STR_ur-deva_ta/translate/figs-gendernotations/01.md

10 KiB
Raw Blame History

बाइबल के कुछ हिस्सों में, "मर्दों", "भाई और "बेटों “अलफ़ाज़ सिर्फ़ मर्दों के हवाले से हैं I बाइबल के दीगर हिस्सों में, इन अलफ़ाज़ में मर्द और औरत दोनों शामिल हैं I जब मुसन्निफ़ मर्द और औरत दोनों बोलना चाहता है तो, तर्जुमान को इस तरह से तर्जुमा करने की ज़रूरत होती है जो मर्दों के मअनी को , सिर्फ आदमी तक ,महिदूद ना करे I

तफ़सील

कुछ ज़बानों में , एक लफ्ज़ अगर मर्दों के लिए इस्तिअमल होता है तोह वही लफ्ज़ मर्द और औरतों के लिए भी इस्तिअमल हो सकता है I जैसे की बाइबिल में कई जगह <यु> “ भाई “<यु>शब्द का इस्तेमाल है , यहाँ इसका मतलब “ भाई और बहिन दोनों है I

कुछ जबान में , मज़कूरा शख़्सियात "वो और "इन किसी भी शख़्स के लिए ज़्यादा आम तरीक़े से इस्तिमाल की जा सकती हैं, गर ये बताना ज़रूरी नहीं है कि ये शख़्स मर्द या औरत  I जे़ल में मिसाल के तौर पर, इस्म " उसका” है, लेकिन ये मुर्दों तक महिदूद नहीं है I

एक समझदार बच्चा <यु> उसके <यु> पिता को ख़ुशी देता है I पर एक नासमझ बच्चा <यु>अपनी<यु> मा के लिए दुःख लता है I (इमसाल10: 1 यू एल टी )

इसके एक तर्जुमा का मसला होने की वजह

  • कुछ सक़ाफ़्तों में अलफ़ाज़ जैसे "इन्सान, "भाई, और "बेटा सिर्फ मर्दों के हवाले से इस्तिमाल किया जा सकता है I अगर उन लफ़्ज़ों को, आम , तर्जुमा में इस्तमाल किया जाता है , तो लोग ये सोचेंगे की जो कहा गया है वो खातुनो पे लागू नहीं होता है I
  • कुछ सक़ाफ़्तों मैं, मज़कूरा इस्म : वो “ और “उसका “ सिर्फ मर्दों का हवाला देता है Iअगर एक मज़कूर इस्म का इस्तिमाल किया जाता है , तो लोग ये सोचेंगे की जो कहा गया है वो खातुनो पे लागू नहीं होता है I

तर्जुमा के उसूल

जब एक बयान मर्द और औरतों पर होता है, तो इस तरह तर्जुमा करें कि लोग समझ सकेंगे कि ये दोनों पर लागू होता है I

बाइबल की मिसाल

<यु> भाई <यु> हम चाहते की आप चर्च ऑफ़ मसिदोनिया को दिए खुदा की नेमत के बारे में जाने (2 कोरिन्थिंस 8 :1 यू एल टी )

इस आयात में कोरिंथ को मानने वालों लोगों को ख़िताब किया गया है , सिर्फ “ मर्दों “ को नहीं बल्कि “ मर्दों और औरतों को “

तब जीसस ने अपने शागिर्दों से कहा ,” अगर कोई मेरे राह पे चलना चाहता है तो <यु> उसे <यु> खुद को भूलना होगा , <यु> उसका <यु> क्रॉस उठाना होगा और मेरे पीछे चलना होगा .” ( मथ्यु 16 :24 -26 यू एल टी )

यसवा सिर्फ़ मर्दों की बात नहीं कर रहा था बल्कि * मर्दों और औरतों दोनों के बारे में बोल रहा था I

एहतियात कभी कभी मअरदाना अलफ़ाज़ खासतौर पर मर्दों का हवाला देते हैं I ऐसे लफ़्ज़ों का इस्तेमाल ना करें जिसे लोगों को लगे की खातून इसमें शामिल नहीं है I नीचे ख़त खीचें गए अलफ़ाज़ सिर्फ मर्दों के लिए है I

मोसेस ने कहा , अगर कोई <यु>आदमी <यु>मर जाता है , जिसके कोई बच्चे नहीं थे , तो <यु> उसके <यु> भाई को पत्नी के साथ शादी कर लीनी <यु>चाहिए <यु> , और <यु>उसके<यु> भाई<यु> के लिए बच्चे करने चाहिए I ( मार्क 22:24 यू एल टी )

तर्जुमा की हिक्मत-ए-अमली

अगर लोग समझ लेंगे कि मरदाना अलफ़ाज़ जैसे "इन्सान, "भाई, और "वो मैं ख़वातीन शामिल हो सकती हैं तो फिर उनका इस्तिमाल करेंI दूसरी सूरत में, यहां इन अलफ़ाज़ को तर्जुमा करने के लिए कुछ तरीक़े हैं जो ख़वातीन को शामिल करते हैं

  1. एक इस्म का इस्तेमाल कीजिये जो मर्द और औरत दोनों के लिए इस्तिमाल किया जा सकता है
  2. एक ऐसे लफ़्ज़ का इस्तिमाल करें जो मर्दों और औरतों से मुराद हो
  3. मर्दों और औरतों के लिए इस्तिमाल किया जा सकता ज़मीर वन इस्तिमाल करें

लागू तर्जुमा की हिक्मत-ए-अमली की मिसालें

  1. नारैणों का इस्तिमाल करें जो मर्द और औरत दोनों के लिए इस्तिमाल किया जा सकता है
  • बेवक़ूफ़ / u> जैसे ही अक्लमंद आदमी भी मर जाता है (कलीसिया2:16 यू एल टी )
  • "अक्लमंद <यु> शख़्स <यु>व्वासे ही मर जाता है जैसे की बेवकूफ शख्स I
  • “"अक्लमंद <यु> लोग <यु> वैसे ही मर जाते है जैसे की बेवकूफ शख्स मरते है .”
  1. ऐसे लफ्ज़ का इस्तमाल करें जो की मर्द और औरत से मुराद हो
  • हम नहीं चाहते की आप नावाकिफ रहे , <यु> भाई <यु> एशिया में हमें जो मुश्कालत हुई है . (2 कोरिन्थिंस 1:8 ) पॉल ये ख़त मर्द और खातून दोनों को लिख रहा है I
  • हम नहीं चाहते की आप नावाकिफ रहे , <यु> भाईयों और बहनों <यु> एशिया में हमें जो मुश्कालत हुई है . (2 कोरिन्थिंस 1:8 )
  1. ऐसे इस्म का इस्तेमाल करें जो की मर्दों और औरतों के लिए इस्तिमाल किया जा सकता है I
  • अगर कोई मेरी रह पैर चलना चाहता है , तो वो अपने आपको इनकार करे, अपने क्रास को लेकर मेरा पैरोकार करें (मथ्यु 16:24 यू एल टी ) - अंग्रेज़ी बोलने वाले , मर्दानी वाहिद इस्म , जैसे की “वो “,” उसका “ उसने “ जमा इस्म में बदल सकते है , जो की जींस के बारे में नहीं बताती है I “ वो “ “ उन्होंने “ उनका “ को यह बताने के लिए इस्तमाल करे की की वो सबके लिए इस्तमा किये जा सकए है I
  • ” अगर <यु> लोग <यु> मेरी राह पे चलना चाहते है , <यु> उन्हें <यु> अपने आपको <यु> चोदना होगा , अपना क्रॉस लेन्ना होगा और मेरे पीछे चलना होगा .”