Sample_Org_hi_tQ/tq_1TH.tsv

22 KiB

1ReferenceIDTagsQuoteOccurrenceQuestionResponse
21:3n2cqथिस्सलुनीकियों के विषय में परमेश्वर के सम्मुख पौलुस सर्वदा क्या स्मरण करता है?पौलुस उनके विश्वास के काम, उनके प्रेम के परिश्रम, और उनकी आशा के धीरज को स्मरण करता है।
31:5ajlrकिन चार तरीकों से थिस्सलुनीकियों के पास सुसमाचार पहुँचा?थिस्सलुनीकियों के पास वचन में, सामर्थ्य में, पवित्र आत्मा में, और बड़े निश्चय में सुसमाचार पहुँचा।
41:6mdmhजब थिस्सलुनीकियों ने सुसमाचार के वचन को ग्रहण किया तो उनके साथ क्या घटित हो रहा था?थिस्सलुनीकियों ने बड़े क्लेश में वचन को ग्रहण किया। थिस्सलुनीकियों ने पवित्र आत्मा के आनन्द के साथ वचन को ग्रहण किया।
51:8e8bfथिस्सलुनीकियों के इसे ग्रहण कर लेने के पश्चात प्रभु के वचन के साथ क्या घटित हुआ था?जहाँ-जहाँ उनका विश्वास गया, वहाँ-वहाँ प्रत्येक स्थान में प्रभु का वचन फैल गया।
61:9r95yसच्चे परमेश्वर पर विश्वास करने वाले बनने से पहले थिस्सलुनीके के लोग किसकी उपासना कर रहे थे?सच्चे परमेश्वर पर विश्वास करने वाले बनने से पहले थिस्सलुनीके के लोग मूर्तियों की उपासना कर रहे थे।
71:10ynpxपौलुस और थिस्सलुनीके के लोग किसकी प्रतीक्षा कर रहे थे?पौलुस और थिस्सलुनीके के लोग यीशु के स्वर्ग से आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। यीशु हमें आने वाले प्रकोप से बचाता है।
82:2pjnzथिस्सलुनीकियों के पास आने से पहले पौलुस और उसके साथियों के साथ कैसा बर्ताव किया गया था?पौलुस और उसके साथियों को पीड़ित किया गया और उनके साथ लज्जापूर्ण बर्ताव किया गया था।
92:4p6raसुसमाचार प्रचार करने के द्वारा पौलुस किसे प्रसन्न करने की इच्छा रखता है?सुसमाचार प्रचार करने के द्वारा पौलुस परमेश्वर को प्रसन्न करने की इच्छा रखता है।
102:5-6nwppसुसमाचार प्रचार करने में पौलुस ने क्या नहीं किया था?पौलुस ने चापलूसी का उपयोग नहीं किया, और न ही उसने लोगों के द्वारा आदर पाना चाहा।
112:7-8h083जिस समय पौलुस थिस्सलुनीकियों के मध्य में था तो उसने उनके साथ कैसा बर्ताव किया?पौलुस ने थिस्सलुनीकियों के साथ ऐसा कोमल व्यवहार किया, जैसे कोई माता या पिता अपनी सन्तान के साथ करते हैं।
122:9y4hiपौलुस और उसके साथियों ने क्या किया था जिससे कि वे थिस्सलुनीकियों पर बोझ न बनें?पौलुस और उसके साथियों ने रात और दिन काम किया था जिससे कि वे थिस्सलुनीकियों पर बोझ नहीं बने।
132:11nmbhजिस समय पौलुस थिस्सलुनीकियों के मध्य में था तो उसने उनके साथ कैसा बर्ताव किया?पौलुस ने थिस्सलुनीकियों के साथ ऐसा कोमल व्यवहार किया, जैसे कोई माता या पिता अपनी सन्तान के साथ करते हैं।
142:12pxb7पौलुस ने थिस्सलुनीकियों से क्या कहा कि उनको कैसी चाल चलनी चाहिए?पौलुस ने थिस्सलुनीकियों से कहा कि उनको इस ढंग से चाल चलनी चाहिए जो परमेश्वर के योग्य हो जो उनको अपने राज्य और महिमा में बुलाता है।
152:13kvwmजब पौलुस ने थिस्सलुनीकियों पर प्रचार किया तो उन्होंने उस सन्देश को किस प्रकार के वचन के रूप में ग्रहण किया था?थिस्सलुनीकियों ने उस सन्देश को परमेश्वर के वचन के रूप में ग्रहण किया था, न कि मनुष्य की बात के रूप में।
162:14-16wbgjअविश्वासी यहूदियों ने ऐसा क्या किया था जिससे परमेश्वर अप्रसन्न था?उन अविश्वासी यहूदियों ने यहूदिया में स्थित कलीसियाओं को प्रताड़ित किया, यीशु को और भविष्यद्वक्ताओं को मार डाला, पौलुस को निकाल बाहर किया, और पौलुस को अन्यजातियों से बात करने से मना कर दिया।
172:17-18gztkपौलुस थिस्सलुनीकियों के पास क्यों नहीं आ सका जबकि उसकी यही इच्छा थी?पौलुस थिस्सलुनीकियों के पास इसलिए नहीं आ सका क्योंकि शैतान ने उसे रोका था।
