाज्ञाकारी हैं उन पर परमेश्वर का क्रोध आ पड़ेगा।
433:8alt7वे कुछ बातें कौन सी हैं जिनके विषय में पौलुस कहता है कि विश्वासियों को उनसे पीछा छुड़ा लेना चाहिए, जो कि पुराने मनुष्यत्व का हिस्सा हैं?विश्वासियों को क्रोध, रोष, बुरी मंशा, तिरस्कार, तथा मुँह से निकलने वाली गंदी बातों से पीछा छुड़ा लेना चाहिए।
443:10rydmविश्वासी जन के नए मनुष्यत्व को किसके स्वरूप में रचा गया है?विश्वासी जन के नए मनुष्यत्व को मसीह के स्वरूप में रचा गया है।
453:12eom3वे कुछ बातें कौन सी हैं जिनके विषय में पौलुस कहता है कि विश्वासियों को उन्हें धारण करना चाहिए, जो कि नए मनुष्यत्व का हिस्सा हैं?विश्वासियों को तरस खाने वाला हृदय, कृपा, दीनता, नम्रता, और धीरज को धारण करना चाहिए।
463:13wzbuविश्वासी जन को किस तरीके से क्षमा करना चाहिए?विश्वासी जन को उसी तरीके से क्षमा करना चाहिए जैसे प्रभु ने उसे क्षमा किया है।
473:14ys2tविश्वासियों के मध्य में सिद्धता का बन्धन क्या है?सिद्धता का बन्धन प्रेम है।
483:15hlhuविश्वासी जन के हृदय पर किसे शासन करना चाहिए?विश्वासी जन के हृदय पर मसीह की शान्ति को शासन करना चाहिए। विश्वासी जन को अपने रवैए, गीत, वचन, और कार्य में परमेश्वर को धन्यवाद देना चाहिए।
493:16na8tविश्वासी जन के भीतर बहुतायत से क्या बसना चाहिए?विश्वासी जन के भीतर मसीह का वचन बहुतायत से बसना चाहिए। विश्वासी जन को अपने रवैए, गीत, वचन, और कार्य में परमेश्वर को धन्यवाद देना चाहिए।
503:17vsvlविश्वासी जन को अपने रवैए, गीत, वचन, और कार्य में परमेश्वर को क्या देना चाहिए?विश्वासी जन को अपने रवैए, गीत, वचन, और कार्य में परमेश्वर को धन्यवाद देना चाहिए।
513:18p38qएक पत्नी को अपने पति को कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए?एक पत्नी को अपने पति के अधीन रहना चाहिए।
523:19cg0vएक पति को अपनी पत्नी से कैसा बर्ताव करना चाहिए?एक पति को अपनी पत्नी से प्रेम करना चाहिए और उसके प्रति कड़वा नहीं होना चाहिए।
533:20xml3एक बच्चे को अपने माता-पिता से कैसा बर्ताव करना चाहिए?एक बच्चे को सब बातों में अपने माता-पिता की आज्ञा माननी चाहिए।
543:21cpgdएक पिता को अपने बच्चों के साथ क्या नहीं करना चाहिए?एक पिता को अपने बच्चों को उकसाना नहीं चाहिए।
553:23j1naजो कुछ भी वे करते हैं उसमें विश्वासी लोग किसके लिए काम कर रहे हैं?जो कुछ भी वे करते हैं उसमें विश्वासी लोग परमेश्वर के लिए काम कर रहे हैं।
563:24cbumजो कुछ भी वे करते हैं उसमें विश्वासी लोग किसके लिए काम कर रहे हैं?जो कुछ भी वे करते हैं उसमें विश्वासी लोग परमेश्वर के लिए काम कर रहे हैं। जो कुछ भी वे करते हैं उसमें जो लोग परमेश्वर की सेवा करते हैं वे विरासत का प्रतिफल प्राप्त करेंगे।
573:25t2xiजो अधर्म के काम करते हैं उनको क्या प्राप्त होगा?जो अधर्म के काम करते हैं उनको उसका दण्ड प्राप्त होगा जो उन्होंने किया है।
584:1szcjपृथ्वी पर के स्वामियों को पौलुस क्या स्मरण करवाता है जो उनके पास भी है?पृथ्वी पर के स्वामियों को पौलुस स्मरण करवाता है कि स्वर्ग में उनका भी एक स्वामी है।
594:2wktiकुलुस्सियों से पौलुस किस बात में लगातार लगे रहने की इच्छा करता है?कुलुस्सियों से पौलुस लगातार प्रार्थना में लगे रहने की इच्छा करता है।
604:3eef6कुलुस्सियों से पौलुस किस बात के लिए प्रार्थना करने की इच्छा करता है?पौलुस चाहता है कि कुलुस्से के लोग यह प्रार्थना करें कि उसे वचन, अर्थात मसीह का रहस्य बोलने के लिए खुला द्वार मिले।
614:5-6wv6nपौलुस उनके साथ कुलुस्सियों को कैसा बर्ताव करने का निर्देश देता है जो बाहर वाले हैं?पौलुस उनको बुद्धिमानी के साथ जीवन व्यतीत करने, और उनके प्रति अनुग्रह के साथ बोलने का निर्देश देता है जो बाहर वाले हैं।
624:7-9e6shपौलुस ने तुखिकुस और उनेसिमुस को क्या कार्य सौंपा था?पौलुस ने कुलुस्सियों को उसके बारे में सब बातों की जानकारी देने का कार्य उनको सौंपा था।
634:10acp0पौलुस ने बरनबास के चचेरे भाई, मरकुस के विषय में क्या निर्देश दिए?पौलुस ने कुलुस्सियों से कहा कि यदि मरकुस उनके पास आए तो वे उसे ग्रहण करें।
644:12x69nकुलुस्सियों के लिए इपफ्रास किस विषय में प्रार्थना करता है?वह प्रार्थना करता है कि कुलुस्से के लोग परमेश्वर की सारी इच्छा में सिद्ध और पूर्णरूप से आश्वस्त होकर स्थिर रहें।
654:14t46rउस वैद्य का नाम क्या है जो पौलुस के साथ है?उस वैद्य का नाम लूका है।
664:15nb1bलौदीकिया की कलीसिया किस प्रकार की जगह में जमा होती थी?लौदीकिया की कलीसिया एक घर में जमा होती थी।
674:16psg4पौलुस ने किस अन्य कलीसिया को भी पत्र लिखा था?पौलुस ने लौदीकिया की कलीसिया को भी पत्र लिखा था।
684:18jl2yपौलुस ने यह कैसे प्रदर्शित किया कि यह पत्र वास्तव में उसकी ओर से था?पौलुस ने अपनी स्वयं की लिखाई में पत्र के अन्त में अपने नाम को लिखा था।