Door43-Catalog_hi_tw/bible/names/zephaniah.md

1.6 KiB

सपन्याह

तथ्य:

सपन्याह भविष्यद्वक्ता, कूशी का पुत्र, यरूशलेम वासी था और यहूदा के राज्य योशिय्याह के राज्यकाल में उसने भविष्यद्वाणी की थी। उसका सेवाकाल यिर्मयाह के समय का है।

  • उसने प्रजा को मूर्तिपूजा के लिए झिड़का था। उनकी भविष्यवाणियां पुराने नियम में सपन्याह की पुस्तक में लिखा गया है।
  • पुराने नियम में सपन्याह नामक अनेक पुरुष भी हुए हैं जिनमें से ज्यादातर याजक थे।।

(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)

(यह भी देखें: यिर्मयाह, योशियाह, याजक)

बाइबल सन्दर्भ:

शब्द तथ्य:

  • Strong's: H6846