# ऐसी दशा में कोई भाई या बहिन बंधन में नहीं “ऐसी स्थिति में विश्वासी पति/पत्नी पर विवाह का बन्धन नहीं है” # हे स्त्री, तू क्या जानती है कि तू अपने पति का उद्धार करा लेगी? “तू नहीं जानती कि अपने अविश्वासी पति का उद्धार करा पाएगी या नहीं”? # हे पुरूष, तू क्या जानता है कि अपनी पत्नी का उद्धार करा पाएगा? “तू नहीं जानता कि अपनी अविश्वासी पत्नी का उद्धार करा पाएगा या नहीं”।