Door43-Catalog_hi_tw/bible/names/asia.md

28 lines
1.7 KiB
Markdown
Raw Normal View History

2018-02-06 21:10:25 +00:00
# आसिया #
## तथ्य: ##
बाइबल के युग में “आसिया” रोमी साम्राज्य के एक क्षेत्र का नाम था। यह स्थान आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी भाग में था।
* पौलुस ने आसिया के अनेक स्थानों में सुसमाचार सुनाया था। इन स्थानों में इफिसुस और कुलुस्से थे।
* आज के आसिया के भ्रम से बचने के लिए आवश्यक है कि इस शब्द का अनुवाद इस प्रकार किया जाए, “प्राचीन रोमी प्रान्त आसिया” या “आसिया प्रदेश।”
* प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में जितनी भी कलीसियाओं के नाम हैं, वे सब रोम के आसिया प्रदेश में थी।
(अनुवाद के सुझाव [नामों का अनुवाद कैसे करें])
(यह भी देखें: [रोम], [पौलुस], [इफिसुस])
# # बाइबल सन्दर्भ: ##
* [1 कुरिन्थियों 16:19-20]
* [1 पतरस 01:1-2]
* [2 तीमुथियुस 01:15-18]
* [प्रे.का. 06:8-9]
* [प्रे.का. 16:6-8]
* [प्रे.का. 27:1-2]
* [प्रकाशितवाक्य 01:4-6]
* [रोमियो 16:3-5]
## Word Data:##
* Strong's: