[ { "title": "तू अपने पिता के परमेश्‍वर ", "body": "दाऊद खुद को कहता है “तुम्हारे पिता” कयोंकि यह एक बहुत ही औपचारिक मौका है जैसे कि “मेरा परमेश्‍वर”।" }, { "title": "खरे मन से", "body": "“पूरी तरह से”।" }, { "title": "प्रसन्‍न जीव", "body": "\"इच्छा से\"।" }, { "title": "मन को जाँचता और विचार में जो कुछ उत्‍पन्‍न होता है उसे समझता है", "body": "इन दोनों वाक्‍यों का एक ही अर्थ है कि यहोवा सभी व्‍यक्‍तियों के विचारों और इरादों को जानता है।" }, { "title": "यदि तू उसकी खोज में रहे, तो वह तुझको मिलेगा", "body": "“यदि तुम यहोवा की ओर ध्यान करोगे तो ऐसा होगा”।" }, { "title": "चौकस", "body": "“याद कर”।" }, { "title": "हियाव बाँधकर इस काम में लग जा", "body": "शब्द \"मजबूत\" यहाँ इच्छा की शक्ति और चरित्र की ताकत को दर्शाता है।" } ]