# आत्मा के भाव से पौलुस के मन में सदैव उनका विचार था। “मैं अपने विचारों में तुम्हारे मध्य था”। # ऐसे काम करनेवाले के विषय में यह आज्ञा दे चुका हूं “मैंने उसे दोषी पाया है” # इकट्ठे हो “सभा करें” # प्रभु यीशु की सामर्थ्य के साथ मसीह यीशु की आराधना में एकत्र होने के लिए यह एक मुहावरा है। # शैतान को सौंपा जाए उस मनुष्य को परमेश्वर के लोगों से अलग कर दिया जाए कि वह शैतान के राज्य में वास करे, कलीसिया के बाहर के संसार में। # शरीर के विनाश के लिए कि वह रोग ग्रस्त हो जाए, परमेश्वर से पाप का दण्ड पाए।