Door43-Catalog_hi_tw/bible/names/manofgod.md

1.6 KiB

परमेश्वर का जन

तथ्य:

“परमेश्वर का जन” यहोवा के भविष्यद्वक्ता के बारे में कहने का एक आदर-सूचक उक्ति है। यह उक्ति यहोवा के स्वर्गदूत का संदर्भ भी देती है।

  • भविष्यद्वक्ता के संदर्भ में इसका अनुवाद हो सकता है, “परमेश्वर का अपना जन” या “परमेश्वर का चुना हुआ मनुष्य” या “परमेश्वर का सेवक जन”
  • स्वर्गदूत के संदर्भ में इसका अनुवाद हो सकता है, “परमेश्वर का सन्देश-वाहक” या “तेरा स्वर्गदूत” या “परमेश्वर की ओर से मानव स्वरूप स्वार्गिक प्राणी”

(यह भी देखें: स्वर्गदूत, आदर, भविष्यद्वक्ता)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H376, H430, G444, G2316