[ { "title": "अहाब ", "body": "अहाब एक बहुत घिनौना राजा था जिसने इस्राएल के उत्‍तरी राज्य में 875 से 854 बि,सि तक राज किया।\n\nउसने इस्राएल के लोगों को झुठे देवताओं की पुजा करने के लिये कहा।\n\nअहाब और उसकी बीवी ने अपनी शक्तियों का गलत उपयोग करके बहुत सारे बेकसुर लोगों को मार ड़ाला।\n " }, { "title": "यहोशापात", "body": "यहोशापात नाम के दो नाम पुराने नियम में पाए गये है। \n\nएक नाम जो सबसे चर्चित रहा वो था राजा यहोशापात जो यहुदा पर राज करने वाला चोथा राजा बना। \n\nउसने यहुदा और इस्राएल के बीच शांति कायम कि और झुठे देवताओं की वेदीयों को तोड़ ड़ाला।\n\nदुसरा यहोशापात, राजा दाउद और सुलैमान का लेखक था। उसका काम सब तरह के पत्र लिखना ओर उन पर मोहर लगवाना होता था, और जितने भी इतिहास में काम हुए उन्‍हें लिख कर रखना होता था।" }, { "title": "यहूदा", "body": "यहुदा का गोत्र इस्राएल के सब गोत्रों में से सबसे बड़ा था। यहुदा का राज्‍य यहुदा और बिन्यामिन के गोत्रों से बना था। \n\nसुलैमान के मरने के बाद उसका राज्य दो भागों में बट गया, इस्राएल और यहुदा। यहुदा का राज्य दक्षिणी राज्य हुआ जो नमक के संमदर के पास था। \n\nयहुदा की राजधानी यरूश्‍लेम थी। \n\nयहुदा के आठ राजाओं ने यहोवा की हर बात मानी और लोगो को उसकी अराधना में रखा। बाकी राजा सब घिनौने थे और उन्‍होनें लोगो को झुठे देवताओं की पुजा में लगाया।" }, { "title": "रामोत", "body": "रामोत एक बहुत ही महत्वपुर्न शहर था जो गिलाद के पहाड़ो में यरदन नदी के पास था। यह रामोत गिलाद से भी जाना गया। \n\nरामोत इस्राएल के गाद गोत्र का था और उसे शरणार्थी के शहर से जाना जाता था। \n\nइस्राएल के राजा अहाब और यहुदा के राजा यहोशापात ने अराम के राजा के खिलाफ रामोत में लड़ाई लड़ी।\n\n" }, { "title": "गिलाद", "body": "गिलाद एक पहाड़ी राज्य था जो पूरब में यरदन नदी के पास में था, जहां इस्राएल के गाद, रूबेन और मनशेश्‍ के गोत्र रहते थे। \n\nयह राज्य पहाड़ी देश कहलाता था। \n\nगिलाद नाम पुराने नियम में कई लोगों का नाम हुआ। इन लोगों में से एक मनशेश का पोता हुआ ओर दुसरा जेपदा का पिता। \n" }, { "title": "वस्त्र", "body": "“वस्त्र“शब्‍द लोगों और वस्तुओं को द्रशाता है जो राजा या रानी से संबंधित होती थी।\n\nऐसी बहुत सारी वस्तुओं में राजा के कपड़े, महल, सिंहासन और ताज आता है।\n\nएक राजा और रानी एक आलीशान महल में रहते है। \n\nनये नियम में येशु के विशवाशीयों को चुने हुए वंश या “राजकिय पुरोहित“ कहा गया है। दुसरे शब्‍दों में पुरोहित जो परमेश्‍वर की अराधना करते हो। " }, { "title": " भेष ", "body": "भेष एक तरह के कपड़े को कहा गया है जिसकी लंबी बाहें हो ओर उसे दोनों पुरुष और औरत पहन सकती हो। \n\nये लंबाई में छोटे या बड़े होते।\nजामुनि भेष राजा पहनते थे जिससे वे राज परिवार के लगें।" } ]