hi_ezk_tn/13/15.txt

26 lines
1.6 KiB
Plaintext

[
{
"title": "मैं।",
"body": "यहोवा को दर्शाता है।"
},
{
"title": "मैं अपनी जलजलाहट पूर्ण रीति से भड़काऊँगा।",
"body": "जब मैं अपने गुस्से की जलजलाहट के कारण अंत कर दूंगा।"
},
{
"title": "उसके लेसनेवाले।",
"body": "जिन्‍होने दीवार को सफेद रंग किया। यहाँ \"एक दीवार\" शांति और सुरक्षा के लिए है जो झूठे भविष्‍यवक्‍ताओं ने लोगों को बताया कि यहोवा उन्हें देने का वादा कर रहा था।"
},
{
"title": "न तो दीवार रही, और न उसके लेसनेवाले रहे।",
"body": "दीवार अब वहाँ नहीं है, और न ही वे लोग हैं।"
},
{
"title": "उनकी शान्ति का दर्शन।",
"body": "शब्द \"उनकी\" यरूशलेम को दर्शाता है।"
},
{
"title": "प्रभु यहोवा की यह वाणी है।",
"body": "याहवे अपने बारे में ऐसे बोल रहा है जैसे वह कोई अन्‍य व्यक्ति हो। मैं, प्रभु यहोवा, यह घोषणा कर रहा हूं।"
}
]