2.1 KiB
2.1 KiB
छेदना, बेधाता, बेधा, भेदता हुआ
परिभाषा:
“छेदना” शब्द किसी नुकीले धारवाला हथियार घोंपना। इसका प्रतीकात्मक उपयोग किसी को गहरा मानसिक आघात पहुंचाने के लिए भी किया जाता है।
- जब यीशु क्रूस पर लटका हुआ था तब एक सैनिक ने उसकी पसलियों पर छेदा था।
- बाइबल के युग में जब दास को मुक्त कर दिया जाता था तब वह अपने स्वामी की सेवा करने का स्वैच्छिक निर्णय लेता था तब उसका कान छेदा जाता था जो उसकी स्वैच्छि सेवा का प्रतीक था।
- शमौन ने जब मरियम से कहा था कि एक तलवार उसका हृदय छेदेगी तो वह प्रतीकात्मक रूप में कह रहा था कि पुत्र, यीशु के साथ होने वाले व्यवहार के कारण उसे गहरा दुःख होगा।
(यह भी देखें: क्रूस, यीशु, सेवक, शमौन)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:##
- स्ट्रांग नंबर: H935, H1856, H2342, H2490, H2491, H2944, H3738, H4272, H5181, H5344, H5365, H6398, H7376, G1330, G1338, G1574, G2660, G3572, G4044, G4138