Sample_Org_hi_tQ/tq_2TI.tsv

15 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1phitपौलुस मसीह यीशु का प्रेरित कैसे हुआ था?पौलुस परमेश्वर की इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित था।
31:2wir3पौलुस और तीमुथियुस में क्या संबन्ध था?तीमुथियुस पौलुस का आत्मिक पुत्र था।
41:4k69wतीमुथियुस को प्रार्थनाओं में स्मरण करते हुए पौलुस क्या लालसा करता था?पौलुस तीमुथियुस से भेंट करने की लालसा करता था।
51:5ucz2तीमुथियुस से पहले उसके परिवार में किसका विश्वास सच्चा था?तीमुथियुस की नानी और माता दोनों का विश्वास सच्चा था।
61:7sa8qपरमेश्वर ने तीमुथियुस को कैसी आत्मा दी थी?परमेश्वर ने तीमुथियुस को भय की नहीं पर सामर्थ्य और प्रेम और संयम की आत्मा दी थी।
71:8tfovपौलुस तीमुथियुस से क्या न करने को कहता है?पौलुस ने तीमुथियुस से कहा कि वह प्रभु की गवाही से लज्जित न हो। इसकी अपेक्षा पौलुस तीमुथियुस से कहता था कि वह सुसमाचार के लिए दुःख उठाए।
81:9pgjiपरमेश्वर की योजना और उद्देश्य हमें कब से दिया गया है?हमारा उद्धार और हमारे लिए परमेश्वर का उद्देश्य सनातन से था।
91:10eyxnपरमेश्वर ने अपने उद्धार की योजना कैसे प्रकट की है?परमेश्वर के उद्धार कि योजना हमारे उद्धारकर्ता मसीह यीशु के प्रकट होने पर प्रकाशित हुई है। यीशु ने मृत्यु का नाश किया और सुसमाचार के द्वारा जीवन और अमरता को प्रकाशमान किया।
101:12vc4dपौलुस सुसमाचार से लजाता नहीं था क्योंकि उसे एक बात का विश्वास था, वह क्या थी?पौलुस को पूरा विश्वास था कि परमेश्वर उसकी धरोहर को उस दिन तक संभाले रखने में सक्षम है।
111:14njtdपरमेश्वर ने जो अच्छी धरोहर दी है उसका तीमुथियुस को क्या करना था?तीमुथियुस को पवित्र आत्मा के द्वारा उस अच्छी धरोहर की रखवाली करनी थी जो परमेश्वर ने उसे सौंपी थी।
121:15p7aeपौलुस के सब आसियावालों ने क्या किया था?आसियावाले सब पौलुस से फिर गए थे।
131:16psbpपौलुस प्रभु से उनेसिफुरुस के घराने पर दया करने की प्रार्थना क्यों करता है?पौलुस प्रार्थना करता है कि प्रभु उनेसिफुरुस के घराने पर दया करे क्योंकि उसने कई बार पौलुस की सहायता की थीं।
142:1lu11पौलुस और तीमुथियुस में क्या संबन्ध था?तीमुथियुस पौलुस का आत्मिक पुत्र था।
152:2sjwsपौलुस ने तीमुथियुस को जो सिखाया था वह तीमुथियुस किसे सौंप दे तो अच्छा है?तीमुथियुस उन बातों को जो उसने पौलुस से सुनी हैं उन्हे विश्वासी मनुष्यों को सौंप दे जो औरों को भी सिखाने के योग्य हों।
162:4kvifतीमुथियुस को उदाहरण देते हुए एक अच्छे योद्धा का कौन सा गुण बताता है?एक अच्छा योद्धा इस जीवन की चिन्ताओं में नहीं फंसता है।
172:9l9mbपरमेश्वर के वचन का प्रचार करने के लिए पौलुस इस पत्र में अपनी किस दशा का वर्णन करता है?पौलुस एक अपराधी की समान जंजीरों में बन्धा कष्ट उठा रहा था। परन्तु परमेश्वर का वचन कैद नहीं है।
182:10ijapपौलुस सब कुछ सहन क्यों करता था?पौलुस परमेश्वर के चुने हुओं के लिए सब कुछ सहता था कि वे भी उद्धार पाएं।
192:12m4mkजो कष्ट सहन करते हैं उनके लिए मसीह की प्रतिज्ञा क्या है?यदि हम धीरज से सहते रहेंगे तो उसके साथ राज्य भी करेंगे। जो मसीह का इन्कार करते हैं उनका मसीह भी इन्कार करता है।
202:14t3upतीमुथियुस विश्वासियों को क्या समझाए?आवश्यक है कि तीमुथियुस विश्वासियों को समझाए कि वे शब्दों पर तर्क वितर्क न करें।
212:18zrg1दो विश्वासी सत्य से भटक कर झूठी शिक्षा देते थे वे क्या थीं?वे सिखाते थे कि मृतकों का पुनरुत्थान हो चुका है।
222:21b5zdविश्वासी हर एक अच्छे काम के लिए स्वयं को कैसे तैयार करें?विश्वासी अपमान के उपयोग से बचकर अपने आप को शुद्ध करें।
232:22w5ayतीमुथियुस को किससे भागना था?तीमुथियुस को जवानी की अभिलाषाओं से भागना था।
