hi_2ki_tn/03/01.txt

38 lines
2.6 KiB
Plaintext

[
{
"title": "यहूदा के राजा यहोशापात के राज्य के अठारहवें वर्ष में अहाब का पुत्र यहोराम सामरिया में राज्य करने लगा",
"body": "यारोम यह बताता है कि यहूदा के राजा ने कब तक शासन किया इसके अर्थ से यह स्पष्ट हो जाता है कि “आठारहवे वर्ष मे ही यहोशापात यहूदा का राजा था”।"
},
{
"title": "अठारहवें वर्ष में",
"body": "“18 वर्ष”।"
},
{
"title": "अहाब का पुत्र यहोराम ",
"body": "यह 1:17 में बताया गया यहोराम नहीं है। "
},
{
"title": "उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था",
"body": "उसने वो काम किए जिन्हे यहोवा दुष्टता के काम मानता है।"
},
{
"title": "तो भी उसने अपने माता-पिता के बराबर नहीं किया ",
"body": "यहाँ उसके पिता की राशी की तुमना की बुराई की गयी है। “लेकिन उसने अपने माता पिता के रूप मे इतनी बुराई नही की “।"
},
{
"title": "बाल के स्तम्भ को दूर किया",
"body": "इस स्तम्भ को बाल की पूजा में इसतेमाल किया जाता है और “उसे बाल की पूजा के लिए पवित्र स्तम्भ कहते है”।"
},
{
"title": "ऐसे पापों में जैसे उसने ",
"body": "यह एक मुहावरा हे कि वह पा करने जारी रखता है।"
},
{
"title": "नबात",
"body": "यह एक पुरुष का नाम है।"
},
{
"title": "वह लिपटा रहा और उनसे न फिरा",
"body": "किसी वीज से दूर होना इसका अर्थ है बंद करना कि “वह उन पापों को करना बंद कर देता है”।"
}
]