STR_ur-deva_ta/translate/figs-quotesinquotes/01.md

13 KiB
Raw Blame History

बयान

एक हवाले के अन्दर हवाला हो सकता है, और वो हवाले जो दूसरे हवालों के अन्दर हैं उनके अन्दर भी हवाले हो सकते हैं। जब एक हवाले के अन्दर हवाला हो, हम इसके बारे में हवालों की परतें होने की बात कर सकते हैं, और हर हवाला एक परत है। जब हवालों के अन्दर हवालों की कई परतें हों, सामअीन और कारअीन के लिए यह जानना मुश्किल हो सकता है के कौन क्या कह रहा है। बाज़ ज़बानें इसे आसान बनाने के लिए रास्त हवालों और बिला रास्त हवालों का इत्तहाद इस्तेमाल करती हैं।

वजूहात के यह एक तर्जुमा का मसअला है

  1. जब हवाले के अन्दर हवाला होता है, सामअीन को यह जानने की ज़रुरत है के ज़मीर किस का हवाला देते हैं। मिशाल के तौर पर अगर एक हवाले के अन्दर हवाला है जिसमे लफ्ज़ “मैं” है, सामअीन को यह जानने की ज़रुरत है के आया “मैं” अन्दर वाले हवाले के खतीब से मुराद है या बाहर वाले हवाले के।
  2. जब हवाले के अन्दर हवाले होते हैं, बाज़ ज़बानें मुख्तलिफ़ क़िस्म के हवाले इस्तेमाल करके इसे वाज़े करती हैं। वो बाज़ के लिए रास्त हवाले और दूसरों के लिए बिला रास्त हवाले का इस्तेमाल कर सकती हैं
  3. बाज़ ज़बानें बिला रास्त हवाले का इस्तेमाल नहीं करती हैं।

बाईबल से मिशालें

सिर्फ़ एक परत वाला हवाला

मगर पौलुस ने कहा, “मैं तो पैदाइशी रोमी शहरी हूँ।” (आमाल 22:28 ULT)

दो परतों वाले हवाले

यिसू ने जवाब में उनसे कहा, “ख़बरदार रहो के कोई तुम्हें गुमराह न कर दे। क्योंके बहुतेरे मेरे नाम से आयेंगे और कहेंगे, ‘मैं मसीह हूँ, और बहुत से लोगों को गुमराह करेंगे।” मत्ती 24:4-5 ULT

सबसे बाहरी परत है जो यिसू ने अपने शागिर्दों से कहा। दूसरी परत वो है जो दूसरे लोग कहेंगे।

यिसू ने जवाब दिया, “तू ख़ुद कहता है के मैं बादशाह हूँ।” (यूहन्ना 18:37 ULT)

सबसे बाहरी परत है जो यिसू ने पीलातुस से कहा। दूसरी परत वो है जो पीलातुस ने यिसू से कहा।

तीन परतों वाला हवाला

अब्राहम ने कहा, “... मैंने इससे कहा, ‘मुझ पर ये तेरी महरबानी होगी के जहाँ कहीं हम जाएँ, तू मेरे हक़ में यही कहना, “ये मेरा भाई है।” ” (पैदाइश 20:10-13 ULT)

सबसे बाहरी परत है जो अब्राहम ने अबीमलिक से कहा। दूसरी परत वह है जो अब्राहम ने अपनी बीवी से कहा था। तीसरी परत वो है जो अपनी बीवी से वह चाहता था के कहे। (हमने तीसरी परत को ख़त कशीदा किया है।)

चार परतों वाला हवाला

उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ” (2 सलातीन 1:5-6 ULT)

सबसे बाहरी परत है जो क़ासिदों ने बादशाह से कहा। दूसरी परत वह है जो उस आदमी ने उनको बतायाजो क़ासिदों से मिला था। तीसरी परत वो है जो वह आदमी चाहता था के क़ासिद बादशाह से कहें। चौथी वह है जो ख़ुदावन्द ने कहा। (हमने चौथी परत को ख़त कशीदा किया है।)

तर्जुमा की हिकमत ए अमली

बाज़ ज़बानें सिर्फ़ रास्त हवालों का इस्तेमाल करती हैं। दीगर ज़बानें रास्त हवाले और बिला रास्त हवाले का इत्तहाद इस्तेमाल करती हैं। उन ज़बानों में यह अजीब लग सकता है और शायद उलझन भी हो सकता है अगर रास्त हवालों की बहुत सी परतें हों

