Door43-Catalog_hi_tw/bible/other/burden.md

2.5 KiB

बोझ, बोझ, बोझ से दबे, भारी

परिभाषा:

बोझ उठाने के लिए कोई भारी वस्तु हो सकती है। यह किसी पशु द्वारा उठाया जानेवाला भारी सामान भी होता है। "बोझ" शब्द के अनेक प्रतीकात्मक अर्थ भी हैं।

  • बोझ मनुष्य का एक कठिन दायित्व या महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व भी होता है। उसके लिए कहा जाता है कि वह “भारी बोझ” "उठा रहा है" या “से दबा है”।
  • निर्दयी शासक जनता पर बोझ डालता है जैसे बहुत अधिक कर चुकाना।
  • जो मनुष्य किसी पर बोझ होना नहीं चाहता वह किसी के लिए कष्ट का कारण नहीं होता है।
  • मनुष्य के लिए पाप का बोझ एक बोझ है।
  • “प्रभु का भारी वचन” का भविष्यद्वक्ता द्वारा परमेश्वर की प्रजा को सुनाए गए “परमेश्वर के सन्देश” की रूपात्मक अभिव्यक्ति है।
  • ”बोझ” जिसका अनुवाद हो सकता है, “दायित्व” या “कर्तव्य” या “भारी बोझ” या “सन्देश” प्रकरण के अनुसार जैसा भी हो।

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • स्ट्रांग नंबर: H92, H3053, H4614, H4853, H4858, H4864, H4942, H5445, H5447, H5448, H5449, H5450, H6006, G4, G916, G922, G1117, G2347, G2599, G2655, G5413