hi_2ki_tn/03/11.txt

22 lines
2.1 KiB
Plaintext

[
{
"title": "परन्तु यहोशापात ने कहा, “क्या यहाँ यहोवा का कोई नबी नहीं है*, जिसके द्वारा हम यहोवा से पूछें?",
"body": "यहोशापात यहाँ एक बयान के रूप मे एक नबी का पता लागाने के लिए यह स्वाल करता है कि “मुझे यकीन है कि वहाँ यहोवा के लिए एक नबी है। मुझे बताओ कि वह कहाँ है हम उसके द्वारा यहोवा से पर्मर्श कर सकते है”।"
},
{
"title": "शापात",
"body": "यह एक पुरुष का नाम है।"
},
{
"title": "जो एलिय्याह के हाथों को धुलाया करता था वह तो यहाँ है",
"body": "इसका अर्थ यह है कि वह एलिय्याह का सहायक है। इस वाकयांश मे एलिय्याह के हाथों पर पानी ड़ालना उसकी सेवा करना है।"
},
{
"title": "उसके पास यहोवा का वचन पहुँचा करता है",
"body": "इसका अर्थ यह है कि वह एक नबी है और यहोवा उसे बताता है कि उसे क्या कहना है “वह बोलता है जो यहोवा उसे कहता है”।"
},
{
"title": "उसके पास गए",
"body": "यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकतअ है कि वह एलिय्याह से मिलने गये और उस से सलाह मशवरा किया कि “एलीशा उसे देखने के लिए पूछता है”।"
}
]