1.5 KiB
1.5 KiB
बनायाह
परिभाषा:
बनायाह नामक अनेक पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
- यहोयादा का पुत्र बनायाह दाऊद के शूरवीरों में था। वह एक कुशल योद्धा था इसलिए दाऊद के अंग रक्षकों का प्रधान बनाया गया था।
जब सुलैमान को राजा बनाया गया तब बनायाह ने उसके बैरियों का नाश किया था। अन्त में वह इस्राएली सेना का सेनापति बन गया था।
- पुराने नियम में बनायाह नामक अन्य पुरुष थे, तीन लेवी, एक याजक एक संगीतकार, आसाप का एक वंशज।
(यह भी देखें: आसाप, यहोयादा, लैव्य., सुलैमान)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: H1141