hi_ulb/64-2JN.usfm

38 lines
4.4 KiB
Plaintext
Raw Normal View History

2016-11-14 20:34:44 +00:00
\id 2JN
\ide UTF-8
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\rem Copyright Information: Creative Commons Attribution-ShareAlike 4.0 License
\h 2 यूहन्ना
\toc1 2 यूहन्ना
\toc2 2 यूहन्ना
\toc3 2jn
\mt1 2 यूहन्ना
2016-11-14 20:34:44 +00:00
\s5
\c 1
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\s प्राचीनों की ओर से चुने हुओं को अभिवादन
\p
\v 1 मुझ प्राचीन की ओर से उस चुनी हुई महिला और उसके बच्चों के नाम जिनसे मैं सच्‍चा प्रेम रखता हूँ, और केवल मैं ही नहीं, वरन् वह सब भी प्रेम रखते हैं, जो सच्चाई को जानते हैं।
\v 2 वह सत्य जो हम में स्थिर रहता है*, और सर्वदा हमारे साथ अटल रहेगा;
\v 3 परमेश्‍वर पिता, और पिता के पुत्र यीशु मसीह की ओर से अनुग्रह, दया, और शान्ति हमारे साथ सत्य और प्रेम सहित रहेंगे।।
\s मसीह की आज्ञाओं में चलना
\p
2016-11-14 20:34:44 +00:00
\s5
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\v 4 मैं बहुत आनन्दित हुआ, कि मैंने तेरे कुछ बच्चों को उस आज्ञा के अनुसार, जो हमें पिता की ओर से मिली थी, सत्य पर चलते हुए पाया।
\v 5 अब हे महिला, मैं तुझे कोई नई आज्ञा नहीं, पर वही जो आरम्भ से हमारे पास है, लिखता हूँ; और तुझ से विनती करता हूँ, कि हम एक दूसरे से प्रेम रखें।
\v 6 और प्रेम यह है कि हम उसकी आज्ञाओं के अनुसार चलें: यह वही आज्ञा है, जो तुम ने आरम्भ से सुनी है और तुम्हें इस पर चलना भी चाहिए।
\s मसीह विरोधी के धोखे से सावधान
\p
2016-11-14 20:34:44 +00:00
\s5
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\v 7 क्योंकि बहुत से ऐसे भरमानेवाले जगत में निकल आए हैं, जो यह नहीं मानते, कि यीशु मसीह शरीर में होकर आया; भरमानेवाला और मसीह का विरोधी यही है।
\v 8 अपने विषय में चौकस रहो; कि जो परिश्रम हम सब ने किया है, उसको तुम न खोना, वरन् उसका पूरा प्रतिफल पाओ।
\p
2016-11-14 20:34:44 +00:00
\s5
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\v 9 जो कोई आगे बढ़ जाता है, और मसीह की शिक्षा में बना नहीं रहता, उसके पास परमेश्‍वर नहीं*। जो कोई उसकी शिक्षा में स्थिर रहता है, उसके पास पिता भी है, और पुत्र भी।
\v 10 यदि कोई तुम्हारे पास आए, और यही शिक्षा न दे, उसे न तो घर में आने दो, और न नमस्कार करो।
\v 11 क्योंकि जो कोई ऐसे जन को नमस्कार करता है, वह उसके बुरे कामों में सहभागी होता है।
\s अन्तिम अभिवादन
\p
2016-11-14 20:34:44 +00:00
\s5
2017-11-08 22:03:16 +00:00
\v 12 मुझे बहुत सी बातें तुम्हें लिखनी हैं, पर कागज और स्याही से लिखना नहीं चाहता; पर आशा है, कि मैं तुम्हारे पास आऊँ, और सम्मुख होकर बातचीत करूँ: जिससे हमारा आनन्द पूरा हो। (1 यूह. 1:4, 3 यूह. 1:13)
\v 13 तेरी चुनी हुई बहन के बच्चे तुझे नमस्कार करते हैं।