hi_ezk_tn/31/17.txt

42 lines
2.8 KiB
Plaintext

[
{
"title": "सामान्‍य जानकारी।",
"body": "देवदार के बारे में यहोवा का दृष्टांत जारी है।"
},
{
"title": "वे भी उसके संग अधोलोक में उतर गए।",
"body": "लेबनान के वे पेड़ भी मर गए और देवदार के साथ कब्र में चले गए।"
},
{
"title": "तलवार से मारे हुएँ।",
"body": " जिन्‍हे दुश्मनों ने तलवारों से मार दिया था \"या\" जो युद्ध में मारे गए थे।"
},
{
"title": " वे जो उसकी भुजा थे।",
"body": " लबानोन के ये पेड़ देवदार की शक्ति थे \"या\" इन पेड़ों ने देवदार को शक्‍तिशाली किया था।"
},
{
"title": "महिमा और बड़ाई के विषय में अदन के वृक्षों में से तू किस के समान है? ",
"body": "इनमें से कोन सा पेड़ महिमा और बड़ाई के विषय में अदन के वृक्षों के समान है? परमेश्वर ने फिरौन से यह सवाल पूछा कि वह उसे दिखाए कि दृष्टांत उसके और उसके देश पर लागू होता है। यह \"फिरौन\" या \"मिस्र\" से शुरू हो सकता है।"
},
{
"title": "की तू अधोलोक में उतारा जाएगा।",
"body": "क्योंकि मैं तुम्हें नीचे लाऊंगा।"
},
{
"title": "अदन के वृक्षों के साथ।",
"body": " अदन के अन्य पेड़ों की तरह।"
},
{
"title": "अधोलोक।",
"body": "जमीन में गहरी जगह पर।"
},
{
"title": "खतनारहित लोगों के बीच।",
"body": "जहाँ तुम खतनारहित लोगों के साथ होंगे।"
},
{
"title": "परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।",
"body": "यहोवा अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।"
}
]