Door43-Catalog_hi_tw/bible/other/desecrate.md

23 lines
1.9 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-06 21:10:25 +00:00
# अशुद्ध करना, अशुद्ध किया, अपवित्र #
## परिभाषा: ##
“अशुद्ध करना” अर्थात किसी पवित्र स्थान को या पवित्र वस्तु के नष्ट-भ्रष्ट करना कि वह आराधना में उपयोग के योग्य न रह जाए।
* “अपवित्र करने” में प्रायः उसके प्रति घोर अपमान की भावना होती है।
* उदाहरणार्थ अन्यजाति राजाओं ने परमेश्वर के मन्दिर के पवित्र पात्रों को अपने राजमहल में भोज के समय मदिरा पान के लिए काम में लिए थे।
* इस्राएल के शत्रु मृतकों की हड्डियों द्वारा परमेश्वर के मन्दिर को पवित्र करते थे।
* इस शब्द का अनुवाद किया जा सकता है, “अपवित्र करने का कारण होना” या “अपवित्र करके अनादर करना” या “अपमानजनक अपवित्र” या “अशुद्धता का कारण उत्पन्न करना”।
(यह भी देखें: [वेदी], [अशुद्ध], [अनादर], [अशुद्ध करना], [शुद्ध], [मन्दिर], [अपवित्र])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [प्रे.का. 24:4-6]
* [यशायाह 30:22]
* [भजन संहिता 074:7-8]
* [भजन संहिता 089:38-40]
## Word Data:##
* Strong's: