Door43-Catalog_hi_tw/bible/names/marymagdalene.md

1.9 KiB

मरियम मगदलीनी

तथ्य:

मरियम मगदलीनी उन सब स्त्रियों में से एक थी जो यीशु में विश्वास करती थी और उसकी सेवा में उसके साथ रहती थी। वह यीशु द्वारा सात दुष्टात्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रसिद्ध थी।

  • मरियम मगदलीनी और अन्य कुछ स्त्रियाँ यीशु और उसके शिष्यों को सहयोग प्रदान करती थी।
  • वह यीशु को मृतकों में से जी उठने के बाद देखनेवाली सर्वप्रथम महिला थीं।
  • जब मरियम मगदलीनी खाली कब्र के बाहर खड़ी थी तब उसने यीशु को वहां खड़े देखा और यीशु ने उससे कहा कि वह जाकर शिष्यों से कहे कि वह जी उठा है।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: दुष्टात्मा, दुष्टात्माग्रस्त)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: G3094, G3137