Door43-Catalog_hi_ta/translate/bita-hq/01.md

14 KiB
Raw Blame History

वर्णन

बाइबल में वर्णित शरीर के अंगों और मनुष्यों के गुणों से संबंधित कुछ तश्वीरों को नीचे वर्णमाला के क्रम में दिया गया है। बड़े अक्षरों में अंकित शब्द एक विचार को दिखाते हैं। यह जरूरी नही है कि जहाँ जहाँ भी यह तश्वीर है, उस हर आयत में यह शब्द हो, परंतु उस शब्द का विचार अवश्य मौजूद है।

देह लोगों के समूह को दिखाती है

इसी प्रकार तुम सब मिलकर मसीह की देह हो और अलग अलग उसके अंग हो (1 कुरिन्थियों 12:27 ULB)

वरन् प्रेम में सच्चार्इ से चलते हुए, सब बातों में उस में जो सिर है अर्थात् मसीह में बढ़ते जाएं मसीह से सारी देह हर एक जोड़ की सहायता से एक साथ मिलकर, और एक साथ गठकर, अपने आपको बढ़ाती है, कि वह प्रेम में उन्नति करती जाए (इफिसियों 4:15-16 ULB)

इन वचनों में मसीह की देह मसीह के पीछे चलने वाले लोगों के समूह को दिखाती है।

चेहरा किसी की उपस्थिति को दिखाता है

मेरा भय नहीं मानते-यहोवा की यही वाणी है- या मेरे सम्मुख (चेहरे के सामने) नहीं थरथराते? (यिर्मयाह 5:22 ULB)

किसी के सामने होने का मतलब है किसी की उपस्थिति में, उसके साथ होना।

चेहरा किसी के ध्यान को दिखाता है

इस्राएल के घराने में से जो कोर्इ अपनी मूरतें अपने मन में स्थापित करके, और अपने अधर्म की ठोकर अपने (चेहरे के) सामने रखकर भविष्यद्वक्ता के पास आए, उसको, मैं यहोवा, उसकी बहुत सी मूरतों के अनुसार ही उत्तर दूँगा (यहेजकेल 14:4 ULB)

किसी के चेहरे को ताकने का मतलब है, उसकी ओर ध्यान से देखना या ध्यान देना

कर्इ लोग शासकों के चेहरों को ताकते हैं (नीतिवचन 29:26 ULB)

यदि एक व्यक्ति दूसरे का चेहरा ताकता है तो वह आशा करता है कि यह व्यक्ति उस पर ध्यान देगा।

तू क्यों अपना मूँह (चेहरा) छिपा लेता है? और हमारा दु:ख और सताया जाना भूल जाता है? (भजन संहिता 44:24 ULB)

किसी के चेहरे से छुपने का मतलब है, उसे नजरंदाज करना

चेहरा सतह को दिखाता है

जब अकाल सारी पृथ्वी (के चेहरे पर) पर फैल गया, (उत्पत्ति 41:56 ULB)

वह चंद्रमा के मुख (चेहरे) को ढ़ाँपता और बादल फैलाता है (अय्यूब 26:9 ULB)

हाथ एक व्यक्ति का कार्य अथवा ताकत को दिखाता है

परमेश्वर मेरे (हाथ के) द्वारा मेरे शत्रुओं पर जल की धारा की नार्इ टूट पड़ा है। (1 इतिहास 14:11 ULB)

‘‘परमेश्वर मेरे (हाथ के) द्वारा मेरे शत्रुओं पर’’ का मतलब है ‘‘परमेश्वर ने शत्रुओं पर टूट पड़ने के लिए मेरा उपयोग किया

तेरा हाथ तेरे सब शत्रुओं को ढूंढ़ निकालेगा, तेरा दाहिना हाथ सब बैरियों का पता लगा लेगा (भजन संहिता 21:8 ULB)

‘‘तेरा हाथ तेरे सब शत्रुओं को ढ़ूँढ़ निकालेगा’’ का मतलब है ‘‘तुम अपनी ताकत से सारे बैरियों को ढ़ँूढ निकालोगे’’

सुनो, यहोवा का हाथ ऐसा छोटा नहीं हो गया कि उद्धार न कर सके (यशायाह 59:1 ULB)

‘‘हाथ छोटा नही हो गया’’ का मतलब है कि आप कमजोर नही हैं

सिर शासक को दिखाता है, एक ऐसा व्यक्ति जिसका दूसरों पर अधिकार है

और सब कुछ मसीह के पांवों तले कर दिया: और उसे सब वस्तुओं पर शिरोमणि ठहराकर (सिर बनाकर) कलीसिया को दे दिया। (इफिसियों 1:22 ULB)

पत्नियाँ, अपने अपने पति के ऐसे आधीन रहो, जैसे प्रभु के क्योंकि पति पत्नी का सिर है जैसे कि मसीह कलीसिया का सिर है; और आप ही देह का उद्धारकर्ता है इफिसियों 5रू22-23 न् (इफिसियों 5:22-23 ULB)