182:19-20iayzप्रभु के आगमन पर थिस्सलुनीके के लोग पौलुस के लिए क्या हो जाएँगे?प्रभु के आगमन पर थिस्सलुनीके के लोग पौलुस की आशा, आनन्द, और घमण्ड का मुकुट हो जाएँगे।
193:1-2sq0bभले ही पौलुस एथेंस में पीछे छूट गया, तौभी उसने क्या किया?पौलुस ने थिस्सलुनीके में पाए जाने वाले विश्वासियों को दृढ़ करने और सांत्वना देने के लिए तीमुथियुस को भेजा।
203:3iyl5पौलुस ने क्या कहा कि उसे किस बात के लिए नियुक्त किया गया था?पौलुस ने कहा कि उसे क्लेशों के लिए नियुक्त किया गया था।
213:5z8a6थिस्सलुनीकियों के लिए पौलुस किस विषय में चिन्तित था?पौलुस चिन्तित था कि परीक्षा करने वाले ने किसी भी तरह से उनकी परीक्षा ली हो और इस कारण से उसका परिश्रम व्यर्थ हो गया हो।
223:6x1rqजब तीमुथियुस थिस्सलुनीके से वापस लौटा तो किस बात ने पौलुस को शान्ति प्रदान की?थिस्सलुनीकियों के विश्वास और प्रेम का शुभ सन्देश सुनकर, और यह कि वे उसे देखने की लालसा रखते थे, पौलुस को शान्ति मिली।
233:7ztb5जब तीमुथियुस थिस्सलुनीके से वापस लौटा तो किस बात ने पौलुस को शान्ति प्रदान की?थिस्सलुनीके के लोगों के विश्वास और प्रेम का शुभ सन्देश सुनकर, और यह कि वे उसे देखने की लालसा रखते थे, पौलुस को शान्ति मिली।
243:8nkudपौलुस क्या कहता है कि यदि थिस्सलुनीकियों ने ऐसा किया तो वह जीवित रहेगा?पौलुस कहता है कि यदि थिस्सलुनीके के लोग प्रभु में दृढ़ बने रहे तो वह जीवित रहेगा?
253:10fjkhपौलुस रात और दिन किस बात के लिए प्रार्थना करता है?पौलुस रात और दिन इस बात के लिए प्रार्थना करता है कि वह थिस्सलुनीकियों को देख सके और वह उपलब्ध करवाए जिसकी उनके विश्वास में कमी है।
263:12j67uपौलुस किस बात में थिस्सलुनीकियों के बढ़ने और उन्नति करने की इच्छा करता है?पौलुस चाहता है कि थिस्सलुनीके को लोग एक दूसरे के प्रति और सभी लोगों के प्रति प्रेम बढ़ें और उन्नति करें।
273:13fjh6किस समय के लिए पौलुस चाहता है कि थिस्सलुनीके के लोग अपने हृदयों को पवित्रता में निर्दोष रखकर तैयार रहें?पौलुस चाहता है कि थिस्सलुनीके के लोग प्रभु यीशु के अपने सभी पवित्र लोगों के साथ आने के समय लिए तैयार रहें।
284:1-2knjjपौलुस क्या चाहता था कि थिस्सलुनीके के लोग उन निर्देशों के साथ करें जो उसने उन्हें इस विषय में दिए थे कि उन्हें कैसी चाल चलनी चाहिए और परमेश्वर को प्रसन्न करना चाहिए?पौलुस चाहता था कि थिस्सलुनीके के लोग योग्य चाल चलते रहें और परमेश्वर को प्रसन्न करते रहें, तथा उससे भी अधिक करें।
294:3goerपौलुस ने क्या कहा जो थिस्सलुनीकियों के लिए परमेश्वर की इच्छा थी?पौलुस ने कहा कि थिस्सलुनीकियों का पवित्रीकरण उनके लिए परमेश्वर की इच्छा थी।
304:4r4tgपतियों को अपनी पत्नियों के साथ कैसा बर्ताव करना था?पतियों को अपनी पत्नियों से पवित्रता और आदर के साथ बर्ताव करना था।
314:6t6zvउस भाई के साथ क्या घटित होगा जिसने यौन अनैतिकता के मामले में पाप किया हो?प्रभु उस भाई के प्रति पलटा लेने वाला होगा जिसने यौन अनैतिकता के मामले में पाप किया हो।
324:8xow3जो व्यक्ति पवित्रता की बुलाहट को अस्वीकार करता है तो वह किसे अस्वीकार करता है?जो व्यक्ति पवित्रता की बुलाहट को अस्वीकार करता है, वह परमेश्वर को अस्वीकार करता है।
334:9-10qxrtथिस्सलुनीके के लोग ऐसा क्या कर रहे थे जिसे पौलुस चाहता था कि वे और भी अधिक करें?पौलुस चाहता था कि थिस्सलुनीके के लोग और भी अधिक एक दूसरे से प्रेम करें।
344:11-12rlkgथिस्सलुनीकियों को ऐसा क्या करना था ताकि वे अविश्वासियों के सामने सही चाल चलें और उन्हें किसी वस्तु की आवश्यकता न पड़े?थिस्सलुनीकियों को शान्त रहना था, अपने काम पर ध्यान देना था, और अपने हाथों से काम करना था।
