hi_ezk_tn/05/09.txt

26 lines
2.0 KiB
Plaintext

[
{
"title": "सामान्य जानकारी।",
"body": "यहोवा ने इस्राएल और यरूशलेम के लोगों से बात करना जारी रखा।"
},
{
"title": "मैं तेरे बीच ऐसा करूँगा, जैसा न अब तक किया है, और न भविष्य में फिर करूँगा।",
"body": "अर्थात, मैंने ना तो ऐसा कभी किया है और न ही भविष्‍य में कभी करूंगा।"
},
{
"title": "तेरे सब घिनौने कामों के कारण।",
"body": "तेरे किए हुए हर उस घिनौने काम के कारण जो तुने किएँ है। परमेश्‍वर नाराज थे क्योंकि लोग मूर्तियों और झूठे देवताओं की पूजा कर रहे थे।"
},
{
"title": "तेरे बीच बच्चे अपने-अपने बाप का, और बाप अपने-अपने बच्चों का माँस खाएँगे",
"body": "यहेजकेल शायद बता रहा है कि वास्तव में क्या होगा जब लोगों के पास भोजन नहीं रहेगा।"
},
{
"title": "मैं तुम पर अपना न्‍याय प्रगट करुगा।",
"body": "मैं तुम्‍हारा न्याय करुँगा ”या“ मैं तुम्हें कठोर दंड दूंगा।"
},
{
"title": " मैं तुझको दण्ड दूँगा।",
"body": "और मैं तुम सबको बलपूर्वक अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए छोड़ दूंगा।"
}
]