Sample_Org_hi_tQ/tq_2PE.tsv

13 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1sxuqदूसरा पतरस किसने लिखा था?शमौन पतरस ने, जो मसीह का दास और प्रेरित था। पतरस ने उन लोगों को लिखा था जिन्होंने उसी बहुमूल्य विश्वास को ग्रहण किया था।
31:3hn00पतरस और उस विश्वास को ग्रहण करने वालों को जीवन और भक्ति के लिए ईश्वरीय सामर्थ्य की सारी बातें कैसी प्रदान की गई थीं?वे उनको परमेश्वर के ज्ञान के माध्यम से प्रदान की गई थीं। उसने ऐसा इसलिए किया ताकि वे भी ईश्वरीय स्वभाव में सहभागी हो जाएँ।
41:4jjr1परमेश्वर ने पतरस और उस विश्वास को ग्रहण करने वालों को जीवन और भक्ति के लिए ईश्वरीय सामर्थ्य की सारी बातें, महान और बहुमूल्य प्रतिज्ञाओं के साथ क्यों प्रदान की थीं?उसने ऐसा इसलिए किया ताकि वे भी ईश्वरीय स्वभाव में सहभागी हो जाएँ।
51:5-7y2mxउस विश्वास को ग्रहण करने वाले अपने विश्वास के माध्यम से अन्ततः क्या प्राप्त करने वाले थे?वे अपने विश्वास के माध्यम से अन्ततः प्रेम को प्राप्त करने वाले थे।
61:9pwvgआत्मिक रूप से अंधा व्यक्ति किस बात को भूल गया है?वह उसे उसके पुराने पापों से शुद्ध किए जाने को भूल गया है।
71:10-11ymqrयदि भाइयों ने अपनी बुलाहट और चुने जाने को निश्चित करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास किया, तो क्या होगा?वे ठोकर नहीं खाएँगे, तथा उनके प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के अनन्त राज्य में उनके प्रवेश को स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
81:12-14bq2yपतरस ने ऐसा क्यों सोचा कि भाइयों को इन बातों का स्मरण करवाना उसके लिए सही था?क्योंकि उनके प्रभु यीशु मसीह ने उस पर प्रकट किया था कि वह उसके तम्बू को शीघ्र ही गिरा देगा।
91:16-17cetnजो लोग यीशु के प्रताप के प्रत्यक्षदर्शी थे उन्होंने क्या देखा था?उन्होंने देखा कि उसने परमेश्वर पिता की ओर से आदर और महिमा को प्राप्त किया।
101:19-21a66jहम किस प्रकार से मान सकते हैं कि भविष्यसूचक वचन निश्चित है?क्योंकि लिखी हुई भविष्यद्वाणी किसी भविष्यद्वक्ता के तर्क से उत्पन्न नहीं होती है, और न ही कोई भी भविष्यद्वाणी मनुष्य की इच्छा से होती है, परन्तु उन मनुष्यों के माध्यम से पवित्र आत्मा के द्वारा उभारे जाने पर आती है जो परमेश्वर की ओर से बोलते हैं।
112:1a24wझूठे शिक्षक गुप्त रूप से विश्वासियों के पास क्या लेकर आएँगे?झूठे शिक्षक नाश करने वाले विधर्म को लेकर आएँगे और उस स्वामी का इन्कार करेंगे जिसने उनको खरीद लिया है। झूठे शिक्षकों पर शीघ्र विनाश और दण्ड आ पड़ेगा। झूठे शिक्षक लालची होकर भाइयों का लाभ उठाएँगे।
122:2-3gkgcझूठे शिक्षक कपटी बातों से क्या करेंगे?झूठे शिक्षक लालची होकर भाइयों का लाभ उठाएँगे।
132:4g0uaपरमेश्वर ने किसे नहीं बचाया?परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्होंने पाप किया था, प्राचीन संसार को, तथा सदोम और अमोरा के नगरों को नहीं बचाया।
142:5o5a8परमेश्वर ने किसे नहीं बचाया?परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्होंने पाप किया था, प्राचीन संसार को, तथा सदोम और अमोरा के नगरों को नहीं बचाया। परमेश्वर ने सात अन्य लोगों के साथ नूह को सुरक्षित रखा।
