hi_ezk_tn/15/01.txt

26 lines
2.1 KiB
Plaintext

[
{
"title": "सामान्‍य जानकारी।",
"body": "यहोवा इस खंड में यहेजकेल से बात कर रहा है।"
},
{
"title": "यहोवा का वचन पहुँचा।",
"body": "यहोवा का वचन बहुत ज़ोर से पहुँचा।"
},
{
"title": "सब वृक्षों में अंगूर की लता की क्या श्रेष्ठता है? अंगूर की शाखा जो जंगल के पेड़ों के बीच उत्‍पन्‍न होती है, उसमें क्या गुण है?",
"body": "“अंगूर की लता किसी जंगल में पेड़ों के बीच की शाखाओं के समान बेहतर नहीं है।"
},
{
"title": "क्या कोई वस्तु बनाने के लिये उसमें से लकड़ी ली जाती है?",
"body": "लोग कुछ बनाने के लिए अंगूर की लता से लकड़ी नहीं लेते।"
},
{
"title": "कोई बर्तन टाँगने के लिये उसमें से खूँटी बन सकती है?",
"body": " वे उस पर चीजों को लटकाने के लिए इससे एक खूंटी तक नहीं बनाते हैं।"
},
{
"title": "वह तो ईंधन बनाकर आग में झोंकी जाती है; उसके दोनों सिरे आग से जल जाते, और उसके बीच का भाग भस्म हो जाता है, क्या वह किसी भी काम की है?",
"body": " अगर आग उसके दोनों सिरों और बीच में भी जल गई है, तो यह निश्चित रूप से किसी भी चीज के लिए अच्छा नहीं है।"
}
]