2.3 KiB
2.3 KiB
मिद्यानि का स्वप्न [16-11]
उस रात परमेश्वर गिदोन से बोला, "तू नीचे मिद्यानी शिविर की ओर जा और जब तू उनकी बातें सुनेगा, तो और न डरेगा।" इसलिए, उस रात गिदोन नीचे की ओर उनके शिविर में गया और एक मिद्यानी सिपाही द्वारा अपने दोस्त को अपने सपने में दिखाई दी कोई बात बताते सुना। उस व्यक्ति के दोस्त ने कहा, "इस सपने का मतलब है कि गिदोन की सेना मिद्यानी सेना को हारने वाली है!" यह सुन कर गिदोन ने परमेश्वर की आराधना की।
महत्वपूर्ण शब्द तथा वाक्यांश__:__
- :hi:obs🎶key-terms:god
- :hi:obs🎶key-terms:gideon
- :hi:obs🎶key-terms:midian
- :hi:obs🎶key-terms:dream
- :hi:obs🎶key-terms:worship
अनुवाद के लिए नोट्स__:__
- नीचे की ओर....में जाने - मिद्यानी सिपाहियों ने एक घाटी में शिविर लगाया था जो की इस्राएली सिपाहियों के शिविर से नीचे की ओर था।
- __तू....और न डरेगा __- अर्थात, "तू डरना बंद कर देगा।"
- सपने में दिखी कोई बात - अर्थात, "ऐसी बात जो उसे अपने सपने में दिखी थी" या फिर, "अपना एक सपना बताया।"