Door43-Catalog_ur-deva_ta/checking/community-evaluation/01.md

4.4 KiB

इस सफ़ह को बिरादरी के जाँचने वालों के लिए एक जाँच फ़ेहरिस्त के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, और तर्जुमा टीम और बिरादरी के रहनुमाओं के ज़रिये भरकर छापा जा सकता है, और इस तर्जुमे के लिए की गयी जाँच की अमल के एक रिकॉर्ड के तौर पर रख्खा जा सकता है।

हम, तर्जुमा टीम के अरकान, तस्दीक़ करते हैं के हमने ________ के तर्जुमे को ज़बान बिरादरी के साथ जाँच लिया है।

  • हमने तर्जुमा को बूढों और नौजवानों के साथ, और आदमियों और औरतों के साथ जाँच लिया है।
  • हमने तर्जुमासवालात का इस्तेमाल करते हुए बिरादरी के साथ तर्जुमे को जाँच लिया है।
  • हमने तर्जुमे को समझने में वाज़े और आसान बनाने के लिए दुरुस्त किया है उन जगहों पर जहाँ बिरादरी के अरकान इसे अच्छी तरह नहीं समझते थे।

बराए महरबानी जै़ल में दर्ज सवालात के जवाब भी दें। इन सवालात के जवाब वसीअ मसीही बिरादरी के लोगों को यह जानने में मदद करेंगे के हदफ़ ज़बान बिरादरी ने इस तर्जुमे को वाज़े, दुरुस्त, और क़ुदरती पाया है।

  • कुछ हिस्सों की फ़ेहरिस्त बनाएँ जहाँ बिरादरी की राय मददगार थी। आपने इन हिस्सों को उनके लिए वाज़े बनाने के लिए किस तरह तब्दील किया?



  • कुछ अहम इस्तेलाहात के लिए वज़ाहत लिखें, यह बताते हुए के वो किस तरह माख़ज़ ज़बान में इस्तेमाल होने वाली इस्तेलाहात के मसावी हैं।



  • क्या बिरादरी इस बात की तस्दीक़ करती है के हिस्सों को बुलन्द आवाज़ में पढ़ते वक़्त ज़बान का बहाव अच्छा है? (क्या ज़बान इस तरह लगती है के मुसन्निफ़ आपकी बिरादरी का एक शख्स था?)



बिरादरी के रहनुमा इसमें उनके अपने मालूमात की इज़ाफ़ा करना या इस बाबत एक ख़ुलासा बयान करना चाह सकते हैं के किस तरह यह तर्जुमा मक़ामी बिरादरी के लिए पसन्दीदा है। वसीअ कलीसिया रहनुमाई को इस मालूमात की रसाई होगी, और यह उन्हें जाँच का अमल जो अब तक किया गया है उसे समझने और यक़ीन करने में मदद करेगा। इससे उन्हें मक़ामी मसीही बिरादरी के मंज़ूर करदा तर्जुमे की तौसीक़ करने में मदद मिलेगी, दोनों में, जब वे दुरुस्तगी की जाँच करते हैं और जब वो आख़िरी तौसीक़ की जाँच करते हैं।