STR_hi_tn/1PE/03/13.md

991 B

पतरस विश्वासियों को किस प्रकार जीना है के विषय में निर्देश देता रहा है।

यदि तुम भलाई करने के लिए उत्तेजित रहो तो तुम्हारी बुराई करने वाला फिर कौन है?

“यदि तुम भलाई करो तो कोई तुम्हें हानी नहीं पहुंचाएगा।“ शब्द “तुम” विश्वासियों को सम्बोधित करता है।

जिन बातों से उन्हें डर लगता है तुम उनसे मत डरो।

“ये दोनों वाक्य समान अर्थ रखते हैं और ज़ोर डाल कर कहने के लिए इन्हें जोड़ा गया है।”