152:6t1ghपरमेश्वर ने किसे नहीं बचाया?परमेश्वर ने उन स्वर्गदूतों को जिन्होंने पाप किया था, प्राचीन संसार को, तथा सदोम और अमोरा के नगरों को नहीं बचाया।
162:9mrvrकुछ को नहीं बचाने और अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के द्वारा परमेश्वर ने क्या प्रदर्शित किया?परमेश्वर के कार्यों ने प्रदर्शित किया कि प्रभु जानता है कि भक्त मनुष्यों को कैसे बचाना है और अधर्मी मनुष्यों को कैसे बन्दीगृह में रखना है।
172:10-11jmgpवे महिमाप्राप्त जन कौन थे जिनकी निन्दा करने से भक्तिहीन मनुष्य डरते नहीं थे?वे महिमाप्राप्त जन स्वर्गदूत थे, जो प्रभु के सम्मुख मनुष्यों के विरुद्ध अपमानजनक दण्ड नहीं लाते।
182:14xsniझूठे शिक्षक किन को लुभाते हैं?झूठे शिक्षक अस्थिर आत्माओं को लुभाते हैं।
192:15-16ksgmबिलाम भविष्यद्वक्ता के बावलेपन को किसने रोका था?एक गूँगी गदही ने मनुष्य की वाणी में बोल कर बिलाम को रोका था।
202:19i02pमनुष्य किस का दास है?जो कुछ भी उस पर विजय प्राप्त करता है मनुष्य उसका दास है।
212:20-21jspbजो यीशु मसीह के ज्ञान के माध्यम से संसार की दुष्टता से बच जाते हैं और फिर उनके पास लौट जाते हैं, उन लोगों के लिए बेहतर क्या होगा?उनके लिए इससे बेहतर क्या होगा कि वे धार्मिकता के मार्ग को न जानें।
223:1-2ei5tइस दूसरी पत्री को पतरस ने क्यों लिखा?उसने इसे इसलिए लिखा ताकि वे प्रिय जन पूर्वकाल में भविष्यद्वक्ताओं द्वारा कही गई बातों को तथा उनके प्रभु और उद्धारकर्ता के आदेशों के विषय में स्मरण कर सकें।
233:3-4jsg2अन्त के दिनों में ठठ्ठा करने वाले लोग क्या कहेंगे?ठठ्ठा करने वाले लोग यीशु की वापसी की प्रतिज्ञा पर प्रश्न करेंगे और कहेंगे कि सृष्टि के आरम्भ से सब वस्तुएँ वैसी की वैसी हैं।
243:5-7lzz1आकाश और पृथ्वी की स्थापना कैसे हुई थी, और वे किस प्रकार से आग के लिए और न्याय के दिन और भक्‍तिहीन मनुष्यों के विनाश के लिए सुरक्षित रखे गए थे?वे परमेश्वर के वचन के द्वारा स्थापित और सुरक्षित किए गए थे।
253:9e8klप्रिय जनों के प्रति प्रभु धीरजवन्त क्यों था?क्योंकि वह चाहता है कि वे नष्ट न हों, परन्तु सब के पास पश्चाताप करने का समय हो।
263:10uaqeप्रभु का दिन कैसे आएगा?प्रभु का दिन एक चोर के समान आएगा।
273:11-13h9udपतरस ने प्रिय जनों से क्यों पूछा कि पवित्र जीवन और भक्ति के सम्बन्ध में उन्हें किस प्रकार के मनुष्य होना चाहिए?क्योंकि आकाश और पृथ्वी नष्ट हो जाएँगे, और क्योंकि वे नए आकाश और नई पृथ्वी में जीवन व्यतीत करने के लिए धार्मिकता की अपेक्षा करते थे।
283:15-16e0fqउन अनुशासनहीन और अस्थिर मनुष्यों के साथ क्या होगा जो पौलुस को प्रदान की गई बुद्धि को विकृत करते हैं और अन्य पवित्रशास्त्र को भी विकृत करते हैं?उनके कार्यों का परिणाम उनका स्वयं का विनाश होगा।
293:17-18cm7bछल से भटकने और अपनी स्वयं की विश्वासयोग्यता को खोने के बजाए, प्रिय जनों को पतरस ने क्या करने का आदेश दिया?उसने उनको आदेश दिया कि अपने प्रभु और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के अनुग्रह और ज्ञान में उन्नति करो।