1 line
700 B
Plaintext
1 line
700 B
Plaintext
\v 24 जो कुछ तुम ने आरम्भ से सुना है वही तुम में बना रहे; जो तुम ने आरम्भ से सुना है, यदि वह तुम में बना रहे, तो तुम भी पुत्र में, और पिता में बने रहोगे। \p \v 25 और जिसकी उसने हम से प्रतिज्ञा की वह अनन्त जीवन है। \p \v 26 मैंने ये बातें तुम्हें उनके विषय में लिखी हैं, जो तुम्हें भरमाते हैं। |