Door43-Catalog_hi_tw/bible/names/zechariahnt.md

3.1 KiB

जकर्याह (नया नियम)

तथ्य:

जकर्याह एक यहूदी याजक था जो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का पिता हुआ।

  • जकर्याह परमेश्वर से प्रेम करता था और उसकी आज्ञा मानता था।
  • जकर्याह और उसकी पत्नी इलीशिबा वर्षों सन्तान प्राप्ति की प्रार्थना की थी परन्तु उन्हें पुत्र प्राप्त नहीं हुआ था। जब वे वृद्धावस्था को प्राप्त हुए तब परमेश्वर ने उनकी प्रार्थना सुनकर उन्हें पुत्र दिया।
  • जकर्याह ने भविष्यद्वाणी की थी कि उसका पुत्र यूहन्ना एक भविष्यद्वक्ता होगा जो मसीह के लिए मार्ग तैयार करेगा।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: मसीह, इलीशिबा, भविष्यद्वक्ता)

बाइबल सन्दर्भ:

बाइबल कहानियों से उदाहरण:

  • 22:01 अचानक एक स्वर्गदूत जकरयाह नामक वृद्ध याजक के पास परमेश्वर का संदेश लेकर आया। जकरयाह और उसकी पत्नी इलीशिबा वे दोनों परमेश्वर के सामने धर्मी थे, और प्रभु की सारी आज्ञाओं और विधियों पर निर्दोष चलने वाले थे।
  • 22:02 स्वर्गदूत ने जकरयाह से कहा, “तेरी पत्नी इलीशिबा तेरे लिए एक पुत्र जनमेगी। और तू उसका नाम यूहन्ना रखना।”
  • 22:03 तुरन्त ही, जकरयाह गूंगा हो गया।
  • 22:07 तब परमेश्वर ने जकरयाह को अनुमति दी और वह फिर से बोलने लगा।

शब्द तथ्य:

  • Strong's: G2197