Door43-Catalog_hi_ta/translate/bita-manmade/01.md

44 lines
4.8 KiB
Markdown
Raw Blame History

This file contains invisible Unicode characters

This file contains invisible Unicode characters that are indistinguishable to humans but may be processed differently by a computer. If you think that this is intentional, you can safely ignore this warning. Use the Escape button to reveal them.

बाइबल में वर्णित मनुष्य निर्मित वस्तुओं से संबंधित कुछ तश्वीरों को नीचे वर्णमाला के क्रम में दिया गया है।
बड़े अक्षरों में अंकित शब्द एक विचार को दिखाते हैं। यह जरूरी नही है कि जहाँ जहाँ भी यह तश्वीर है, उस हर आयत में यह शब्द हो, परंतु उस शब्द का विचार अवश्य मौजूद है।
#### पीतल ताकत को दिखाता है
>वह मेरे हाथों... <u>पीतल</u> का धनुष झुक जाता है । (भजन संहिता 18:34 ULB)
#### रस्सियाँ या जंजीर नियंत्रण को दिखाती हैं
>आओ, हम उनके <u>बन्धन</u> तोड़ डालें, और उनकी <u>रस्सियों</u> को अपने ऊपर से उतार फेंके। (भजन संहिता 2:3 ULB)
#### वस्त्र नैतिक गुणों (भावनाएँ, व्यवहार, आत्मा, जीवन)को दिखाता है
>यह वही र्इश्वर है, जो सामर्थ से मेरा <u>कटिबन्ध</u> बान्धता है। (भजन संहिता 18:32 ULB)
<blockquote>उसकी <u>कटि का फेंटा</u> धर्म और उसकी <u>कमर का फेंटा</u> सच्चार्इ होगी (यशायाह 11:5 ULB)</blockquote>
>मेरे विरोधियों को <u>अनादररूपी वस्त्र</u> पहिनाया जाए, और वे अपनी लज्जा को कम्बल की नार्इं ओढ़ें (भजन संहिता 109:29 ULB)
<blockquote> मैं उसके शत्रुओं को तो <u>लज्जा का वस्त्र</u> पहिनाऊंगा (भजन संहिता 132:18 ULB)</blockquote>
#### फंदा (रस्सियों से बना हल्का सा जाल) मृत्यु को दिखाता है
>वह तो मुझे <u>बहेलिये के जाल</u> से बचाएगा (भजन संहिता 91:3 ULB)
<blockquote><u>मृत्यु की रस्सियां</u> मेरे चारों ओर थीं; मैं अधोलोक की <u>सकेती</u> में पड़ा था (भजन संहिता 116:3 ULB)</blockquote>
>मैं <u>दुष्टों की रस्सियों</u> से <u>बन्ध गया</u> हँू (भजन संहिता 119:61 ULB)
<blockquote> दुष्टों ने मेरे लिये <u>फन्दा लगाया</u> है (भजन संहिता 119:110 ULB)</blockquote>
>दुष्ट अपने किए हुए कामों में <u>फंस</u> जाता है (भजन संहिता 9:16 ULB)
>वरन उन्हीं जातियों से हिलमिल गए और उनके व्यवहारों को सीख लिया और उनकी मू​िर्त्तयों की पूजा करने लगे, और वे उनके लिये <u>फन्दा</u> बन गर्इ (भजन संहिता 106:35-36 ULB)
इस मामले में फंदा दुष्टता को करने का प्रभाव था जो मृत्यु की ओर खींचता है
#### तंबु अथवा डेरा एक घर, गृह, घर के लोग, बच्चों को दिखाता है
>निश्चय र्इश्वर तुझे सदा के लिये नाश कर देगा; वह तुझे पकड़कर तेरे डेरे से निकाल देगा (भजन संहिता 52:5 ULB)
<blockquote> दुष्टों का घर नाश हो जाता है, परन्तु सीधे लोगों के तम्बू में आबादी होती है (नीतिवचन 14:11 ULB)</blockquote>
> तब दया के साथ एक सिंहासन स्थिर किया जाएगा और उस पर दाऊद के तम्बू में सच्चार्इ के साथ एक विराजमान होगा (यशायाह 16:5 ULB)