1.9 KiB
1.9 KiB
धीरजवन्त, धीरज से, सहनशीलता, अधीर#
परिभाषा:
“धीरजवन्त” और “सहनशीलता” शब्द कठिन परिस्थितियों में दृढ़ खड़े रहने के संदर्भ में है। “धीरज धरना” में प्रायः प्रतीक्षा करना होता है।
- किसी के साथ धीरजवन्त होने का अर्थ है उससे प्रेम करना और उसकी गलतियों को क्षमा कर देना।
- बाइबल में परमेश्वर के लोगों को शिक्षा दी गई है कि वे कठिनाइयों में धीरज धरें वरन एक दूसरे को धीरजवन्त हो।
- अपनी दया के कारण परमेश्वर मनुष्यों के साथ धीरजवन्त है जबकि वे दण्ड के योग्य पापी हैं।
(यह भी देखें: सहन करना, क्षमा, धीरज)
बाइबल सन्दर्भ:
- 1 पतरस 03:18-20
- 2 पतरस 03:8-9
- इब्रानियों 06:11-12
- मत्ती 18:28-29
- भजन संहिता 037:7
- प्रकाशितवाक्य 02:1-2
शब्द तथ्य:
- स्ट्रांग नंबर: H750, H753, H2342, H3811, H6960, H7114, G420, G463, G1933, G3114, G3115, G3116, G5278, G5281