hi_num_tn/22/02.txt

34 lines
2.3 KiB
Plaintext

[
{
"title": "सिप्पोर के पुत्र बालाक",
"body": "बालाक मोआब देश का राजा है।"
},
{
"title": "सिप्‍पोर",
"body": "सिप्‍पोर बालाक का पिता है।"
},
{
"title": "उन लोगों से अत्यन्त डर गया… मोआब इस्राएलियों के कारण अत्यन्त व्याकुल हुआ",
"body": "इन दोनो वाक्‍यांशो का मतलब एक है कि मोआब डर गया।"
},
{
"title": "अत्यन्त डर गया",
"body": "यहाँ “मोआब” मोआब के लोगो को दर्शाता है कि “मोआब के सभी लोग बहुत डर गऐ”।"
},
{
"title": "इस्राएली बहुत हैं,",
"body": "सभी मोआबी बहुत भयभीत थे"
},
{
"title": "तब मोआबियों ने मिद्यानी पुरनियों से कहा, ",
"body": "मोआबियों और मिद्यानीयो लोगों के दो अलग-अलग समूह थे, लेकिन उस समय मिद्यानी लोग मोआब देश में रह रहे थे।"
},
{
"title": "वह दल हमारे चारों ओर के सब लोगों को चट कर जाएगा, जिस तरह बैल खेत की हरी घास को चट कर जाता है।",
"body": "इस्राएलियों ने जिस तरह से अपने दुश्मनों को मार गिराया, उससे कहा जाता है कि वे एक खेत में घास खा रहे बैल थे।"
},
{
"title": "उस समय सिप्पोर का पुत्र बालाक मोआब का राजा था;",
"body": "बालाक के बारे में और उसकी पृष्ठभूमि की जानकारी मुख्य कहानी मिलती है।"
}
]