STR_hi_tw/bible/other/blemish.md

1.7 KiB

दोष, निर्दोष, कलंक

तथ्य

“दोष” अर्थात पशु या मनुष्य में शारीरिक दोष या विकलांगता। इसका संदर्भ मनुष्यों में आत्मिक असिद्धता एवं दोष से भी है।

  • कुछ बलियों में परमेश्वर की आज्ञा थी कि बलि पशु निर्दोष एवं निष्कलंक हो।
  • यह मसीह यीशु की निष्पाप एवं सिद्ध बलि का चित्रण है।
  • मसीह के विश्वासी यीशु के लहू द्वारा पापों से शुद्ध किए गए हैं और निष्कलंक माने गए हैं।
  • प्रकरण के अनुसार इस शब्द के अनुवाद हो सकते हैं, “दोष” या “असिद्धता” या “पाप”।

(यह भी देखें: विश्वास, शुद्ध, बलिदान, पाप)

बाइबल सन्दर्भ

शब्द तथ्य

  • स्ट्रोंग्स: H3971, H8400, H8549, G34700