Door43-Catalog_hi_tw/bible/other/dedicate.md

2.9 KiB

समर्पण करना, अर्पण करना, स्थापति, प्राणार्पित

परिभाषा:

समर्पण करने का अर्थ है, किसी को या किसी वस्तु की विशेष उद्दश्य या कार्य के लिए पृथक करना या प्रतिबद्ध करना।

  • दाऊद ने अपना सोना-चांदी परमेश्वर को समर्पित कर दिया था।

“समर्पण” शब्द का अर्थ प्रायः होता है, किसी विशेष कार्य हेतु किसी वास्तु को पृथक करने का विधिवत कार्य या अनुष्ठान का संदर्भ देता है कि किसी विशेष उद्देश्य के निमित्त उसे पृथक कर दिया गया है।

  • वेदी के समर्पण में परमेश्वर के लिए बलि चढ़ाई जाती थी।
  • नहेम्याह ने यरूशलेम की पुनरुद्धार की गई शहरपनाह के समर्पण में इस्राएलियों की गुआई की थी और केवल यहोवा की सेवा करने की और उसके इस नगर की देखरेख की प्रतिज्ञा का नवीकरण किया था। इस घटना में संगीत वाद्यों और संगत के द्वारा परमेश्वर को धन्यवाद दिया गया था।
  • “समर्पण करना” शब्द का अनुवाद हो सकता है, “विशेष उद्देश्य की विशेष रूप से नियत करना" या “किसी विशेष उपयोग हेतु किसी वस्तु को समर्पित करना” या “किसी विशेष कार्य हेतु किसी का समर्पण करना”।

(यह भी देखें: प्रतिबद्ध)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H2596, H2597, H2598, H2764, H4394, H6942, H6944, G1456, G1457