3.5 KiB
3.5 KiB
मसीह शैतान को हराएगा [21-01]
आदि से ही, :hi:obs🎶key-terms:god ने :hi:obs🎶key-terms:messiah को भेजने की योजना बना रखी थी। मसीह के आने की पहली :hi:obs🎶key-terms:promise सबसे पहले :hi:obs🎶key-terms:adam और :hi:obs🎶key-terms:eve को मिली थी। परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की थी कि हव्वा का एक :hi:obs🎶key-terms:descendant पैदा होगा, जो __सर्प का सिर __कुचलेगा । हव्वा को छलनेवाला वह सर्प :hi:obs🎶key-terms:satan था । प्रतिज्ञा का आशय मसीह द्वारा शैतान को पूरी तरह से परास्त करना था।
महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश:
अनुवाद के लिए नोट्स:
- आदि से ही - अर्थात, पृथ्वी की सृष्टि के समय से।
- सर्प का सिर कुचलेगा - विषैले सर्प के सिर को जब तक नहीं कुचलते, तब तक वह किसी को डस सकता है। यहाँ पर "कुचलना" शब्द का ही प्रयोग करें ताकि उसके पूरी तरह से नाश किये जाने की बात स्पष्ट हो सके।
- सर्प….शैतान था – एक सर्प का रूप धारण करके शैतान ने हव्वा से बात की थी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शैतान अब भी सर्प ही है। इसका अनुवाद करते समय इस बात को आप इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं, :"सर्प का रूप धरके आया शातान"।
- हव्वा को छलनेवाला सर्प शैतान था - हव्वा को छलनेवाला सर्प शैतान था-अर्थात, "हव्वा से झूठ बोलने वाला।" परमेश्वर की कही बात को लेकर हव्वा के मन में संदेह पैदा करने, तथा छल से उसके द्वारा परमेश्वर की अवज्ञा करवा कर सर्प ने हव्वा से झूठ बोला था।