स्वामी हर उस चीज को दिखाता है जो दूसरों को हमेशा प्रोत्साहित करता रहता है

कोर्इ मनुष्य दो स्वामियों की सेवा नहीं कर सकता, क्योंकि वह एक से बैर ओर दूसरे से प्रेम रखेगा, वा एक से मिला रहेगा और दूसरे को तुच्छ जानेगा;

“तुम परमेश्वर और धन दोनो की सेवा नहीं कर सकते” (मत्ती 6रू24 ULB)

परमेश्वर की सेवा काने का प्रोत्हासन परमेश्वर से आता है पैसे की सेवा काने का प्रोत्हासन पैसे से आता है

नाम उस व्यक्ति को दिखाता है जिसका वह नाम है

‘‘तेरा परमेश्वर, सुलैमान का नाम, तेरे नाम से भी महान करे, और उसका राज्य तेरे राज्य से भी अधिक बढ़ाए’’ न् (1 राजा 1:47 ULB)

मैंने अपने बड़े नाम की शपथ खार्इ है कि अब पूरे मिस्र देश में कोर्इ यहूदी मनुष्य मेरा नाम लेकर फिर कभी यह न कहने पाएगा... (यिर्मयाह 44:26)

यदि किसी का नाम महान है तो इसका मतलब वह महान है

तू अपने दास की प्रार्थना पर, और अपने उन दासों की प्रार्थना पर, जो तेरे नाम का भय मानना चाहते हैं (नहेम्याह 1:11 ULB)

किसी के नाम का आदर करना उस व्यक्ति का आदर करना है

नाम किसी की प्रसिद्धि को दिखाता है

परन्तु मेरे पवित्र नाम को अपनी भेंटों ओर मूरतों के द्वारा फिर अपवित्र न करना न् (यहेजकेल 20:39 ULB)

परमेश्वर के नाम को अपवित्र करना उसकी कीर्ति को अपवित्र करना है अर्थात लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे

मैं अपने बड़े नाम को पवित्र ठहराऊंगा, जो जातियों में अपवित्र ठहराया गया... (यहेजकेल 36:23 ULB)

परमेश्वर का नाम पवित्र बनाना लोगों को यह दिखाना है कि परमेश्वर पवित्र है

तेरे दास बहुत दूर के देश से तेरे परमेश्वर यहोवा का नाम सुनकर आए हैं

क्योंकि हमने यह सब सुना है, अर्थात् उसकी कीर्ति और जो कुछ उसने मिस्र में किया (यहोशू 9:9 ULB)

लोगों के द्वारा कही गर्इ ये बात कि उन्होने परमेश्वर की कीर्ति सुनी है तो इसका मतलब है, ‘‘यहोवा के नाम के कारण’’ अर्थात यहोवा की प्रसिद्धि के कारण ।

नाक गुस्से को दिखाता है

तब... जगत की नेवें प्रगट हुर्इ, यह तो हे यहोवा तेरी डांट से, और तेरे नथनों (नाक) की सांस की झोंक से हुआ भजन संहिता 18रू15 (भजन संहिता 18:15 ULB)

तेरे नथनों (नाक) की सांस से जल एकत्र हो गया (निर्गमन 15:8 ULB)

उसके नथनों (नाक) से धुंआ निकला, और उसके मुंह से आग निकलकर... (2 शमुएल 22:9 ULB)

यह परमेश्वर की वाणी है ‘उसी दिन मेरी जलजलाहट मेरे मुख (नाक) से प्रगट होगी! (यहेजकेल 38:18 ULB)

किसी के नथनों से हवा या धुँआ का निकलना उस व्यक्ति के गुस्से को दिखाता है

उठी हुर्इ बौहें घमंड को दिखाती हैं

परन्तु घमण्ड भरी (उठी हुर्इ) आंखों को नीची करता है (भजन संहिता 18:27 ULB)

उठी हुर्इ आँखें व्यक्ति के घमण्ड को दिखाती हैं ।

परमेश्वर घमण्डी को नीचा करता और नम्र मनुष्य (नीची आँखों) को बचाता है (अय्यूब 22:29 ULB)

नीची आँखें दिखाती हैं कि व्यक्ति नम्र है।

किसी की संतान उसके गुण को दिखाती है

कुटिल जन उसको दु:ख देने पाएगा (भजन संहिता 89:22ब ULB)

कुटिल जन एक दुष्ट व्यक्ति को दिखाता है

बन्धुओं का कराहना तेरे कान तक पहुंचे मृत्यू की संतानों को अपने भुजबल के द्वारा बचा .न् (भजन संहिता 79:11 ULB)

मृत्यु की संतान वे लोग हैं जो दूसरों को मारने की योजना बनाते हैं

न् इनमें हम भी सब के सब पहिले अपने शरीर की लालसाओं में दिन बिताते थे, और शरीर, और मन की मनसाएं पूरी करते थे, और और लोगों के समान स्वभाव ही से क्रोध की सन्तान थे (इफिसियों 2:3 ULB)

यहाँ क्रोध की सन्तान वे लोग हैं जिनसे परमेश्वर क्रोधित है

अनुवाद रणनीति

(Biblical Imagery - Common Patterns पर अनुवाद की रणनीति देखें)