354:13xlb3थिस्सलुनीकियों को सम्भवतः किस विषय के बारे में गलतफहमी थी?थिस्सलुनीकियों को सम्भवतः इस विषय में गलतफहमी थी कि जो लोग सो गए थे उनके साथ क्या हुआ है।
364:14z37vजो लोग यीशु में सो गए हैं उनके लिए परमेश्वर क्या करेगा?जो लोग मसीह में सो गए हैं परमेश्वर उनको यीशु के साथ ले आएगा।
374:16x5jdप्रभु स्वर्ग से कैसे उतरेगा?प्रभु स्वर्ग से ललकार के साथ और परमेश्वर की तुरही के साथ उतरेगा। जो मसीह में मरे हुए हैं वे सबसे पहले जी उठेंगे, उसके पश्चात जो अभी भी जीवित हैं वे उनके साथ उठा लिए जाएँगे।
384:17g1vqसबसे पहले कौन जी उठेंगे, और उसके पश्चात उनके साथ किनको उठा लिए जाएगा?जो मसीह में मरे हुए हैं वे सबसे पहले जी उठेंगे, उसके पश्चात जो अभी भी जीवित हैं वे उनके साथ उठा लिए जाएँगे। जो जी उठे हैं वे हवा में प्रभु से मिलेंगे, और उसके पश्चात सर्वदा प्रभु के साथ रहेंगे।
394:18ye7yजो सो गए थे उनके विषय में अपनी शिक्षा के साथ पौलुस ने थिस्सलुनीकियों से क्या करने के लिए कहा?पौलुस ने थिस्सलुनीकियों से कहा कि वे उसके वचनों से एक दूसरे को सांत्वना दें।
405:2ncnxपौलुस क्या कहता है कि प्रभु का दिन कैसे आएगा?पौलुस कहता है कि प्रभु का दिन रात में चोर के समान आएगा।
415:3bxqbजब एकाएक उन पर विनाश आ पड़ेगा तो कुछ लोग क्या कह रहे होंगे?कुछ लोग “शान्ति और सुरक्षा” कह रहे होंगे।
425:4-5u8pqपौलुस क्यों कहता है कि प्रभु का दिन विश्वास करने वालों पर चोर के समान हावी नहीं होना चाहिए?क्योंकि विश्वास करने वाले अन्धकार में नहीं हैं, परन्तु ज्योति के पुत्र हैं, इसलिए प्रभु का दिन उन पर चोर के समान हावी नहीं होना चाहिए।
435:6lkcaप्रभु के आगमन के दिन के विषय में पौलुस विश्वास करने वालों से क्या करने के लिए कहता है?पौलुस विश्वास करने वालों से जागते रहने और सचेत रहने के लिए कहता है।
445:9ip52विश्वास करने वालों को परमेश्वर के द्वारा किस बात के लिए नियुक्त किया गया है?विश्वास करने वालों को परमेश्वर के द्वारा यीशु मसीह के माध्यम से उद्धार पाने के लिए नियुक्त किया गया है।
455:12-13a6cxपौलुस क्या कहता है कि विश्वास करने वालों को उन लोगों के प्रति किस प्रकार का रवैया रखना चाहिए जो प्रभु में उनके अगुवे हैं?पौलुस कहता है कि उन्हें ऐसों को स्वीकार करना चाहिए और प्रेम से उनका अत्यन्त आदर करना चाहिए।
465:15l266पौलुस क्या कहता है कि जब उनके साथ बुरा किया जाए तो किसी भी जन को ऐसा नहीं करना चाहिए?पौलुस कहता है कि जब उनके साथ बुरा किया जाए तो किसी भी जन को बदले में बुराई नहीं करनी चाहिए।
475:18teinपौलुस क्या कहता है जिसे विश्वास करने वालों को सब बातों में करना चाहिए, और क्यों?पौलुस कहता है कि विश्वास करने वालों को सब बातों में धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि उनके लिए परमेश्वर की यही इच्छा है।
485:20-21ay5xभविष्यद्वाणियों के विषय में पौलुस विश्वास करने वालों को क्या निर्देश देता है?पौलुस विश्वास करने वालों को भविष्यद्वाणियों को तुच्छ न समझने का, और सब बातों को परखने का, और जो बातें अच्छी हैं उनको पकड़ लेने का निर्देश देता है।
495:23l87iपौलुस क्या प्रार्थना करता है जिसे परमेश्वर विश्वास करने वालों के लिए करेगा?पौलुस प्रार्थना करता है कि परमेश्वर विश्वास करने वालों को आत्मा, प्राण, और शरीर में पूरी रीति से पवित्र करेगा।
505:28pegsविश्वास करने वालों के साथ क्या होने के लिए पौलुस प्रार्थना करता है?पौलुस प्रार्थना करता है कि विश्वास करने वालों के साथ प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह बना रहे।