# क्रोधित, (क्रोध) क्रोधित होने का अर्थ यह है कि किसी बात या किसी से निराश होना, दुखी होना या खिजना। * जब लोग क्रोधित होते है बहुत बार यह पाप के कारण होता है लेकिन कई बार क्रोध धारमिक्‍ता को भी दर्शाता है।जैसे कि अन्‍याय या अत्‍याचार के प्रति क्रोध । * जैसे कि पाप को देखकर परमेश्‍वर का दुख मे क्रोधित होना।