1.6 KiB
1.6 KiB
बालजबूल(शैतान)
तथ्य:
बालजबूल शैतान का दूसरा नाम है। इसे कभी-कभी "बालजबूब" भी लिखा गया है।
- इसका वास्तविक अर्थ है “मक्खियों का देवता” अर्थात “दुष्टात्माओं का शासक”। उचित होगा कि इसके अर्थ की अपेक्षा इसका अनुवाद मूल वर्तनी में ही किया जाए।
- इसका अनुवाद “बालजबूल शैतान” भी किया जाता है कि स्पष्ट हो कि किस की बातें की जा रही हैं।
- यह नाम एक्रोन के एक देवेता “बाल-जबूब” से संबन्धित है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दुष्टात्मा, एक्रोन, शैतान)
बाइबल सन्दर्भ:
शब्द तथ्य:
- Strong's: G954