1 line
1.0 KiB
Plaintext
1 line
1.0 KiB
Plaintext
\v 6 जिस प्रकार अब्राहम ने तो “परमेश्वर पर विश्वास किया और यह उसके लिये धार्मिकता गिनी गई।” \v 7 तो यह जान लो, कि जो विश्वास करनेवाले हैं, वे ही अब्राहम की सन्तान हैं। \v 8 और पवित्रशास्त्र ने पहले ही से यह जानकर, कि परमेश्वर अन्यजातियों को विश्वास से धर्मी ठहराएगा, पहले ही से अब्राहम को यह सुसमाचार सुना दिया, कि “तुझ में सब जातियाँ आशीष पाएँगी।” \v 9 तो जो विश्वास करनेवाले हैं, वे विश्वासी अब्राहम के साथ आशीष पाते हैं। |