hi_luk_text_ulb/18/28.txt

1 line
715 B
Plaintext
Raw Normal View History

\v 28 पतरस ने कहा, “देख, हम तो घर-बार छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं।” \v 29 उसने उनसे कहा, “मैं तुम से सच कहता हूँ, कि ऐसा कोई नहीं जिस ने परमेश्‍वर के राज्य के लिये घर, या पत्‍नी, या भाइयों, या माता-पिता, या बाल-बच्चों को छोड़ दिया हो। \v 30 और इस समय कई गुणा अधिक न पाए; और परलोक में अनन्त जीवन।”