RepoConversions_hi_obs-tn/content/32/09.md

1.8 KiB

व्यक्ति चंगा हो गया [32-09]

Image

जब सूअरों की देखरेख करनेवालों ने यीशु के किये कार्य को देखा, तो वे दौड़ कर नगर में गए और मिलनेवाले हर व्यक्ति को यीशु के किये कार्य के बारे में बताया। जिस व्यक्ति में दुष्टात्मा हुआ करती थी, उसे देखने नगर से बहुत से लोग आये। वह आराम से बैठा था, और उसके शरीर पर कपडे भी थे, और उसका बर्ताव सामान्य व्यक्ति जैसा था।

महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश:

अनुवाद के लिए नोट्स:

  • __किये कार्य को __देखा --अर्थात, "यीशु द्वारा व्यक्ति के शरीर से दुष्टात्माओं को निकाल कर उन्हें सूअरों में भेजना ।"
  • __जिस व्यक्ति में दुष्टात्मा हुआ करती __थीं --अर्थात, "जिसके भीतर दुष्टात्माओं का वास था" या फिर, "जो व्यक्ति बुरी आत्माओं के वश में था।"