  1. तमाम हवालों को रास्त हवाले के तौर पर तर्जुमा करें।
  2. एक या कुछ हवालों को बिला रास्त हवाले के तौर पर तर्जुमा करें। (देखें रास्त और बिला रात हवाले)

तर्जुमा की हिकमत ए अमली की लागू की गयी मिशालें

  1. तमाम हवालों को रास्त हवाले के तौर पर तर्जुमा करें। नीचे के मिशाल में हमने ख़त कशीदा किया है, ULT के रास्त हवालों को और उन हवालों को जो हमने इसके नीचे रास्त हवाले में तब्दील किया है।
  • फ़ेस्तुस ने पौलुस का मुक़द्दमा बादशाह को पेश किया; उसने कहा, “एक शख्स को फ़ेलिक्स क़ैद में छोड़ गया है। ...मैं इन बातों की तहक़ीक़ात की बाबत उलझन में था, इसलिए उससे पूछा क्या तू यरूशलीम में जाने को राज़ी है के वहाँ इन बातों का फ़ैसला हो। लेकिन जब पौलुस ने अपील की के मेरा मुक़द्दमा शहंशाह की अदालत में फ़ैसला हो तो , मैंने हुक्म दिया के जब तक उसे क़ैसर के पास न भेज दूँ वो क़ैद रहे।” (आमाल 25:14-21 ULT)
  • फ़ेस्तुस ने पौलुस का मुक़द्दमा बादशाह को पेश किया; उसने कहा, “एक शख्स को फ़ेलिक्स क़ैद में छोड़ गया है। ...मैं इन बातों की तहक़ीक़ात की बाबत उलझन में था, और मैंने उससे पूछा, ‘क्या तू यरूशलीम में जाने को राज़ी है के वहाँ इन बातों का फ़ैसला हो’। लेकिन जब पौलुस ने कहा, ‘मेरा मुक़द्दमा शहंशाह की अदालत में फ़ैसला हो,, मैंने हुक्म दिया, ‘जब तक उसे क़ैसर के पास न भेज दूँ वो क़ैद रहे।’
  1. एक या कुछ हवालों को बिला रास्त हवालों के तौर पर तर्जुमा करें। अंग्रेज़ी में लफ्ज़ “दैट” बिला रास्त हवाले के पहले आ सकता है। इसे नीचे के मिशाल में ख़त कसीदा किया गया है। जो ज़मीर बिला रास्त हवालों के सबब से तब्दील किये गये हैं उन्हें भी ख़त कसीदा किया गया है।
  • फिर ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, “मैंने बनी-इस्राएल का बड़बड़ाना सुन लिया है। उनसे कह दे, ‘शाम को तुम गोश्त खाओगे, और सुबह को तुम रोटी से सेर होगे। तब तुम जान लोगे के मैं ख़ुदावन्द तुम्हारा ख़ुदा हूँ।’ ” (ख़ुरूज 16:11-12 ULT)
  • फिर ख़ुदावन्द ने मूसा से कहा, “मैंने बनी-इस्राएल का बड़बड़ाना सुन लिया है। उनसे कह दे के शाम को वो गोश्त खाएंगे, और सुबह को वो रोटी से सेर होंगे। तब वो जान लेंगे के मैं ख़ुदावन्द उनका ख़ुदा हूँ।”
  • उन्होंने उससे कहा, “एक शख्स हमसे मिलने को आया और हमसे कहने लगा, ‘उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो, “ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ” (2 सलातीन 1:6 ULT)
  • उन्होंने उससे कहा के एक शख्स उनसे मिलने को आया और उनसे कहने लगा, “उस बादशाह के पास जिसने तुमको भेजा है फिर जाओ, और उससे कहो के ख़ुदावन्द यूँ फ़रमाता है: ‘क्या इस्राएल में कोई ख़ुदा नहीं जो तू अक्रून के देवता बालज़बूब से पूछने को भेजता है? इसलिए तू उस पलंग से जिस पर तू चढ़ा है उतरने न पायेगा; बल्के, ज़रूर ही मरेगा’ ”