Sample_Org_hi_tQ/tq_2JN.tsv

3.6 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:1pjn8इस पत्री का लेखक यूहन्ना स्वयं को क्या कहता है?यूहन्ना स्वयं को एक प्राचीन कहकर परिचय देता है। यह पत्र चुनी हुई महिला और उसके बच्चों के नाम है।
31:3d9j6अनुग्रह, दया और शान्ति यूहन्ना किसकी ओर से कहता है?यूहन्ना कहता है, परमेश्वर पिता और पिता के पुत्र यीशु मसीह की ओर से अनुग्रह और दया और शान्ति बनी रहें।
41:4ohshयूहन्ना के आनन्द का क्या कारण है?यूहन्ना के आनन्द का कारण है कि उसने उस महिला के कुछ बच्चों को सत्य पर चलते हुए पाया है।
51:5ck3sयूहन्ना किस आज्ञा के लिए कहता है कि उन्हे आरंभ ही से दी गई है?यूहन्ना कहता है कि परस्पर प्रेम रखने की आज्ञा उन्हे आरंभ ही से दी गई है।
61:6sdkjयूहन्ना के अनुसार प्रेम क्या है?यूहन्ना कहता है कि प्रेम यह है कि हम उसकी आज्ञाओं के अनुसार चलें।
71:7oau2जो मसीह के देह धारण को नहीं मानते उन्हे यूहन्ना क्या कहता है?जो नहीं मानते कि यीशु देह धारी हुआ वे भरमानेवाले और ख्रीस्त विरोधी हैं।
81:8ukkjयूहन्ना विश्वासियों को किस बात में सतर्क रहने के लिए कहता है?यूहन्ना विश्वासियों को सतर्क करता है कि वे उनके परिश्रम को गवां न दें।
91:10n7t7जो मसीह के विषय सही शिक्षा न दे उसके साथ यूहन्ना कैसा व्यवहार करने के लिए कहता है?यूहन्ना उनसे कहता है कि जो मसीह की सच्ची शिक्षा न दे ऐसे किसी भी उपदेशक को ग्रहण न करें।
101:11iz3tजो मसीह की सही शिक्षा नहीं देता उसका स्वागत करनेवाला यूहन्ना के अनुसार क्या कर रहा है?जो ऐसे शिक्षक को नमस्कार करता है वह उसके बुरे कामों में स्वामी होता है।
111:12r8a7यूहन्ना की भावी आशा क्या हैं?यूहन्ना उस चुनी हुई महिला से आमने सामने बातें करने के लिए आने की आशा रखता है।