hi_jdg_tn/21/04.txt

14 lines
1.4 KiB
Plaintext

[
{
"title": "तब इस्राएली पूछने लगे, “इस्राएल के सारे गोत्रों में से कौन है जो यहोवा के पास सभा में नहीं आया था?",
"body": "मिस्पा और इस्राएल के लोग सभा को दर्शा रहे है कि इसके पहले कि वह बिन्यामीन पर हमला करते।"
},
{
"title": "” उन्होंने तो भारी शपथ खाकर कहा था, “जो कोई मिस्पा को यहोवा के पास न आए वह निश्चय मार डाला जाएगा ",
"body": "लेखक यहाँ इस्राएल और की पुष्ठभुमि की जानकारी देता हुआ पाठको यह समझा रहा है कि बिन्यामीन ने मिस्पा पर हमला किया।"
},
{
"title": "वह निश्चय मार डाला जाएगा",
"body": "यह स्पष्ट रुप से कहा जा सकता है कि यहाँ “वह” किसी भी व्यक्ति को मिस्पा मे ना जाएगा “क्योकि वह व्यक्ति मारा जाएगा”।"
}
]