242:24y9l4प्रभु के दास का चरित्र कैसा होना चाहिए?प्रभु के दास को झगड़ालू नहीं होना है, वह सब के साथ कोमल हो शिक्षा में निपुण हो और सहनशील हो और विरोधियों को नम्रता से समझाए।
252:26oeffशैतान ने अविश्वासियों के साथ क्या किया हुआ है?शैतान ने अविश्वासियों को अपनी इच्छा पूरी करने के लिए फंदे में बांध रखा है।
263:1fx5eपौलुस अन्तिम दिनों के बारे में क्या कहता है?पौलुस कहता है कि अन्तिम दिनों में कठिन समय आएंगे।
273:2rm9gअन्तिम दिनों में मनुष्य परमेश्वर की अपेक्षा किन बातों से लगाव रखेगा?अन्तिम दिनों में मनुष्य स्वार्थी लोभी और सुखविलास के चाहनेवाले होंगे परमेश्वर के प्रेमी नहीं होंगे।
283:5bxt9पौलुस ऐसी धार्मिकता रखनेवालों के साथ कैसे संबन्ध रखने को कहता है?पौलुस तीमुथियुस से कहता है कि वह ऐसे लोगों से दूर रहें जो ऐसा स्वभाव रखते हैं।
293:6qi1lऐसे अभक्त प्रचारक क्या करते थे?ऐसे कुछ प्रचारक घरों में दबे पांव घुस जाते थे और अभिलाषाओं की वशीभूत स्त्रियों को वश में कर लेते हैं।
303:8wuioये लोग पुराने नियम में चर्चित यन्नेस और यम्ब्रेस सदृश्य कैसे थे?ये अभक्त लोग झूठे शिक्षक थे जो सत्य का विरोध करते थे जैसे यन्नेस और यम्ब्रेस ने किया था।
313:10nielझूठे शिक्षकों की अपेक्षा तीमुथियुस ने किसका साथ दिया था?तीमुथियुस ने पौलुस का साथ दिया था।
323:11jq3iप्रभु ने पौलुस को किससे छुड़ाया था?प्रभु ने पौलुस को सब दु:खों से छुड़ा लिया था।
333:12dkirपौलुस के अनुसार उन सब का क्या होगा जो ईश्वर भक्ति का जीवन बिताना चाहते हैं?पौलुस कहता है कि जो मसीह यीशु में भक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते है वे सब सताए जाएंगे।
343:13k40uअन्तिम दिनों में अधिकाधिक बुरा क्या होगा?अन्तिम दिनों में दुष्ट और बहकानेवाले अधिकाधिक बुरे होते जाएंगे।
353:15my7lतीमुथियुस जीवन के किस समय से धर्मशास्त्र का ज्ञान रखता था?तीमुथियुस बचपन से ही धर्मशास्त्र को जानता था।
363:16av5fमनुष्य को संपूर्ण धर्मशास्त्र किस रूप में दिया गया है?संपूर्ण धर्मशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है। धर्मशास्त्र उपदेश और समझाने, और सुधारने और धर्म की शिक्षा के लिए लाभदायक है।
373:17rtvjमनुष्य को धर्मशास्त्र का ज्ञान प्रदान करने के पीछे उद्देश्य क्या है?धर्मशास्त्र परमेश्वर के जन को सिद्ध बनाने और हर एक भले काम के लिए तत्पर करने हेतु दिया गया है।
384:1uhvhमसीह यीशु किसका न्याय करेगा?मसीह यीशु जीवितों और मृतकों का न्याय करेगा।
394:2cbzgपौलुस ने तीमुथियुस को क्या आज्ञा दी थीं?पौलुस ने तीमुथियुस को राज्य की सुधि दिलाकर आदेश दिया कि वह वचन का प्रचार करे।
404:3oz3nपौलुस किस समय की चेतावनी देता है?मनुष्य खरी शिक्षा नहीं सुनेंगे परन्तु अपनी अभिलाषाओं के अनुसार उपदेशक बटोर लेंगे।
414:5eodgतीमुथियुस को कैसा काम और कैसी सेवा दी गई थी?तीमुथियुस को एक प्रचारक का कार्य एवं सेवा दी गई थी।
424:6pml5पौलुस के जीवन का कौन सा समय आ गया था?पौलुस ने कहा कि उसके कूच करने का समय आ गया था।
434:8jlskमसीह के प्रकट होने के प्रिय जाननेवालों को क्या मिलेगा?पौलुस कहता है कि जो मसीह के प्रकट होने को प्रिय जानते हैं उन्हे धर्म का मुकुट मिलेगा।
444:10r5usपौलुस के साथी देमास ने उसका साथ क्यों छोड़ दिया था?देमास ने संसार को प्रिय जानकर पौलुस का साथ छोड़ दिया था।
454:11evagपौलुस का कौन सा एकमात्र साथी अब तक उसके साथ था?एकमात्र लूका ही था जो अब तक पौलुस के साथ था।
464:14r2moपौलुस के अनुसार उसके विरोधी को कैसा फल मिलेगा?पौलुस कहता है कि उसका विरोधी अपने कर्मो का फल पाएगा।
474:16ro0lपौलुस के पहले प्रतिवाद के समय कौन उसके साथ था?पहले प्रतिवाद के समय केवल प्रभु ने पौलुस का साथ दिया था।